MPPSC Score Card 2024 Link, Download Marksheet at mppsc.gov.in: यहां से एमपीपीएससी का स्कोर कार्ड देखें

MPPSC Prelims Score Card 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड (MPPSC Pre Score Card) 3 फरवरी 2024 को जारी किया गया है. स्कोर कार्ड (MPPSC 2024 Score Card) उम्मीदवारों का अधिकारिक वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर अपलोड हुआ है. उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड (MPPSC Prelims Score Card 2024) रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड (MPPSC Score Card 2024 Download) कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे स्कोर कार्ड डाउनलोड (MPPSC Prelims Score Card Download) करनें का डायरेक्ट लिंक (MPPSC Score Card Direct Link) दे दिया गया है, जो कि स्कोर कार्ड (MPPSC Pre Score Card) जारी होने के बाद एक्टिव हो चुका है.

MPPSC Score Card 2024 Direct Link

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा और राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड चेक (MPPSC Score Card Check) करनें के लिए आवश्यक रोल नंबर उम्मीदवार को एडमिट कार्ड से प्राप्त होंगे. आपको बता दें कि स्कोर कार्ड (MPPSC 2024 Score Card) में पेपर 1- जनरल स्टडीज में प्राप्त अंक तथा पेपर 2- जनरल एप्टीट्युड टेस्ट में प्राप्त अंक लिखें होंगे.

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी स्कोर कार्ड (MPPSC Score Card) 3 फरवरी से 2 मई 2024 तक देख सकते है. प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड (MPPSC Prelims Score Card) 2 मई 2024 के बाद कैंडिडेट्स नहीं देख पाएंगे. प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड प्रिंट पर क्लिक करकें डाउनलोड (MPPSC Pre Score Card Download) कर सकते है.

MPPSC Score Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download MPPSC Score Card 2024)

  1. MPPSC Prelims Score Card 2024 Download करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ही Notifications सेक्शन के MPPSC Score Card Link पर क्लिक करें.
  3. अब रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  4. अगले पेज में View/ Print Score Card पर प्रेस करें.
  5. स्क्रीन पर MPPSC Pre Score Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें MPPSC Score Card Download कर लें.

MPPSC Pre Score Card 2024 Kaise Check Kare (How To Check MPPSC Pre Score Card 2024)

  1. MPPSC Pre Score Card Check करनें के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Notifications सेक्शन के MPPSC Pre Score Card Link पर प्रेस करें.
  3. फिर रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड डालकर Login कर दें.
  4. अब View/ Print Score Card पर क्लिक करें.
  5. MPPSC Pre Score Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करकें MPPSC Pre Score Card Download कर लें.

MPPSC Score Card 2024 Kab Aayega ? MPPSC Score Card Release Date

मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राज्य सेवा और राज्य वन सेवा के पदों पर हुई प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के स्कोर कार्ड (MPPSC Prelims Score Card 2024) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड (MPPSC Prelims Score Card 2024) जारी करनें की तिथि (MPPSC Score Card 2024 Release Date) घोषित हो गई है. एमपीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का स्कोर कार्ड (MPPSC Score Card 2024 Prelims) यानि मार्कशीट (MPPSC Marksheet) 3 फरवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स का स्कोर कार्ड (MPPSC Exam Score Card 2024) अधिकारिक वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in पर रिलीज हुआ है.

MPPSC SSE Recruitment 2023 Exam Schedule

मध्य प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने 17 दिसंबर 2023 को राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा राज्य के सभी जिलों में संपन्न हुई थी. एग्जाम ऑफलाइन मोड में ओएमआर आधारित हुआ था. प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ने दो पेपर दिए थे. प्रथम पेपर जनरल स्टडीज यानि सामान्य अध्ययन का था, जो सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुआ था. द्वितीय पेपर जनरल एप्टीट्युड टेस्ट यानि सामान्य अभिरूचि परिक्षण का दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक हुआ था.

MPPSC Pre 2023 Exam Schedule
Exam Date: 17 December 2023
Event 1st Shift: General Studies 2nd Shift: General Aptitude Test
Exam Time 10:00 AM T0 12: 00 NOON 02:15 PM TO 04:15 PM
Reporting Time 09:30 AM 01:45 PM
Gate Closing Time 09:45 AM 02:00 PM

एमपीपीएससी की प्रोविजिनल आंसर की 24 दिसंबर 2023 को सेट वाइज जारी की गई थी. इस आंसर की पर उम्मीदवारों को 7 दिवस के भीतर आपत्ति होने पर दर्ज करानें की सुविधा प्रदान की गई थी. भर्ती बोर्ड द्वारा आपत्तियों का निस्तारण होने के पश्चात फाइनल आंसर की (MPPSC Final Answer Key) 18 जनवरी 2024 को जारी की गई थी.

MPPSC SSE Recruitment 2023 Details

एमपीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम 2023 भर्ती (MPPSC State Service Recruitment 2023) के जरिए कुल 227 पदों को भरा जाएगा. 227 पदों में से 70 पद जनरल कैंडिडेट्स के लिए निर्धारित है. ईडब्ल्यूएस के लिए 22 पद तथा ओबीसी के लिए 55 पद आरक्षित है. एससी उम्मीदवारों के लिए 36 पद है. इसके अलावा एसटी वर्ग के लिए 44 पद आरक्षित है.

MPPSC SSE Recruitment 2023
Category No. of Post
UR 70
EWS 22
OBC 55
SC 36
ST 44
Total 227

भर्ती में राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष के 27 पद, उप पुलिस अधीक्षक के 22 पद, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 17 पद, विकास खंड अधिकारी के 16 पद, नायब तहसीलदार के 3 पद, आबकारी उप निरीक्षक के 3 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी ‘ग’ के 17 पद और सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी के 122 पद है.

MPPSC SSE Recruitment 2023 Post Wise
Post Name No. of Post
राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष 27
उप पुलिस अधीक्षक 22
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त 17
विकास खंड अधिकारी 16
नायब तहसीलदार 3
आबकारी उप निरीक्षक 3
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रेणी 'ग' 17
सहकारी निरीक्षक/ सहकारिता विस्तार अधिकारी 122
Total 227

MPPSC SSE Recruitment 2023 Exam Pattern

एमपीपीएससी स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम में 2 पेपर हुए है. पेपर 1, सामान्य अध्ययन के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों का था. वहीं पेपर 2, सामान्य अभिरुचि परिक्षण के 100 प्रश्नों का था. प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का निर्धारित रहा था. पेपर 1 और 2 दोनों को हल करने के लिए अलग-अलग 2 घंटे का समय प्रदान किया गया था. नेगेटिव मार्किंग एग्जाम पेपर में नहीं थी.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100 Questions in Paper 1 And 100 Questions in Paper 2
  • Total Marks: 200 Questions in Paper 1 And 200 Questions in Paper 2
  • Time Duration: 2 Hours for Each Paper
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Paper No. of Questions No. of Marks
Paper 1: General Studies 100 200
Paper 2: General Aptitude Test 100 200
Total 200 400

MPPSC SSE Recruitment 2023 Selection Process

स्टेट सर्विस भर्ती 2023 के प्रथम चरण में प्रीलिम्स एग्जाम (MPPSC Prelims Exam) हुआ है. प्रीलिम्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स के लिए फेज 2 में मेंस एग्जाम (MPPSC Mains Exam) होगा. मेंस एग्जाम के पश्चात वर्दीधारी पदों के लिए फिजिकल टेस्ट भी होगा. अंत में साक्षात्कार (MPPSC Interview) का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

  • Phase 1: Prelims Exam
  • Phase 2: Mains Exam
  • Phase 3: Interview

MPPSC Score Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 22-09-2023
Application Last Date 08-11-2023
Correction Start Date 25-10-2023
Correction Last Date 10-11-2023
Exam Date 17-12-2023
Admit Card Release Date 08-12-2023
Answer Key Release Date 24-12-2023
Final Answer Key Release Date 18-01-2024
Result Release Date 18-01-2024
Forest Service Result Release Date 25-01-2024
Score Card Release Date 03-02-2024

MPPSC Score Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus PDF Download
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Final Answer Key Click Here
Result Click Here
Cut Off Click Here
Forest Service Result Click Here
Forest Service Cut Off Click Here
Score Card Notice PDF Download
Score Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About MPPSC Score Card 2024

Q. MPPSC Score Card 2024 Kab Aayega?

Ans. MPPSC 2024 Pre Score Card 3 फरवरी 2024 को जारी हुआ है.

Q. MPPSC Score Card 2024 Kaise Check Kare?

Ans. MPPSC Pre Score Card Check ऑफिसियल वेबसाइट- mppsc.mp.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment