UP Police Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस ने निकाली एसआई और एएसआई के पदों पर बम्पर भर्ती, इस तिथि से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

UP Police SI, ASI Recruitment 2021: पुलिस में नौकरी करने का सपना अगर दोस्तों आप भी देख रहे हो तो यह सपना अब हकीकत में बदलने वाला है. क्योंकि यूपी पुलिस ने कई पदों पर बम्पर भर्ती निकाली है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर कुल 1329 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

इन पदों पर आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 1 मई 2021 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2021 रखी गई है. इसके आलावा आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित की गई है.

इस पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1277 पद उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के अधीन भरे जाएंगे, जबकि 52 पद सतकर्ता अधिष्ठान उत्तर प्रदेश, लखनऊ पुलिस के अधीन होंगे.  

वर्गवार इस प्रकार है पदों की संख्या

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय)

वर्ग उ.प्र.अधीन पद उ.प्र. लखनऊ अधीन पद
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग 121 15
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 29 03
अन्य पिछड़ा वर्ग 79 08
अनुसूचित जाति 61 06
अनुसूचित जनजाति 05 00
कुल 295 32

पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)

वर्ग उ.प्र.अधीन पद उ.प्र. लखनऊ अधीन पद
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग 251 09
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 62 02
अन्य पिछड़ा वर्ग 168 05
अनुसूचित जाति 131 04
अनुसूचित जनजाति 12 00
कुल 624 20

सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)

वर्ग उ.प्र.अधीन पद
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग 145
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 35
अन्य पिछड़ा वर्ग 96
अनुसूचित जाति 75
अनुसूचित जनजाति 07
कुल 358

यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता –

पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर अगर आप भी आवेदन करना चाहते हो तो सबसे पहले आपके पास भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि हो या फिर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष योग्यता होनी जरूरी है. इसके आलावा कंप्यूटर में ओ-लेवल परीक्षा उत्तीर्ण का सर्टिफिकेट हों या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त इसके समकक्ष योग्यता का होना जरूरी है. वहीं इच्छुक अभ्यर्थी को हिंदी और अंग्रेजी में टाइपिंग का ज्ञान होना भी आवश्यक है.

इस आयु वाले युवा कर सकते है आवेदन –

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर निकली गई भर्ती के लिए आयु सीमा भी तय की गई है. जिसके लिए अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 21 वर्ष पूर्ण होनी जरूरी है, वहीं 28 वर्ष से अधिक न हो.

बता दें कि अभ्यर्थी ने 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो और 28 वर्ष से अधिक की आयु पूर्ण न की हो. अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 1 जुलाई 1993 से पूर्व एवं 1 जुलाई 2000 के बाद न हुआ हो. वहीं आपको बता दें की इस पुलिस भर्ती में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों एवं उत्तर प्रदेश राज्य कर्मियों को पांच साल की आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसी तरह भूतपूर्व सैनिकों को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

ऐसे होगा आपका चयन –

यूपी पुलिस भर्ती 2021 के तहत इच्छुक अभ्यर्थी को सबसे पहले लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. उसके पश्चात टाइपिंग टेस्ट और शारीरिक योग्यताओं को पूरा करना होगा. इन सभी में अगर आप सफल हो जाते हो तो आपका चयन निश्चिततौर से हो जाएगा.

400 नंबर की होगी लिखित परीक्षा –

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी. जिसमें 100-100 अंकों के चार प्रश्न पत्र होंगे.

100 अंकों का सामान्य हिंदी और कंप्यूटर ज्ञान का प्रश्न पत्र होगा. वहीं 100 अंकों के सामान्य जानकारी और सामयिक विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे. इसी प्रकार संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता के प्रश्न 100 अंकों के होंगे, वहीं मानसिक अभिरुचि, बुधिलब्धि और तार्किक प्रश्नों के 100 अंक होंगे. लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न पत्र में कम से कम 35-35 फीसदी अंक अर्जित करने जरुरी होंगे. वहीं कुल 400 में से 40 फीसदी अंक हासिल करने वाला अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण माना जाएगा.

यह होनी चाहिए शारीरिक योग्यता –

इसके आलावा इस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता की बात करें तो सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) वर्गों के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई (Height) 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई (Height) 156 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है.

इसी प्रकार सभी अभ्यर्थियों के सीने का माप होगा. जिसमें सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) वर्गों के पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाए 77 सेंटीमीटर होना चाहिए और फुलाने पर सीने का माप 82 सेंटीमीटर होना जरूरी है. वहीं अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाए 75 सेंटीमीटर होना चाहिए और फुलाने पर सीने का माप 80 सेंटीमीटर होना जरूरी है. बता दें कि सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए सीने का फुलाव 5 सेंटीमीटर होना जरूरी है.

अब महिला अभ्यर्थियों की शारीरिक योग्यता की बात करें तो सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) वर्गों की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई (Height) 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जबकि अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊंचाई (Height) 145 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है. वहीं सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थियों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए.

इतना मिलेगा प्रति माह वेतन

  • पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) –35 हजार 400 रुपए से 1 लाख 12 हजार 400 रुपये तक (लेवल-6 )
  • पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) – 29 हजार 200 रुपए से 92 हजार 300 रुपए (लेवल-5)
  • सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) – 29 हजार 200 रुपए से 92 हजार 300 रुपए तक ( लेवल-5)

UP Police Vacancy Official Notification-2021

new_rec_asi_siconf

 

यूपी पुलिस भर्ती के महत्वपूर्ण लिंक –

  • इच्छुक अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
  • यूपी पुलिस भर्ती 2021 का आधिकारिक नोटिफिकेशन यहां से डाउनलोड करें.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment