Maan Dhan Scheme 2021: किसान इस योजना के तहत पाएं हर महीने 3 हजार रुपए पेंशन, 18 से 40 वर्ष वाले करें आवेदन

केंद्र सरकार किसान उत्थान के लिए अथक प्रयास कर रही है. आपको बता दें कि मोदी सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के बारे जानकारी देने जा रहे है. कृपया आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें ताकि PM Kisan Maan Dhan Scheme के बारे संपूर्ण जानकारी हासिल हो जाए.

दोस्तों प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरूआत देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में की थी. केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरूआत इसलिए की है कि देश के हर किसान को 60 साल की उम्र के बाद उन्हें मासिक 3 हजार रुपए पेंशन मुहैया करवाई जाए, ताकि देश का प्रत्येक किसान वृद्धावस्था में अपना जीवन आसानी से बीता सकें और वह आर्थिक संकट का सामना ना करें. बता दें कि केंद्र सरकार का वित्त वर्ष 2021-22 तक इस योजना से 5 करोड़ लघु और सीमांत किसानों को जोड़ने का लक्ष्य है.

इस योजना का लाभ देश के लघु एवं सीमांत किसान ही ले सकते हैं. यानी कि जिन किसानों के पास केवल 2 हेक्टेयर ही कृषि योग्य जमीन है या फिर इससे कम जमीन है तो ऐसे किसान इस योजना के पात्र है. वहीं PM Kisan Maan Dhan Scheme का लाभ लेने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है. जो कम से 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है. अगर आप भी इस श्रेणी में आते हो तो यह किसान मानधन योजना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगी.

50 फीसदी राशि सरकार करेगी वहन–

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत आवेदक को 50 फीसदी ही अंशदान करना होगा, जबकि 50 फीसदी राशि केंद्र सरकार वहन करेगी. जैसे कि आप द्वारा एक महीने के 55 रुपए जमा करवाए गए है तो 55 रुपए की राशि सरकार जमा करवाएगी. यानी आपके हर महीने 110 रुपए जमा होंगे. इसी प्रकार अगर आपके द्वारा हर महीने 200 रुपए जमा करवाए जाते है तो केंद्र सरकार भी हर महीने 200 रुपए जमा करवाएगी. यानी आपके खाते में कुल 400 रुपए जमा होंगे.

हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपए-

बता दें कि यह पेंशन भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा प्रबंधित (मैनेज्ड) पेंशन निधि से किसानों को प्रदान की जाएगी. जो कि 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के बाद मिलेगी. इसके लिए अगर आपकी आयु 18 वर्ष है तो हर महीने 55 रुपए का अंशदान जमा करना होगा और अगर आपकी आयु 40 वर्ष है तो आपको 200 रुपए हर महीने जमा करवाने होंगे. यह अंशदान जब तक करना होगा, तब तक आपकी आयु 60 वर्ष पूर्ण न हो जाए. इसके बाद आपको हर महीने 3000 रुपए पेंशन के रूप में मिलते जाएंगे. वहीं अगर यह पेंशन पति को मिल रही है और पति की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उनकी पत्नी को 1500 रुपए हर माह मिलते रहेंगे, जब तक वह जीवित रहेगी.  

इन दस्तावेजों की रहेगी जरूरत–

Kisan Maan Dhan Scheme के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवेदक को पहचान पत्र, आधार कार्ड,  आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते की पासबुक, कृषि भूमी की खसरा-खतौनी आदि दस्तावेजों की फोटो प्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटो तथा मोबाइल नंबर जो कि आधार से लिंक होना जरूरी है.

पति-पत्नी दोनों करवा सकते है रजिस्ट्रेशन–

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पति-पत्नी दोनों रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. दोनों को अलग-अलग अंशदान जमा करवाना होगा. जब 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगे तब दोनों को 3-3 हजार रुपए पेंशन के रूप में मिलते जाएंगे, जब तक वे जीवित रहेंगे.

60 की उम्र से पहले भी ले सकते हो पैसा–

ऐसे किसान जिन्होंने इस योजना के तहत कुछ साल पैसा तो जमा करवा दिया, लेकिन किसी कारणवश बीच में बंद करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में पेंशन निधि में जमा करवाया गया अंशदान ब्याज सहित उन्हें वापस दे दिया जाएगा.

इन्हें नहीं मिलेगा लाभ–

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत सरकारी कर्मचारी-अधिकारी, आयकरदाता, राष्ट्रीय पेंशन योजना का लाभ लेने वाले, सरकारी नौकरी से सेवानिवृत अधिकारी/कर्मचारी, राज्य मंत्री, सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष, महापौर आदि लाभ नहीं ले सकते हैं.

मानधन योजना की विशेषताएं–

  • यदि 60 साल की उम्र से पहले ही किसान की मृत्यु हो जाती है और पति/पत्नी नहीं हो तो ऐसी स्थिति में कुल जमा पूंजी ब्याज सहित उनके नामिति का दे दी जाएगी.
  • सेवानिवृति की तिथि से पहले किसान का आकस्मिक निधन हो जाने पर पति/पत्नी मृत व्यक्ति की शेष आयु तक शेष अंशदान का भुगतान इस पेंशन निधि में यथावत जारी भी रख सकता है.
  • सेवानिवृति की तिथि के बाद किसान की मृत्यु हो जाने की दशा में यदि पति/पत्नी इस योजना को जारी नहीं रखना चाहते हैं तो किसान द्वारा जमा किया गया कुल अंशदान ब्याज समेत उनके आश्रित पति/पत्नी को वापस कर दिया जाएगा.

ऐसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन-

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत पेंशन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक किसान को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर मांगे गए सभी दस्तावेज देने होंगे. इसके लिए किसान को आवेदन के नाम पर किसी तरह की शुल्क नहीं देनी होगी.

घर बैठे इस प्रकार करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन-

>> सबसे पहले आवेदक को प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की अधिकारक वेबसाइट-https://maandhan.in/ पर जाना होगा.

>> इसके बाद ‘Click Here to apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

>> जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको ‘Self Enrollment’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आवेदक के मोबाइल नंबर डालने के बाद ‘PROCEED’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

>> बाद में आवेदक का नाम, ई-मेल आईडी और कैप्चा कोड भरने के बाद ‘GENERATE OTP’ के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों के OTP नंबर आएंगे वह खाली बॉक्स में भरने है.

>> जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको ‘Enrollment’ के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने पेंशन फॉर्म खुल कर सामने आएगा, जिसमें मांगी गई जानकारी भरने के बाद सब्मिट कर देना है.  

आयु अनुसार इस प्रकार जमा होगी राशि-

प्रवेश आयु (वर्ष) सदस्य का मासिक योगदान केंद्रीय सरकार का मासिक योगदान कुल मासिक योगदान
18 55.00 55.00 110.00
19 58.00 58.00 116.00
20 61.00 61.00 122.00
21 64.00 64.00 128.00
22 68.00 68.00 136.00
23 72.00 72.00 144.00
24 76.00 76.00 152.00
25 80.00 80.00 160.00
26 85.00 85.00 170.00
27 90.00 90.00 180.00
28 95.00 95.00 190.00
29 100.00 100.00 200.00
30 105.00 105.00 210.00
31 110.00 110.00 220.00
32 120.00 120.00 240.00
33 130.00 130.00 260.00
34 140.00 140.00 280.00
35 150.00 150.00 300.00
36 160.00 160.00 320.00
37 170.00 170.00 340.00
38 180.00 180.00 360.00
39 190.00 190.00 380.00
40 200.00 200.00 400.00

 प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की अधिकारिक वेबसाइट- https://maandhan.in/

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केंद्र और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment