Lpg Gas Cylinder Price Today: देखें ऑनलाइन लेटेस्ट रेट, एलपीजी गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतें

एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव होने से देश के हरएक परिवार पर आर्थिक रूप से इसका असर पड़ता है. दरअसल गैस सिलेंडर की कीमतों में हर माह की पहली तारीख को बदलाव होता है, मगर 2021 में बीते फरवरी माह में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी हुई है.

आपको बता दें कि गत माह फरवरी 2021 में 4 फरवरी को 14.2 किलोग्राम वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. फिर इसी फरवरी माह की 15 तारीख को 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की रेट में 50 रुपए और बढ़ा दिए गए. तीसरी बार फरवरी माह के अंतिम सप्ताह में 25 तारीख को गैस सिलेंडर की दरों में और 25 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली.

वहीं आज मार्च 2021 की पहली तारीख को फिर 14.2 किलोग्राम वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपए का इजाफा कर दिया गया है. यानी कि महज एक महीने में ही घरेलु गैस सिलेंडर की दरों में सवा सौ (125) रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है.

इस बढ़ोतरी का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है. गैस सिलेंडर की लगातार बढती कीमतों से सबसे ज्यादा परेशानी देश के उन परिवारों को हो रही है, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है.

देश के चार महानगरों में 25 फरवरी से 1 मार्च 2021 तक 14.2 किलोग्राम वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों पर एक नजर डालें तो देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की रेट 794 रुपए से बढ़कर 1 मार्च 2021 को 819 रुपए हो गई है.

इसी प्रकार कोलकाता में 820.50 रुपए से बढ़कर अब 845.50 रुपए पहुंच गई है, वहीं मुम्बई में 794 रुपए से बढ़कर 819 रुपए के आंकडें को छू गई है तो चेन्नई में LPG 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की रेट 810 रुपए से बढ़कर अब 835 रुपए हो गई है.

अब 19 किलोग्राम वाले कॉमर्सियल LPG गैस सिलेंडर की इन चार महानगरों में रेट की बात की जाए तो दिल्ली में 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की रेट में 95 रुपए की वृद्धी के साथ 1519 रुपए से बढ़कर अब 1 मार्च 2021 को 1614 रुपए हो गई है.

इसी प्रकार कोलकाता में 97.50 रुपए की बढ़ोतरी के साथ ही 19 किलोग्राम वाले कॉमर्सियल LPG गैस सिलेंडर की रेट 1584 रुपए से बढ़कर अब 1681.50 रुपए हो गई है तो मुम्बई में 95.50 रुपए की तेजी के साथ 1468 रुपए से बढ़कर 1 मार्च को 1563.50 रुपए कर दी गई है.

वहीं चेन्नई में 96 रुपए की बढ़ोतरी के साथ LPG 19Kg. गैस सिलेंडर की रेट 1634.50 रुपए से बढ़कर अब 1730.50 रुपए हो गई है. यानी कि 19 किलोग्राम वाले कॉमर्सियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 100 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

ऐसे चेक करें LPG घरेलु गैस सिलेंडर  (14.2 Kg.) की कीमत–

>> अगर आपको अपने राज्य, जिले, शहर या कस्बे में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलु गैस सिलेंडर की लेटेस्ट रेट के बारे में पता करना है तो इसके लिए यहां क्लिक करना होगा.

>> उसके बाद में नए खुले पेज में अपना राज्य (State), जिला (District) और गैस सिलेंडर वितरक यानी एजेंसी (Distributor) को सलेक्ट करने का बाद (खोजना) ‘SEARCH’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.   

19Kg. कॉमर्सियल LPG गैस सिलेंडर  की रेट चेक करें–

>> अगर आपको 19 किलोग्राम वाले कॉमर्सियल LPG गैस सिलेंडर की कीमत अपने राज्य, जिले, शहर या कस्बे में कितनी है? इसके बारे में पता करना है तो सबसे पहले आपको यहां करना होगा.

>> जिसके बाद नए खुले पेज में अपना राज्य (State), जिला (District) और गैस सिलेंडर वितरक यानी एजेंसी (Distributor) को सलेक्ट करने का बाद (खोजना) ‘SEARCH’ के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने लेटेस्ट रेट आ जाएगी.    

पिछले 8 वर्षों में कब-कब बदले घरेलु गैस सिलेंडर के दाम–

दिसम्बर 2013 से फरवरी 2021 तक की अवधि में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए बदलाव पर नजर डालना चाहते हो तो इंडियन ऑयल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

पिछले 14 वर्षों में इतनी बार बदले कॉमर्सियल LPG गैस सिलेंडर के दाम–

फरवरी 2008 से फरवरी 2021 तक 19 किलोग्राम वाले कॉमर्सियल LPG गैस सिलेंडर के दामों में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले. अगर आप भी इस अवधि के दौरान कॉमर्सियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में हुए बदलाव पर एक नजर डालना चाहते हो तो यहां क्लिक करें.

अपने राज्य, जिले, गांव से जुड़ी लेटेस्ट खबरें और ऐसी ही जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए. 

Tag: इंडेन गैस रेट | indane gas rate | indane gas price today | indane gas price | bharat gas price | bharat gas price today | आज गैस सिलेंडर के दाम | इंडियन गैस सिलेंडर कितने का है| इंडियन गैस सिलेंडर कितने का है 2021 | इंडियन गैस की कीमत Today | ऑनलाइन गैस सिलेंडर रेट | ऑनलाइन गैस सिलेंडर कीमत बताओ | एलपीजी गैस का दाम

Share to Your Friends Also

Leave a Comment