MP RAEO Result 2024 Download Merit List And Check Cut Off Marks: यहां से देखें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और अन्य पदों का रिजल्ट

MP RAEO Result 2024 Merit List: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employee Selection Board- MPESB) द्वारा आयोजित की गई ग्रुप-1 सब ग्रुप-1 और ग्रुप-2 सब ग्रुप-1 भर्ती के तहत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी, लैब तकनीशियन और कृषि निर्देशक के परीक्षा परिणाम (MPESB Result) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और अन्य पदों का रिजल्ट (RAEO Result) आज 30 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों का रिजल्ट (MP RAEO Result 2024) अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर अपलोड हुआ है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट (MP Gramin Krishi Vistar Adhikari Result) नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करकें देख सकते है.

MP RAEO Revised Result 2024 Direct Link

MP RAEO Result 2024 Direct Link

MP RAEO Cut Off 2024 Direct Link

MP RAEO & Other Post Result 2024 Direct Link
Post Name Result Link
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (Senior Horticulture Development Officer) Click Here
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (Senior Agriculture Development Officer) Click Here
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (Rural Agricultural Extension Officer) Click Here
प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी (Field Extension Officer) Click Here
लेबोरेटरी तकनीशियन (Laboratory Technician) Click Here
कृषि निर्देशक (Director of Agriculture) Click Here
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी (Rural Horticulture Extension Officer) Click Here

मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और अन्य पदों का रिजल्ट (RAEO Exam Result) देखनें के लिए एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और जन्म तिथि की जरूरत होगी. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट स्कोर कार्ड (MP RAEO Score Card) के रूप में देख सकते है. स्कोर कार्ड (RAEO Score Card) में कैंडिडेट को परीक्षा में प्राप्त अंक तथा नॉर्मलाइजड अंक लिखें होंगे. परीक्षा परिणाम (RAEO Result 2024) को चेक (RAEO Result Check) करनें के लिए आवश्यक एप्लीकेशन नंबर यदि किसी परीक्षार्थी को याद नहीं है, तो वह उसें फॉरगॉट एप्लीकेशन नंबर (MPESB Forgot Application Number) के जरिए पुनः प्राप्त कर सकते है. एप्लीकेशन नंबर दुबारा प्राप्त करनें के लिए नाम, उप नाम, जन्म तिथि, पिता/ पति का नाम और कैटेगरी की आवश्यकता रहेगी.

MP RAEO Result 2024 Kaise Check Kare (How To Check MP RAEO Result 2024)

  1. MP RAEO Result Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- esb.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर English या हिंदी सेलेक्ट कर आगे बढ़े.
  3. फिर Result सेक्शन पर प्रेस करें.
  4. यहां MP Group-1 Sub Group-1 And Group-2 Sub Group-1 Result पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज में आवेदन संख्या, जन्म तिथि, आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करकें Search पर क्लिक कर दें.
  6. स्क्रीन पर MP RAEO Result ओपन हो जाएगा.
  7. MP RAEO Result को डाउनलोड Print पर क्लिक कर लें.

MP RAEO Recruitment 2023 Exam Schedule

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप 1 और 2 भर्ती का एग्जाम 21 तथा 22 जुलाई को राज्य भर में आयोजित कराया था. भर्ती परीक्षा ऑनलाइन सीबीटी मोड में संपन्न हुई थी. परीक्षा हर दिन 2 शिफ्ट में थी. इस प्रकार 2 दिन में कुल 4 पालियों में एग्जाम संपन्न हुआ था.

प्रथम शिफ्ट की टाइमिंग सुबह 9 बजे से 12 बजे तक रही थी, जिसके लिए रिपोर्टिंग टाइम 7 बजे से 8 बजे तक था. सेकंड शिफ्ट की परीक्षा 2.30 बजे से 5.30 बजे तक संचालित हुई थी. सेकंड शिफ्ट में एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग करने का समय 12.30 बजे से 1.30 बजे तक था. प्रत्येक शिफ्ट के उम्मीदवारों को एग्जाम शुरू होने से 10 मिनट पूर्व परीक्षा से संबंधित निर्देश पढने के लिए समय दिया गया था.

Exam Timing
Event 1st Shift 2nd Shift
Exam Time 9.00 AM to 12.00 PM 2.30 PM to 5.30 PM
Reporting Time 7.00 AM to 8.00 AM 12.30 PM to 1.30 PM
महत्वपूर्ण निर्देश पढने का समय 8.50 AM to 9.00 AM 2.20 PM to 2.30 PM

MP RAEO Recruitment 2023 Details

एमपी ग्रुप 1 सब ग्रुप 1 और ग्रुप 2 सब ग्रुप 1 भर्ती के जरिए कर्मचारी चयन मंडल कृषि विभाग में 1978 पदों को भरेगा. जिसमें वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी के 25 पद, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 7 पद, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 1852 पद, प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी के 17 पद, लैब तकनीशियन के 24 पद, कृषि निर्देशक का 1 पद और ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी के 52 पद शामिल है.

MP RAEO Recruitment 2023
Post Name Department No. of Post
वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग 25
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग 07
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग 1852
प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी ज्वाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर 17
लैब तकनीशियन ज्वाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर 24
कृषि निर्देशक महिला व बाल विकास मंत्रालय 01
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग 52
Total 1978 Post

MP RAEO Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 17-04-2023
Application Last Date 01-05-2023
Correction Date 17 April to 06 May 2023
Exam Date 21 & 22 July 2023
Exam Date & City Release Date 14-07-2023
Admit Card Release Date 3 Days Before Exam
Answer Key Release Date 15-07-2023
Result Release Date 30-01-2024
Final Answer Key Release Date 30-01-2024
Revised Result Release Date 04-02-2024

MP RAEO Result 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date & City Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Result Click Here
Revised Result Click Here
Cut Off PDF Download
Final Answer Key PDF Download
Merit List PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About MP RAEO Result 2024

Q. MP RAEO Result 2024 Kab Aayega?

Ans. MP RAEO Result 30 जनवरी को जारी कर दिया गया है.

Q. MP RAEO Result Kaise Dekhe?

Ans. MP RAEO Result ऑफिसियल वेबसाइट- esb.mp.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment