Government Jobs 2021 : बिजली विभाग में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, HPSEBL ने इतने पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बहुत ही शानदार मौका है. तो दोस्तों अगर आपने भी 10वीं बोर्ड परीक्षा पास कर रखी है, तो जल्दी करें देरी किस बात की. बिजली विभाग में निकली है ड्राइवर यानी वाहन चालक के पदों पर भर्ती. जिसके लिए 19 अप्रेल 2021 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HIMACHAL PRADESH STATE ELECTRICITY BOARD LIMITED) द्वारा वाहन चालक के पदों पर भर्ती निकाली गई है. एचपीएसईबीएल (HPSEBL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए 10वीं पास युवा 19 अप्रेल 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 मई 2021 निर्धारित की गई है.

वर्गवार पदों का विवरण-

  • कुल पद : 50
  • सामान्य (Gen.) : 24
  • अनुसूचित जाति (SC) : 11
  • अनुसूचित जनजाति (ST) : 02
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) : 09
  • ईडब्ल्यूएस (EWS) : 04

यह होनी चाहिए पात्रता –

इस पद के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं पास होनी चाहिए. इसके अलावा आपके पास लाइट/हैवी वाहन का Valid ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरुरी है. साथ ही वाहन चलाने का दो साल का अनुभव भी होना आवश्यक.

वहीं इस पद के लिए आयु सीमा की बात की जाए तो आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हों और अधिकतम उम्र 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी.

इसके आलावा आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को भारतीय नागरिकता के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र भी पेश करना होगा.

आवेदन शुल्क

इस चालक पद की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य (Gen.) वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपए शुल्क देनी होगी, जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और ईडब्ल्यूएस (EWS) की श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों को केवल 100 रुपए ही शुल्क अदा करनी होगी.

यह मिलेगा वेतन-

इस पद पर अगर आपका चयन हो जाता है तो आपको मासिक वेतन 6400 से 20202+3450 ग्रेड-पे मिलेगा.

एचपीएसईबीएल का ऑफिसियल नोटिफिकेशन

portal_whatsnew_AdvertisementDate-for-submission-of-online-recruitment-applications-ors-through-ora-website-7.4.21-1

 

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment