विद्युत विभाग भर्ती 2021: राजस्थान के बिजली विभाग में AEN, JEN समेत निकली हजारों पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अब विद्युत विभाग में नौकरी पाने का बड़ा अवसर है. आपको बता दें कि राजस्थान राज्य विद्युत निगम लिमिटेड ने अपने पांचों विद्युत कंपनियों में कुल 2370 अलग-अलग पदों पर भर्ती निकली गई है. बता दें कि राजस्थान सरकार के विद्युत विभाग ने इस भर्ती के लिए दो अलग-अलग नोटिफिकेशन जारी किए हैं. जिसमें एक नोटिफिकेशन 1295 पदों के लिए जारी हुआ है और दूसरा नोटिफिकेशन 1075 पदों के लिए जारी किया गया है.

यह भर्ती राजस्थान विद्युत विभाग की 5 कंपनियों में की जानी है. जिसमें राजस्थान राज्य विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड (RVPN), राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) शामिल है.

1075 पदों पर इस प्रकार होगी भर्ती –

  • राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPN) में AEN–8, JEN–42, Accounts Officer–7  और Personnel Officer-3  पद
  • राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) में AEN–20, JEN–612, Junior Chemist–27, Accounts Officer–3  और Personnel Officer-3  पद
  • जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) में AEN–10,  JEN–120, Informatics Assistant–30  और Accounts Officer–1 पद
  • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) में AEN–1,  JEN– 45 और Informatics Assistant –11 पद
  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JdVVNL) में JEN–127 और Informatics Assistant –5 पद

बता दें कि इन पांचों विद्युत कंपनियों में 1075 पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू हो चुकी है. जिसकी अंतिम तिथि 16 मार्च 2021 रखी गई है. इस भर्ती में एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्लूडी (पीएच), टीएसपी आदि आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों और पूर्व सैनिकों, महिला अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है.

>> 1075 पदों पर भर्ती कीअधिक जानकारी लिए विद्युत विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.  

1075

 

इसी प्रकार राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPN), राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL), जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JdVVNL) समेत इन पांचों कंपनियों में 1295 पदों पर इस प्रकार भर्ती की जाएगी-

Name of Post RVPN RVUNL JVVNL AVVNL JdVVNL Total
Asstt. Personnel Officer 0 4 5 2 0 11
Junior LegalOfficer 2 0 7 1 3 13
Junior Accountant 30 48 91 89 55 313
Stenographer 27 5 3 2 1 38
Junior Assistant/ Commercial Assistant-II 129 32 265 314 180 920
Grand Total 188 89 371 408 239 1295

बता दें कि इन पांचों विद्युत कंपनियों में 1295 पदों पर ऑनलाइन आवेदन 2 मार्च 2021 से किए जा सकेंगे. जिसकी अंतिम तिथि 12 मार्च 2021 रखी गई है. इस भर्ती में एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्लूडी (पीएच), टीएसपी आदि आरक्षित वर्गों के अभ्यर्थियों और पूर्व सैनिकों, महिला अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है.

1295 पदों पर भर्ती की अधिक जानकारी लिए विद्युत विभाग का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

02

 

ऑनलाइन आवेदन एवं अन्य जानकारी के लिए नीचे दी गई विद्युत विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं –

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment