UP Police Radio Operator Admit Card 2024 Download: यहां से डाउनलोड करें यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर का एडमिट कार्ड

UP Police Radio Operator Admit Card Download: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board) द्वारा प्रधान परिचालक (Head Operator), सहायक परिचालक (Assistant Operator) और कर्मशाला कर्मचारी (Workshop Staff) का एडमिट कार्ड 27 जनवरी को जारी कर दिया गया है. फिलहाल केवल 29 जनवरी को होने वाले एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी किए गए है. अन्य तारीखों को होने वाले परीक्षा के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 2 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. UPPRPB द्वारा रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र (Radio Operator Admit Card 2024) विभाग की अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- uppbpb.gov.in पर अपलोड किए गए है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

UP Police Radio Operator Admit Card 2024 Direct Link

UPPRPB ने रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक (Assistant Operator), प्रधान परिचालक (Head Operator) और कर्मशाला कर्मचारी (Workshop Staff) पदों हेतु भर्ती परीक्षा के शहर की सूचना (Exam City) की जानकारी 22 जनवरी को ही जारी कर दी थी. वहीं अब परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 2 दिन पहले जारी कर किया जा रहा है. अभ्यर्थी Radio Operator की एग्जाम सिटी चेक करने लिए नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का प्रयोग कर सकते है.

UP Police Radio Operator Exam City 2024 Direct Link

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) द्वारा कर्मशाला कर्मचारी (Workshop Staff) का एग्जाम 29 और 30 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. प्रधान परिचालक (Head Operator) का एग्जाम 30 और 31 जनवरी को करवाया जाएगा. वहीं सहायक परिचालक (Assistant Operator) की परीक्षा का आयोजन 1 से 8 फरवरी तक किया जाएगा. 29 जनवरी से 8 फरवरी तक बोर्ड द्वारा प्रत्येक दिन दो परियों में परीक्षा करवाई जाएगी. पहली पारी का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक रहेगा. जबकि दूसरी पारी का समय दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होगा.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने वर्ष 2022 में रेडियो संवर्ग के अंतर्गत हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ के पदों पर भर्ती निकाल 27 जनवरी से 15 मार्च 2022 तक इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे. भर्ती विज्ञप्ति कुल 2430 पदों हेतु जारी की गई थी. जिसमें 1374 पद असिस्टेंट ऑपरेटर हेतु, 936 पद हेड ऑपरेटर के लिए और 120 पद वर्कशॉप स्टाफ हेतु थे.

UP Radio Operator Vacancy Details
Post Name Number of Posts
Assistant Operator 1374
Head Operator 936
Workshop Staff 120
Total 2430

UP Police Radio Operator Admit Card Kaise Download Kare

  1. Radio Operator Admit Card Download करने के लिए सर्वप्रथम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर मेन्यु बार में Notices ऑप्शन का चयन करें.
  3. उसके बाद अगले पेज में ‘उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड’ विकल्प को चुनें.
  4. फिर नेक्स्ट पेज में Important Links सेक्शन में Admit Card पर क्लिक करें.
  5. अब Registration Number, Date of Birth और Captcha Code भरकर Login करें.
  6. लॉग इन करते ही स्क्रीन पर UP Police Radio Operator Admit Card ओपन हो जाएगा.
  7. एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए Print का बटन दबाएं.

UP Police Radio Operator Registration Number Check Kaise Kare

उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो ऑपरेटर का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पता होने अनिवार्य हैं. बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकता है. यदि अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो ऐसे में निम्न प्रक्रिया से अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते हैं.

  1. UP Police Radio Operator के Registration Number प्राप्त करने हेतु UPPRPB की ऑफिसियल वेबसाइट- uppbpb.gov.in पर विजिट करें.
  2. वेबसाइट के होम पेज पर मेन्यु बार में Notices पर क्लिक करें.
  3. नोटिस के पेज में ‘उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग भर्ती परीक्षा हेतु एडमिट कार्ड’ विकल्प का चयन करें.
  4. उसके बाद अगले पेज में Important Links के सेक्शन में दिखाई दे रहे ‘Forget Registration Number’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  5. अब Registered Post में Assistant Operator, Head Operator या Workshop Staff का चयन करें.
  6. रजिस्टर्ड पोस्ट का चयन करने के बाद Date of Birth और Mobile Number भरें और Get Registration No बटन दबाएं.
  7. उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो ऑपरेटर के रजिस्ट्रेशन नंबर स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे.
  8. अभ्यर्थी प्रदर्शित रजिस्ट्रेशन नंबर का प्रयोग कर अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है.

UP Radio Operator Exam Pattern

उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में हेड ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और वर्कशॉप स्टाफ की भर्ती परीक्षा में कुल 400 अंको के सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से 2 घंटे 30 मिनट की अवधि में करवाई जाएगी. परीक्षा में सवालों की संख्या की पुष्टि फिलहाल नहीं की हैं. UPPRPB द्वारा परीक्षा अलग-अलग दिन कई पारियों में आयोजित की जाएगी. इसीलिए बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों के अंको का नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा. परीक्षा में सामान्य हिंदी, विज्ञान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता और मानसिक अभिरुचि/बुद्धिलब्धि/तार्किक परिक्षण के सवाल होंगे. प्रत्येक विषय के सवाल 100 अंको के होंगे.

  • Exam Mode : Online
  • Exam Type : MCQ Type
  • Total Marks : 400
  • Total Subjects : 4
    • General Hindi : 100 Marks
    • Science/General Knowledge : 100 Marks
    • Numerical & Mental Ability : 100 Marks
    • Mental Aptitude/Mental Ability/Logical Test : 100 Marks
  • Exam Duration : 2 Hours 30 Minutes
  • Marks Normalization : Applicable

UP Police Radio Operator Exam Guidelines

  • परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी एडमिट कार्ड की एक प्रति अवश्य अपने साथ लेकर जाएं. बिना प्रवेश पत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  • अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के अलावा अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, एक फोटो आईडी कार्ड (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी आदि) जरुर रखें.
  • अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित रिपोर्टिंग टाइम पर परीक्षा केंद्र पहुंचे. एडमिट कार्ड में अंकित गेट क्लोजिंग टाइम के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
  • परीक्षार्थी एग्जाम सेंटर पर साधारण ड्रेस कोड में जाएं. पुरुष अभ्यर्थी टी-शर्ट, लोअर और चप्पल पहन कर जाएं और महिला अभ्यर्थी सिंपल सलवार शूट या टी-शर्ट और लोअर पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर जाएं. जीन्स, फुल स्लीव्ज शर्ट और जूते पहनने के अनुमति नहीं होगी.
  • परीक्षार्थी किसी भी तरीके के जेवर पहनने से बचे. अगर परीक्षार्थी जेवर पहनकर परीक्षा देने जाता हैं तो ऐसे में उसको जेवर केंद्र के बाहर ही उतारने होंगे.
  • परीक्षार्थी अपने साथ एक बोतल रख सकते हैं. हालांकि बोतल पारदर्शी (Transparent) होनी अनिवार्य है.

UP Police Radio Operator Admit Card 2024 Kab Aayega

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा रेडियो ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की परीक्षा 29 जनवरी से 8 फरवरी करवाई जाएगी. परीक्षा के शहर की सूचना जारी कर दी. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते है. एग्जाम सिटी स्लिप में अंकित एग्जाम डेट से 2 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड को अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड कर सकते है.

UP Police Radio Operator Exam Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 27 January 2022
Online Application Last Date 15 March 2022
Exam City Release Date 22 January 2024
Admit Card Release Date 2 Days Before Exam
Exam Date 29 January To 8 February 2024

UP Police Radio Operator Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Assistant Operator
Head Operator
Workshop Staff
Exam Day Notice PDF Download
Exam City & Admit Card Notice PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Forgot Registration Number Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UP Police Radio Operator Admit Card

Q. When Will Be UP Police Radio Operator Admit Card Released?

Ans. UP Police Radio Operator Admit Card Will Be Released From 27th January 2024

Q. How To Download UP Police Radio Operator Admit Card 2024?

Ans. Download UP Police Radio Operator From uppbpb.gov.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment