PET Result 2024 Released, Check Cut Off Marks And Download Certificate: यूपी पीईटी रिजल्ट हुआ जारी, जल्दी से देखें रिजल्ट

UPSSSC PET Result 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP Sub Ordinate Service Selection Commission- UPSSSC) द्वारा आज 29 जनवरी 2024 को प्रीलिमिनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (Preliminary Eligibility Test- PET) यानि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का रिजल्ट (PET Result) घोषित कर दिया गया है. यूपीएसएसएससी ने पीईटी का रिजल्ट (UP PET Result 2024) अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर अपलोड किया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (PET Result 2024) रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक (PET Result Check) कर सकते है. आपकों रिजल्ट (UPSSSC PET Result) देखनें में परेशानी न हो इसकें लिए हमनें नीचे रिजल्ट चेक करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

PET Result 2024 Direct Link

पीईटी रिजल्ट देखनें के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन नंबर यदि किसी परीक्षार्थी को याद नहीं है, तो वह उसें फॉरगॉट रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए पुनः प्राप्त कर सकता है. रजिस्ट्रेशन नंबर दुबारा प्राप्त करनें हेतु कैंडिडेट, फादर/ हजबैंड नेम और जन्म तिथि की जरूरत होगी.

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का रिजल्ट (PET 2024 Result) स्कोर कार्ड (PET Score Card 2024) के रूप में जारी हुआ है. पीईटी के स्कोर कार्ड (UPSSSC PET Score Card) में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त वास्तविक अंक और नॉर्मलाइजड अंक लिखें हुए है. वहीं परसेंटाइल स्कोर भी स्कोर कार्ड (UP PET Score Card 2024) में अंकित है. इन सबके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, कैंडिडेट का नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, जेंडर और कैटेगरी इत्यादि जानकारी भी स्कोर कार्ड (UPSSSC PET Score Card 2024) में लिखी होगी.

PET Result 2024 Kaise Dekhe (How To Check PET Result 2024)

  1. PET Result 2024 Check करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  2. Home Page पर Result सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. फिर View Result पर प्रेस करें.
  4. यहां PET Result Link पर क्लिक करें.
  5. अब रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, जेंडर और कैप्चा कोड भरकर See Result पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर PET 2024 Result ओपन हो जाएगा.
  7. Print Certificate पर क्लिक करकें PET Result Download कर लें.

PET Score Card 2024 Kaise Check Kare (How To Check PET Score Card 2024)

  1. PET Score Card Download करनें के लिए सर्वप्रथम- upsssc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक कर दें.
  3. अब View Result ऑप्शन पर क्लिक करें.
  4. फिर PET Score Card Link पर प्रेस करें.
  5. अगले पेज में पंजीकरण क्रमांक (Registration Number), जन्म तिथि (Date Of Birth), जेंडर (Gender) और कैप्चा कोड (Captcha Code) डालकर See Result पर प्रेस करें.
  6. PET Score Card 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  7. Print Certificate पर प्रेस करकें PET Score Card 2024 Download करें.

PET Certificate 2024 Kaise Download Kare (How To Download PET Certificate 2024)

  1. PET Certificate Download करनें के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Result सेक्शन पर क्लिक करकें View Result पर क्लिक करें.
  3. अब PET Result/Score Card पर क्लिक करें.
  4. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और कैप्चा कोड भरकर See Result पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर PET Certificate ओपन हो जाएगा.
  6. Print Certificate पर क्लिक करकें PET Certificate 2024 Download कर लें.

PET Result 2024 Kab Aayega ? PET Result Release Date

पीईटी परीक्षा 2023 में शामिल हुए उम्मीदवार रिजल्ट (PET Exam Result) का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. परीक्षार्थी जानना चाह रहें थे, कि उनका रिजल्ट कब आएगा (PET Result Kab Aayega). पीईटी रिजल्ट (PET Exam Result 2024) आज 29 जनवरी 2024 को घोषित (PET Result Released) हो गया है. पीईटी रिजल्ट जारी होने की तिथि (UPSSSC PET Result Release Date) 29 जनवरी रहीं है.

PET Certificate 2024 Kab Aayega ? PET Certificate Release Date

प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का सर्टिफिकेट (UPSSSC PET Certificate) जारी होने की तिथि (UP PET Certificate Release Date) का कैंडिडेट बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. उम्मीदवारों का यह इंतजार अब खत्म हो गया है. यूपीएसएसएससी द्वारा आज 29 जनवरी 2024 को पीईटी का सर्टिफिकेट (PET 2024 Certificate) जारी कर दिया गया है.

PET Result 2024 Cut Off Marks (PET 2024 Minimum Passing Marks)

यूपीएसएसएससी पीईटी 2023 के तहत आनें वाली भर्तियों में फॉर्म भरनें वाले कैंडिडेट्स की संख्या व पीईटी स्कोर के अनुसार कट ऑफ (UP PET Cut Off 2024) का निर्धारण किया जाएगा. पीईटी के तहत होने वाली प्रत्येक भर्ती के पदों के 15 गुना अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. 15 गुना कैंडिडेट की भर्ती की कट ऑफ पीईटी स्कोर के आधार पर बनाई जाएगी.

PET Certificate Validity 2024

यूपी पीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी रिजल्ट जारी होने के दिन से 1 साल तक रहेगी, यानि 29 जनवरी 2024 को रिजल्ट जारी होने के बाद अगले साल तक पीईटी 2023 पास कैंडिडेट्स भर्तियों के फॉर्म भर सकते है. 29 जनवरी 2025 तक पीईटी सर्टिफिकेट मान्य होगा, यानि वैलिड रहेगा.

PET 2023 Exam Schedule

पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को दो दिन किया गया था. इन दो दिनों में यह परीक्षा कुल चार शिफ्ट में आयोजित हुई. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ली गई, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित हुई. पीईटी की यह परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से प्रदेश के 35 जनपदों में 1058 परीक्षा केन्द्रों पर ऑफलाइन संपन्न करवाई गई. इस परीक्षा के लिए कुल 20 लाख 07 हजार 340 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

यूपी पीईटी परीक्षा के प्रथम दिन 28 अक्टूबर को दोनों शिफ्ट में 50 फीसदी यानी 10 लाख 03 हजार 768 अभ्यर्थियों के बैठने के लिए सिटिंग की गई थी, लेकिन परीक्षा में कुल 06 लाख 23 हजार 732 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जबकि 03 लाख 80 हजार 36 अभ्यर्थियों की परीक्षा में अनुपस्थिति रही.

इसी प्रकार 29 अक्टूबर को यानी दूसरे दिन की परीक्षा में भी 10 लाख 03 हजार 768 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन दूसरे दिन भी 06 लाख 31 हजार 326 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 03 लाख 72 हजार 442 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी नहीं. कुल मिलकर दोनों दिन 12 लाख 55 हजार 58 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि इन दो दोनों में 07 लाख 52 हजार 478 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को छोड़ दिया.

पीईटी की ऑफिसियल आंसर की 6 नवंबर 2023 को जारी की गई थी, जिस पर कैंडिडेट्स ने 100 रुपए प्रति आपत्ति हेतु अदा कर 6 से 15 नवंबर तक ऑब्जेक्शन फाइल किया था. आपत्तियों का निस्तारण हो जानें के बाद 24 जनवरी 2024 को फाइनल आंसर की रिलीज की गई थी. अब आज 29 जनवरी को रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

PET 2023 Exam Pattern

पीईटी की परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न 100 अंक के मिले थे. भारतीय इतिहास के 5 प्रश्न, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के 5 प्रश्न, भूगोल के 5 प्रश्न, भारतीय अर्थव्यवस्था के 5 प्रश्न, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन के 5 प्रश्न, सामान्य विज्ञान के 5 प्रश्न, प्रारंभिक अंक गणित के 5 प्रश्न, सामान्य हिंदी के 5 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 5 प्रश्न, तर्क एवं तर्कशक्ति के 5 प्रश्न, सामयिकी के 10 प्रश्न, सामान्य जागरूकता के 10 प्रश्न, 2- अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन और विश्लेषण के 10 प्रश्न, 2- ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण के 10 प्रश्न तथा 2- तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण के 10 प्रश्न पेपर में थे.

परीक्षार्थियों को पेपर हल करने हेतु 2 घंटे का समय दिया गया था. पेपर में प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रकार का रहा था. कैंडिडेट्स के लिए पेपर में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी रहीं थी.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 1/4 Marks
UP PET 2023 Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Indian History 05 05
Indian National Movement 05 05
Geography 05 05
Indian Economy 05 05
Indian Constitution & Public Administration 05 05
General Science 05 05
Elementary Arithmetic 05 05
General Hindi 05 05
General English 05 05
Logic & Reasoning 05 05
Current Affairs 10 10
General Awareness 10 10
Analysis of Hindi Unread Passage - 2 Passages 10 10
Graph Interpretation - 2 Graphs 10 10
Table Interpretation & Analysis - 2 Tables 10 10
Total 100 Questions 100 Marks

PET Result 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-08-2023
Application Last Date 30-08-2023
Correction Last Date 06-09-2023
Exam Date 28-29 October 2023
Admit Card Release Date 19-10-2023
Answer Key Release Date 06-11-2023
Final Answer Key Release Date 24-01-2024
Result Release Date 29-01-2024

PET Result 2024 Important Links

Important Links
UPSSSC Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Forgot Registration No. Click Here
Admit Card Download Click Here
Answer Key Click Here
Final Answer Key Click Here
Result Link-1
Link-2
Telegram Channel Join Now

Questions About PET Result 2024

Q. PET Result Kab Aayega?

Ans. PET Result आज 29 जनवरी 2024 को जारी हो गया है.

Q. PET Result Kaise Dekhe?

Ans. PET Result अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment