PM Kisan Samman Nidhi Yojana Ki Kist Kab Aayegi 2022 : पीएम किसान निधि योजना की किस्त कब तक आएगी| पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे चेक करें

PM Kisan Nidhi 11th Installment: केंद्र की मोदी सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति उत्थान हेतु कई तरह की योजनाएं चला रही हैं, इन्हीं योजनाओं में से एक महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) है. जिसका फायदा अब देश के हर एक किसान परिवार को दिया जा रहा है. योजना की शुरुआत में इसका फायदा उन किन किसानों को ही मिल रहा था जो छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसान थे, लेकिन अब PM Kisan Samman Nidhi Scheme 2022 के तहत सभी किसानों को हर वर्ष 6000 रुपए मिलने वाले हैं. केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत साल 2022 से सभी किसानों को सालाना आर्थिक मदद देने का निर्णय किया है. इसके लिए बस शर्त एक है कि आपके पास खुद के नाम की खेती करने योग्य जमीन होनी जरूरी है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना कब शुरू की गई-

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना वर्ष 2018 में 1 दिसम्बर से लागू की थी. यह योजना शुरू होने के बाद छोटे एवं मध्यम वर्ग के किसानों को काफी हद तक आर्थिक संबल मिला है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए दिए जाते हैं. यह 6 हजार रुपए की राशि किसानों को एकमुश्त न दी जा रही है, बल्कि यह राशि दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल में दी जा रही है.

किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त कब मिलेगी-

आपको बता दें कि केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के लघु एवं सीमांत किसानों को अब तक 10 किस्तें दे चुकी हैं. वर्ष 2021 में अप्रैल से जुलाई के बीच दी जाने वाली किस्त बीते साल 15 मई को किसानों के बैंक खातों में पहुंच चुकी थी. मगर इस बार यह किश्त किसानों के बैंक खातों में 15 दिन देरी से यानी मई महीने के अंत तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है. सूत्रों के हवाले से मिली एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त 31 मई तक किसानों के बैंक खातों में जमा हो सकती है.

पीएम किसान निधि योजना की किस्त कब मिलती है-

पीएम किसान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें दी जाती है. किसान निधि योजना की पहली किस्त 1 अप्रेल से 31 जुलाई के बीच में किसानों के बैंक खातों में जमा होती है, वहीं, दूसरी किस्त का पैसा 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच मिलता है. जबकि, योजना की तीसरी किस्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त की राशि किसानों के खातों में बीती 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर की गई थी.

पीएम किसान निधि योजना क्या है-

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत देश में छोटे और सीमांत किसान परिवारों को 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है. डिजिटल इंडिया (Digital India) पहल के साथ सरकार ने योग्य किसानों को 2,000 रुपये सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करती है. पात्र किसानों को हर चार महीने में, यानी अप्रेल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च में 6,000 रुपए प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ 2,000 रुपए की तीन किस्तों में जारी किया जाता है. यह योजना किसानों के आधार विवरण से जुड़ी हुई है. डेटाबेस में उन किसानों और परिवारों के सभी सदस्यों का विवरण होता है, जिनके नाम जमीन के रिकॉर्ड में दर्ज होते हैं.

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ कौन ले सकता है-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन ऐसे किसान परिवारों की पहचान करता है, जो योजना दिशा-निर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र हैं. इस योजना की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. सभी भूमि धारक पात्र किसान परिवार इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं. लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें हैं, जैसे-

  • खेती योग्य भूमि जोतने वाले किसान परिवार किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.
  • Pradhan Mantri Samman Nidhi Yojana का लाभ उन किसानों को दिया जाता है जिन किसानों के पास खेती करने के लिए 2 हेक्टेयर से कम जमीन है.
  • ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के किसान Kisan Samman Nidhi Yojana  के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  • किसान निधि योजना का छोटे और सीमांत किसान परिवार लाभ ले सकते हैं.
  • एक परिवार में पति-पत्नी में से किसी एक को ही किसान सम्मान निधि का फायदा मिलेगा.

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसे नहीं मिलता-

मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नीचे दी गई श्रेणी में आने वाले लोग नहीं उठा पाएंगे-

  • आप भले ही खेती करते हो, लेकिन वह खेत आपके नाम का न होकर आपके पिता या दादा-परदादा के नाम का है तो आपको किसान निधि योजना का यह लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि इसके लिए जमीन किसान के नाम होनी चाहिए.
  • यदि किसी के पास एग्रीकल्चर लैंड है, लेकिन उस पर नॉन एग्रीकल्चर एक्टिविटी होती हैं, तो भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.
  • अगर आपके पास कृषि योग्य जमीन है, लेकिन उस जमीन पर खेती नहीं हो रही है तो भी आपको लाभ नहीं मिलेगा.
  • अगर कोई किसान यदि किसी दूसरे किसान से जमीन किराए पर लेकर उस पर खेती करता है, तो भी उस किराए पर खेती करने वाले को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सभी संस्थागत भूमि धारक नहीं आते है. इसीलिए ऐसे भूमि धारकों को इस योजना का फायदा नहीं मिलने वाला है.
  • अगर किसी किसान या उसके परिवार में कोई संवैधानिक पद पर कार्यरत है या फिर पूर्व में कार्यरत था तो उस किसान परिवार को लाभ नहीं मिलेगा.
  • राज्य/केंद्र सरकार के कर्मचारी या रिटायर्ड कर्मचारी, पीएसयू/पीएसई के रिटायर या सेवारत कर्मचारी, सरकारी स्वायत्त निकायों के सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी, लोकल बॉडीज के कर्मचारी होने पर भी इस योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता.
  • पूर्व या सेवारत मंत्री/राज्यमंत्री, मेयर या जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, एमएलसी, लोकसभा और राज्यसभा सांसद इस योजना के पात्र नहीं हैं.
  • डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, आर्किटेक्ट्स और वकील जैसे प्रोफेशनल्स को भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा, भले ही वे खेती करते हो.
  • पीएम किसान निधि योजना का फायदा ऐसे लोगों को भी नहीं दिया जाता हैं जो 10,000 रुपए से अधिक की मासिक पेंशन पाने वाले सेवानिवृत्त लोग है.
  • अगर कोई किसान परिवार इनकम टैक्स का भुगतान करता है तो उस किसान परिवार को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें-

दोस्तों यदि आपको को भी PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 के लिए Online Apply करना है तो नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप को फ़ॉलो करें –

👉🏽 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022 online apply) करना है तो सबसे पहले आपको किसान सम्मान निधि योजना की अधिकारिक वेबसाइट- pmkisan.nic.in पर जाना होगा.

👉🏽 उसके बाद वेबसाइट ओपन हो जाएगी, जिसमें Farmers Corner में “New Farmer Registration” के विकल्प को चुनना है.

👉🏽 फिर नए खुले पेज में सबसे पहले तो आपको आपके क्षेत्र का चयन करना है. जिसमें दो विकल्प दिए गए हैं. पहला Rural Farmer Registration यानी ग्रामीण क्षेत्र वालों के लिए और दूसरा Urban Farmer Registration यानी शहरी क्षेत्र वालों के लिए.

👉🏽 इसके बाद जिसके नाम से आवेदन करना है उसका आधार नंबर, मोबाईल नंबर डालने के बाद अपने राज्य का चयन करें और कैप्चा कोड डालकर “Get OTP” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

👉🏽 यहां क्लिक करने पर आपके रजिस्ट्रेड मोबाईल नंबर पर PM Kisan Nidhi Scheme  का One Time Password (OTP) प्राप्त होगा.

👉🏽 सत्यापित के लिए अब आपको अपने मोबाईल पर प्राप्त ओटीपी डालने होंगे. उसके बाद पूछी गई व्यक्तिगत विवरण और आपकी जमीन से संबधित जानकारी ध्यानपूर्वक सही तरीके से भरने के बाद फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेज स्कैन करके अपलोड कर लें और फॉर्म को सबमिट कर दें. इस प्रकार आपके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

नोट: यह भी ध्यान रखें कि आवेदन की संपूर्ण प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन को डाउनलोड कर प्रिंटआउट अवश्य निकल लें.

PM Kisan Samman Nidhi Scheme Toll Free Number 18001155266
PM Kisan Samman Nidhi Helpline Number 155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन 0120-6025109
PM Kisan Samman Nidhi Scheme Official Website Click Here
पीएम किसान निधि की ई-मेल आईडी [email protected]
Share to Your Friends Also

Leave a Comment