Mausam Alert: राजस्थान में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी, मौसम विभाग ने 9 से 13 मई तक के लिए जारी किया अलर्ट

हाईलाइट :

  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में जारी किया अलर्ट
  • 9 से 13 मई तक आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश
  • राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ हुआ विकसित

मौसम के मिजाज में आए बदलाव के कारण राजस्थान के कई जिलों में 9 से 13 मई तक आंधी-तूफान, बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना बनी हुई है. इसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन पांच दिनों तक राज्य के सभी जिलों में यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आस-पास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ. इसके आलावा एक और नया पश्चिमी विक्षोभ भी विकसित हो गया है. जिसके चलते राज्य के सभी जिलों में 9 से 13 मई तक मौसम खराब बना रहेगा और आंधी-तूफान, बारिश तथा ओलावृष्टि होने की गतिविधियां देखने को मिलेगी.

मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा चेतावनी जारी करते हुए बताया गया कि इन सिस्टमों के कारण 11 से 13 मई तक राज्य के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिले ज्यादा प्रभावित होंगे. इन संभागों के जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना बनी हुई है.

9 से 13 मई तक इन जिलों के लिए चेतावनी–

9 मई को जयपुर, भरतपुर, कोटा और बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जना, बिजली कड़कने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है.

10 मई को बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तूफानी हवाएं चलने और कहीं-कहीं बादलों की गर्जना के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त करते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

11 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तीव्र मेघगर्जन, ओलावृष्टि होने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चलने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

12 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में बादलों की गर्जना के तेज गति से बारिश होने के साथ ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

13 मई को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन होने, आकाशीय बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है. साथ ही इसको लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

किसानों और आमजन से अपील-

  • मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए किसान खुले आसमान और खेत-खलिहानों में पड़ी अपनी उपज को सुरक्षित स्थान पर भंडारण कर लें, ताकि उपज को नुकसान नहीं पहुंचे.  
  • आंधी-तूफान के चलते खेतों में लगे सोलर सिस्टम को भी सुरखित जगह पर रख दें, ताकि इन्हें कोई नुकसान ना पहुंचे.
  • आंधी-तूफान और बारिश तथा आकाशीय बिजली कड़कने के दौरान कोई भी व्यक्ति पेड़ या कच्चे मकानों की शरण ना लें.
  • कृषि मंडियों में खुले आसमान में रखे धान-अनाज को सुरक्षित स्थान पर रख दें, ताकि अनाज बारिश से भीगे नहीं.
  • आंधी-तूफान आने पर करंट के हादसे से बचाव के लिए बिजली के खंभों व तारों के नजदीक न जाएं और उससे दुरी बनाए रखें.
  • तेज आंधी और बारिश के दौरान वाहन चालक अनावश्यक बाहर न निकले, यदि अत्यंत आवश्यक हो तो ही बहार निकले और पूरी सावधानी बरतें.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

अपने राज्य, जिले और गांव के मौसम से जुड़ी ऐसी ही खबरें आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment