SBI PO Prelims Result 2023: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट यहां से चेक करें

SBI PO Result 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा आयोजित प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) भर्ती के प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) का रिजल्ट आज 21 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. SBI PO Prelims Result 2023 का इंतजार इसके साथ ही खत्म हो गया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- sbi.co.in पर रिलीज किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट से Registration Number और Date of Birth की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

SBI PO Prelims Result 2023 Direct Link

एसबीआई पीओ वैकेंसी कुल 2000 पदों पर आयोजित की जा रही है. जिसमें सामान्य श्रेणी (General Category) के 810 पद हैं. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 540 पद, ईडब्ल्यएस के लिए 200 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 300 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) हेतु 150 पद आरक्षित (Reserved) हैं.

SBI PO Vacancy 2023 Details
Category Posts
General 810
OBC 540
EWS 200
SC 300
ST 150
Total 2000

SBI Probationary Officer Prelims Exam नवंबर महीने की 1, 4 और 6 तारीख (1 To 6 November) को आयोजित किया गया था. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर द्वारा किया गया था. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब लाखों अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे है. अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही समाप्त हो जाएगा. एसबीआई नवंबर महीने में ही पीओ भर्ती के प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट (PO Prelims Result 2023) जारी कर देगा. प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों के मुख्य परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र (SBI PO Mains Admit Card 2023) भी जारी कर दिए जाएंगे.

  • SBI PO Exam Date : 1, 4 & 6 November 2023
  • Mode Of Exam : Online (CBT)
  • SBI PO Result Date 2023 : 21 November 2023

SBI PO Prelims Cut Off 2023

SBI PO Pre Cut Off 2023
Category Cut Off
UR 59.25
EWS 59.25
OBC 59.25
SC 53.00
ST 47.50
LD 47.50
VI 48.25
HI 22.75
D&E 4.50

SBI PO Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check SBI PO Prelims Result 2023)

  • SBI PO Prelims Result 2023 चेक करने के लिए एसबीआई की ऑफिसियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर मेन्यु बार में Careers ऑप्शन को सलेक्ट करें.
  • उसके बाद अगले पेज Latest Announcements पर क्लिक कर SBI PO Result 2023 विकल्प का चयन करें.
  • अब Registration Number या Roll Number भरकर Date of Birth और Captcha Code फिल करें एवं Submit पर क्लिक करे.
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर SBI PO Pre Exam Result 2023 ओपन हो जाएगा.
  • मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए Click To Print के बटन को दबाएं.

SBI PO Selection Process (एसबीआई पीओ चयन प्रक्रिया)

एसबीआई पीओ पद पर न्युक्ति हेतु अभ्यर्थी को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में सफल होना होगा. SBI PO Prelims Exam में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (SBI PO Mains Exam) देंगे एवं जो अभ्यर्थी सफल होंगे उन्हें साक्षात्कार (SBI PO Interview) के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू के बाद एसबीआई द्वारा फाइनल कट-ऑफ के आधार पर अंतिम परिणाम की सूची (Final Merit List) जारी की जाएगी. फाइनल मेरिट लिस्ट में अंकित अभ्यर्थियों को पीओ पद पर न्युक्ति (Joining) दी जाएगी.

  1. Preliminary Exam : All The Candidates Who Have Filled The Application Form Are Eligible To Give Prelims Exam.
  2. Mains Exam : Only Those Candidates Would Be Eligible Who Will Qualify Prelims Exam.
  3. Interview : It is The Last Stage of PO Recruitment. In This Stage All Mains Qualified Candidates Will Be Called For Their Interview To Panel.

SBI PO Mains 2023 Exam Pattern

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा (SBI PO Mains Exam) दो चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से होगा. पहला चरण वस्तुनिष्ट प्रश्न आधारित (Objective) होगा. जबकि दुसरे चरण में विवरणात्मक (Descriptive) सवाल होंगे. ऑब्जेक्टिव टाइप टेस्ट में 200 अंको के 155 प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं डिस्क्रिप्टिव टाइप टेस्ट में 50 अंको के 2 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा की कुल अवधि 3 घंटे 30 मिनट रहेगी. जिसमे 3 घंटे का ऑब्जेक्टिव टेस्ट और 30 मिनट का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होगा.

  • SBI PO Mains Exam Will Consist Of Objective Test & Descriptive Test
  • Objective Test : 155 Questions Will Be Asked of 200 Marks
  • Descriptive Test : Will Only Consist of 2 Questions of 50 Marks.
  • Mode Of Exam : Online (CBT For Objective Test As Well As Descriptive Test)
  • Duration Of Exam : 3 Hours 30 Minutes
    • Objective Test : 3 Hours
    • Descriptive Test : 30 Minutes

SBI PO Mains Objective Test Pattern

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के ऑब्जेक्टिव टेस्ट में रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्युड के 40 सवाल (50 अंक), डाटा एनालिसिस एवं इंटरप्रिटेशन के 30 सवाल (50 अंक), सामान्य ज्ञान, अर्थशास्त्र और बैंकिंग अवेयरनेस के 50 सवाल (60 अंक) तथा अंग्रेजी के 35 सवाल (40 अंक) होंगे.

SBI PO Mains Objective Exam Pattern
Subject Questions Marks
Reasoning & Computer Aptitude 40 50
Data Analysis & Interpretation 30 50
General/ Economy/ Banking Awareness 50 60
English Language 35 40
Total 155 200

SBI PO Mains Descriptive Test Pattern

एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा के डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में अंग्रेजी भाषा के अन्दर पत्र लेखन और निबन्ध (Letter Writing & Essay) के 2 सवाल होंगे. दोनों सवाल कुल 50 अंक के होंगे. इस पेपर के उत्तर लिखने के लिए अभ्यर्थी को 30 मिनट का समय दिया जाएगा.

  • Subject : English Language (Letter Writing & Essay)
  • Total Questions : 2
  • Total Marks : 50
  • Test Duration : 30 Minutes

SBI PO Exam 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 7 September 2023
Online Application Last Date 3 October 2023
Admit Card Release Date 23 October 2023
Exam Date 1, 4 & 6 November 2023
Prelims Result 21-11-2023

SBI PO Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Link-1
Link-2
Telegram Channel Join Now

Questions About SBI PO Result 2023

Q. When SBI PO Prelims Result Will Be Released?

Ans. SBI PO Prelims Result Will Be Released on 21 November 2023.

Q. How To Check SBI PO Prelims Result 2023?

Ans. Check SBI PO Prelims Result From sbi.co.in Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment