SSC GD Application Status 2024 Check Direct Link For CR, MPR, NR And Other Region: यहां से एसएससी जीडी का एप्लीकेशन स्टेटस देखें

SSC GD Constable Application Status 2024: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission- SSC) द्वारा आयोजित की जा रही एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के एप्लीकेशन स्टेटस (SSC GD Application Status) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 का एप्लीकेशन स्टेटस (SSC GD Constable Application Status) आज 30 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों का एप्लीकेशन स्टेटस अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर रीजन वाइज अपलोड किया गया है. उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन स्टेटस (SSC GD 2024 Application Status) नीचे दिए गए रीजन वाइज डायरेक्ट लिंक की मदद से चेक (SSC GD Application Status Check) कर सकते है.

SSC GD Application Status 2024 Direct Link
Region Name Link
Eastern Region Click Here
Karnataka Kerala Region Click Here
Southern Region Click Here
North Eastern Region Click Here
Western Region Click Here
Madhya Pradesh Region Click Here
Central Region Click Here
North Western Region Click Here
Northern Region Click Here
Telegram Channel Join Now
  • Eastern Region States Name: West Bengal, Odisha, Sikkim and Andaman Nicobar Island.
  • Karnataka Kerala Region States Name: Karnataka and Kerala
  • Southern Region States Name: Andhra Pradesh, Puducherry and Tamil Nadu.
  • North Eastern Region States Name: Assam, Arunachal Pradesh, Meghalaya, Manipur, Tripura, Mizoram and Nagaland.
  • Western Region States Name: Maharashtra, Gujarat and Goa.
  • Madhya Pradesh Region States Name: Madhya Pradesh and Chhattisgarh.
  • Central Region States Name: Uttar Pradesh and Bihar.
  • North Western Region States Name: J&K, Haryana, Punjab and Himachal Pradesh.
  • Northern Region States Name: Delhi, Rajasthan and Uttarakhand.

एसएससी जीडी के एप्लीकेशन स्टेटस (SSC GD Exam Application Status) में फॉर्म एक्सेप्ट हुआ है या रिजेक्ट हुआ है, इसकी जानकारी लिखी होगी. इसके अलावा उम्मीदवार की एग्जाम सिटी, एग्जाम डेट और शिफ्ट की जानकारी भी एप्लीकेशन स्टेटस (SSC GD Constable Exam Application Status 2024) में अंकित होगी. कैंडिडेट का रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, नाम, पिता का नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ इत्यादि कांस्टेबल जीडी के एप्लीकेशन स्टेटस (SSC Constable GD Application Status) में लिखें होंगे.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 की परीक्षा तिथि (SSC GD Exam Date 2024) 20 फरवरी से 12 मार्च 2024 निर्धारित है. यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड मोड में 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27, 28, 29 फरवरी तथा 1, 5, 6, 7, 11 और 12 मार्च 2024 को होगी. परीक्षा के सफल आयोजन हेतु देश भर में परीक्षा केंद्रों का गठन किया गया है.

SSC GD Application Status 2024 Kaise Check Kare (How To Check SSC GD Application Status 2024)

  1. SSC GD Application Status 2024 Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब अपने रीजन की वेबसाइट पर क्लिक करें.
  4. यहां SSC GD Application Status Link पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, स्वयं का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड डालकर Submit करें.
  6. स्क्रीन पर SSC GD Application Status 2024 ओपन हो जाएगा.

SSC GD Recruitment 2023 Total Form Fill Up

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में कुल 47 लाख 45 हजार 501 उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. इस भर्ती में जनरल वर्ग के आवेदन कर्त्ताओ की संख्या 6,45,177 है. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आवेदन फॉर्म भरनें वालो की संख्या 2,67,940 है. वहीं 21,14,972 ओबीसी से आवेदन करनें वाले मेल और फीमेल कैंडिडेट की संख्या है. एससी से 11,00,424 और एसटी से 6,11,474 कैंडिडेट ने आवेदन किया है.

SSC GD Total Form Fill Up 2023
Category No. of Form
UR 6,45,177
EWS 2,67,940
OBC 21,14,972
SC 11,00,424
ST 6,11,474
Total 47,45,501

SSC GD Recruitment 2023 Details

एसएससी जीडी कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2023 के जरिए कुल 26,146 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती में मेल के लिए 23347 और फीमेल के लिए 2799 पद है. बीएसएफ में 6174, सीआईएसएफ में 11025, सीआरपीएफ में 3337, एसएसबी में 635, आईटीबीपी में 3189, असम राइफल्स में 1490 और एसएसएफ में 296 जीडी कांस्टेबल के पद है.

SSC GD Recruitment 2023
Force Male Female Total
BSF 5211 963 6174
CISF 9913 1112 11025
CRPF 3266 71 3337
SSB 593 42 635
ITBP 2694 495 3189
AR 1448 42 1490
SSF 222 74 296
Total 23347 2799 26146

SSC GD Recruitment 2023 Exam Pattern

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती का एग्जाम पेपर ऑनलाइन मोड में ऑब्जेक्टिव टाइप के 80 प्रश्नों का रहेगा. प्रश्न-पत्र में प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा. नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की होगी. पेपर 1 घंटे में हल करना होगा. पेपर में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल नॉलेज एंड जनरल अवेयरनेस, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स और हिंदी/इंग्लिश के 20-20 प्रश्न होंगे.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 80
  • Total Marks: 160
  • Time Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence and Reasoning 20 40
General Knowledge and General Awareness 20 40
Elementary Mathematics 20 40
English/ Hindi 20 40
Total 80 160

SSC GD Recruitment 2023 Selection Process

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट दूसरे चरण में फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होंगे. फेज 3 में मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. अंतिम चरण यानि फेज 4 में दस्तावेज सत्यापन आयोजित होगा.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Physical Standard Test (PST) And Physical Efficiency Test (PET)
  • Phase 3: Medical Examination (DME/ RME)
  • Phase 4: Document Verification

SSC GD Application Status 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 24-11-2023
Application Last Date 31-12-2023
Correction Date 04 to 06 January 2024
Exam Date 20 February to 12 March 2024
Application Status Release Date 30-01-2024

SSC GD Application Status 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
State Wise Vacancy Notice PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Application Status Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC GD Application Status 2024

Q. SSC GD Application Status 2024 Kab Aayega?

Ans. SSC GD Application Status आज 30 जनवरी 2024 को जारी किया गया है.

Q. SSC GD Application Status 2024 Kaise Dekhe?

Ans. SSC GD Application Status Check ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment