DSRVS Recruitment 2021: इस सरकारी विभाग में 12वीं पास के लिए निकली सैकड़ों पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2021

दोस्तों डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान (DSRVS) द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेब डिजाइनर, कंटेंट राइटर, कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मार्च 2021 रखी गई है. आपको बता दें कि संस्थान द्वारा पूर्व में इस भर्ती के लिए अपनी अधिकारिक पोर्टल एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था, जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 थी. लेकिन अब इसे बढा दिया गया है. बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया 14 जनवरी 2021 से शुरू हो चुकी है.

यह चाहिए शैक्षणिक योग्यता –

इन पदों पर आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सभी पदों के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है. साथ ही उनके पास किसी भी कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा का होना जरुरी है. जबकि वेब डिजाइनर और कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके आलावा वेब डिजाइनर के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान में स्नातक/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स या  MCA कोर्स का होना जरुरी है.

आवेदन के लिए आयु सीमा –

डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान द्वारा निकाली गई सभी पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी का जन्म जन्म 20 फरवरी 1986 के बाद हुआ हो और 20 फरवरी  2003 से पहले होना चाहिए.  

इस प्रकार है पदों की संख्या –

डिजिटल शिक्षा और रोज़गार विकास संस्थान द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर, वेब डिजाइनर, कंटेंट राइटर, कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 433 पदों पर भर्ती की जानी है.

बता दें कि डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कुल 168 पर भर्ती होनी है, जिसमें सामान्य (Jen.) वर्ग के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 41, अनुसूचित जाति (SC) के 19 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग से 8 पद भरे जाएंगे. इसी प्रकार वेब डिजाइनर पद के लिए कुल 15 पद है, जिसमें सामान्य (Jen.) वर्ग के 9, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 5 और अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के लिए 1 पद आरक्षित है. वहीं कंटेंट राइटर पद के लिए 165 पदों पर भर्ती हो रही है, जिसमें सामान्य (Jen.) वर्ग के 99, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 41 और अनुसूचित जाति (SC) के 18 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 7 पद है.

इसके अलावा कंप्यूटर नेटवर्किंग टेक्नीशियन के कुल 46 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें सामान्य (Jen.) वर्ग के 27, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 11 और अनुसूचित जाति (SC) के 6 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के 2 पद आरक्षित है. इसी प्रकार ऑफिस असिस्टेंट के कुल 39 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें सामान्य (Jen.) वर्ग के 21, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के 13 और अनुसूचित जाति (SC) के 2 और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के 3 पदों पर भर्ती की जाएगी.

आवेदन फीस –

DSRVS द्वारा निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है – सामान्य (Jen.) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आवेदन शुल्क 550 रुपए रखी गई है. इस प्रकार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क भरनी होगी.

यह मिलेगा मासिक वेतन –

इन पदों पर अभ्यर्थी का चयन होने पर उन्हें मासिक वेतन 11 हजार 500 से 19 हजार 200 रुपए तक दिया जाएगा.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन -

इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने लिए यहां क्लिक करके अपना फॉर्म भर सकते है.

इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी पाना चाहते हो तो संबंधित संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट- https://www.dsrvsindia.ac.in/ पर विजिट करें.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment