RBSE Time Table 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने वर्ष 2021 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का जारी किया टाइम टेबल

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने 2021 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. आपको बता दें कि कक्षा 10th की परीक्षाएं 6 मई 2021 से शुरू होगी, जो 27 मई 2021 तक चलेगी. इसी प्रकार कक्षा 12th की परीक्षाएं की परीक्षाएं 6 मई 2021 से 29 मई 2021 तक आयोजित होगी. बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की सभी परीक्षाओं का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होगा.

10वीं बोर्ड का टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा (rbse time table 2021 class 10) –

वार दिनांक विषय/कोड
गुरुवार 6 मई 2021 अंग्रेजी (02)
शुक्रवार 7 मई 2021 अंतराल
शनिवार 8 मई 2021 अंतराल
रविवार 9 मई 2021 रविवार अवकाश
सोमवार 10 मई 2021 अंतराल
मंगलवार 11 मई 2021 हिंदी (01)
बुधवार 12 मई 2021 अंतराल
गुरुवार 13 मई 2021 अंतराल
शुक्रवार 14 मई 2021 परशुराम जयंती/ईदुलफितर अवकाश
शनिवार 15 मई 2021 गणित (09)
रविवार 16 मई 2021 रविवार अवकाश
सोमवार 17 मई 2021 अंतराल
मंगलवार 18 मई 2021 अंतराल
बुधवार 19 मई 2021 विज्ञान (07)
गुरुवार 20 मई 2021 अंतराल
शुक्रवार 21 मई 2021 अंतराल
शनिवार 22 मई 2021 सामाजिक विज्ञान (08)
रविवार 23 मई 2021 रविवार अवकाश
सोमवार 24 मई 2021 अंतराल
मंगलवार 25 मई 2021 तृतीय भाषा- संस्कृत (71), उर्दू (72), गुजराती (73), सिन्धी (74), पंजाबी (75), संस्कृतम (प्रथम प्रश्न पत्र (95/1)
बुधवार 26 मई 2021 अंतराल
गुरुवार 27 मई 2021 ऑटोमोटिव (101), सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102), सूचना प्रौद्योगिकी (IT) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (ITes) (104), फुटकर बिकी (105), ट्यूरिज्म एण्ड होस्पिटलिटी (106), निजी सुरक्षा (107), परिधान निर्माण, वस्त्र और गृहसज्जा (108),  इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड हार्डवेयर (109), कृषि (110), प्लम्बर (111), टेलीकॉम (112), संस्कृतम (द्वितीय प्रश्न पत्र (95/2)

12वीं बोर्ड का टाइम टेबल इस प्रकार रहेगा (rbse time table 2021 class 12)

वार दिनांक विषय/कोड
गुरुवार 6 मई 2021 पर्यावरण विज्ञान (61), दर्शनशास्त्र (85)
शुक्रवार 7 मई 2021 अंग्रेजी अनिवार्य (02)
शनिवार 8 मई 2021 हिंदी अनिवार्य (01)
रविवार 9 मई 2021 रविवार अवकाश
सोमवार 10 मई 2021 इतिहास (13), व्यवसाय अध्ययन (31), कृषि रसायन विज्ञान (38), रसायन विज्ञान (41)
मंगलवार 11 मई 2021 मनोविज्ञान (19)
बुधवार 12 मई 2021 सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग (03)
गुरुवार 13 मई 2021 भूगोल (14), लेखाशास्त्र (30), भोतिक विज्ञान (40)
शुक्रवार 14 मई 2021 परशुराम जयंती/ईदुलफितर अवकाश
शनिवार 15 मई 2021 ऑटोमोबाइल (101), सौंदर्य एवं स्वास्थ्य (102), स्वास्थ्य देखभाल (103), सूचना प्रौद्योगिकी (IT) व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं (ITes) (104), फुटकर बिकी (105), ट्रेवल एण्ड ट्यूरिज्म (106), निजी सुरक्षा (107), परिधान निर्मित वस्त्र और गृहसज्जा (108), इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रोनिक्स (109), सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली (कृषि) (110), ऋग्वेद (44),  शुक्ल यजुर्वेद (45), कृष्ण यजुर्वेद (46), सामवेद (47), अथर्ववेद (48), न्याय दर्शन (49), वेदांत दर्शन (50), मीमांसा दर्शन (51), जैन दर्शन (52), निम्बार्क दर्शन (53), वल्लभ दर्शन (54), सामान्य दर्शन (55), रामानन्द दर्शन (57), व्याकरण शास्त्र (86), साहित्य शास्त्र (87), पुराण इतिहास (88), धर्मशास्त्र (89), ज्योतिष शास्त्र (90), सामुद्रिक शास्त्र (91), वास्तु विज्ञान (92), पौरोहित्य शास्त्र (93)
रविवार 16 मई 2021 रविवार अवकाश
सोमवार 17 मई 2021 गणित (15)
मंगलवार 18 मई 2021 अर्थ शास्त्र (10), शीग्र लिपि- हिंदी (21), अंग्रेजी (33), कृषि जीव विज्ञान (39), जीव विज्ञान (42)
बुधवार 19 मई 2021 शारीरिक शिक्षा (60)
गुरुवार 20 मई 2021 राजनीति विज्ञान (11), भूविज्ञान (43), कृषि विज्ञान (84)
शुक्रवार 21 मई 2021 हिंदी साहित्य (21), उर्दू साहित्य (22), सिन्धी साहित्य (23), गुजराती साहित्य (24), पंजाबी साहित्य (25), राजस्थानी साहित्य (26), फारसी (27), प्राकृत भाषा (28), टंकण लिपि (अंग्रेजी) (35) (टंकण लिपि का प्रश्न पत्र सुबह 9 बजे शुरू होगा)
शनिवार 22 मई 2021 कंठ सगीत (16), नृत्य कथक (59), वाध्य संगीत – [(तबला-63), (पखावज-64), (सितार-65), (सरोद-66), (वाईलिन-67), (दिलरुबा-68), (बांसुरी-69), (गिटार-70)], सामान्य विज्ञान (56)   
रविवार 23 मई 2021 रविवार अवकाश
सोमवार 24 मई 2021 चित्रकला (17)
मंगलवार 25 मई 2021 समाज शास्त्र (29)
बुधवार 26 मई 2021 संस्कृत साहित्य (12), संस्कृत वाड्मय: (94)
गुरुवार 27 मई 2021 अंग्रजी साहित्य (20), टंकण लिपि (हिंदी) (34)
(टंकण लिपि का पश्न पत्र सुबह 9 बजे शुरू होगा)
शुक्रवार 28 मई 2021 गृहविज्ञान (18)
शनिवार 29 मई 2021 लोक प्रशासन (06)

>> अगर छात्र 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment