Rajasthan Berojgari Bhatta 2021: अब 1 अप्रेल से राजस्थान के युवाओं को मिलेगा 4000 रुपए बरोजगारी भत्ता, ऐसे करें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

दोस्तों बरोजगारी भत्ता तो प्रत्येक राज्य सरकारें दे ही रही है. लेकिन मजे की बात तो यह है कि राजस्थान सरकार बरोजगार युवाओं को सभी राज्य सरकारों से अधिक बेरोजगारी भत्ता देती आ रही. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2021 के बजट घोषणा में बरोजगारी भत्ते में सीधे 1000 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है. अब 1 अप्रेल 2021 से राजस्थान के पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को मासिक बेरोजगारी भत्ता 4000 से 4500 रुपए मिलेगा, जबकि पूर्व में यह बरोजगारी भत्ता 3000 से 3500 रुपए प्रति माह दिया जाता था. तो यह एक राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी राहत और खुशखबरी देने वाली बात है कि अब उन्हें 1 अप्रेल 2021 से मासिक बेरोजगारी भत्ता 4000 से 4500 रुपए मिलेगा.

तो फिर देरी किस बात कि अगर आपने भी 12वीं पास कर रखी है या फिर ग्रेजुएशन कर रखी हैं और यदि आपकी आयु भी 21 से 35 वर्ष के बीच है, तो फटाक से कर लें बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन.

ऐसे करें अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन –

>> इसके लिए सबसे पहले आपको Department of Skill, Employment की अधिकारिक वेबसाइट-employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां जाने पर इस वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.

>> जिसके बाद मेन्यु बार पर क्लिक करना है. फिर ‘JOB SEEKERS’ के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो नीचे ‘Apply for Unemployment Allowance’ का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा.

>> इसके बाद आपको अपनी SSO आई-डी को लॉगइन करना होगा. जिसमें पासवर्ड और यूजरनेम डालने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करके ‘लॉग इन’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

>> अपनी SSO आई-डी लॉगइन होने के बाद अब आपको ‘Employment’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इस फॉर्म में आवेदक के बारे में पूछी गई सारी जानकारी भरने के बाद अपना पासपोर्ट फोटो अटैच करके नीचे आ रहे ‘Submit’ केऑप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके साथ ही आपका बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक सम्पन्न हो जाएगी.

बेरोजगारी भत्ते के लिए ये होंगे पात्र –
  • राजस्थान बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए वे युवक-युवतियां ही पात्र होंगे जो राज्य के मूल निवासी है.
  • अभ्यर्थी आवेदन की तिथि से पूर्व स्थानीय रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकृत होना आवश्यक है.  
  • भत्ता प्राप्त करने के दौरान अभ्यर्थी का रोजगार कार्यालय में पंजीयन निरंतर जारी रहना चाहिए.
  • अभ्यर्थी के परिवार की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.
  • इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होने पर ही बेरोजगारी भत्ते के लिए पात्र होगा.
  • केंद्र या राज्य की अन्य योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले युवक-युवतियां नहीं कर सकते हैं आवेदन.
  • अभ्यर्थी के पास राज्य के मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री का होना जरूरी है.  
  • एक परिवार में अधिकतम दो बेरोजगार ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत –

बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी के पास अपना आधार कार्ड. मूल निवास प्रमाण पत्र, पहचान पत्र (वोटर आईडी), यदि नि:शक्तजन है तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया नि:शक्तता का प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण के लिए सैकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण अंकतालिका या प्रमाण पत्र, स्नातक उत्तीर्ण की अंकतालिका, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में अपने नाम के खोले गए बैंक खाते की पासबुक प्रति, पारिवारिक वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत रहेगी.

अब अप्रेल 2021 से इस प्रकार मिलेगा भत्ता-

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत 1 अप्रेल 2021 से पुरुष अभ्यर्थियों को प्रति माह 4000 रुपए भत्ता मिलेगा, जबकि महिला एवं विशेष योग्यजन यानी नि:शक्तजन अभ्यर्थियों को 4 हजार 500 रुपए मासिक भत्ता दिया जाएगा.

राजस्थान सरकार द्वारा 2021 के बजट में बेरोजगारी भत्ते में की गई बढ़ोतरी की घोषणा

ऐसे देखें बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन स्टेटस-

>> बेरोजगारी बेरोजगारी भत्ता एप्लीकेशन स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. जहां होम पेज खुल जाने पर ‘JOB SEEKERS’ में ‘Unemployment Allowance’ का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करोगे तो ‘Check Status’ का ऑप्शन दिखाई देगा. जिस पर क्लिक करना है.

>> जिसके बाद नये खुले पेज में Job Seeker Registration No. भरने के बाद Date of Birth या फिर Mobile Number भरकर ‘Search’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है. इसके साथ ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस आ जाएगा.

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment