Indian Coast Guard Exam City 2023 Batch 01/2024: इस लिंक से कोस्ट गार्ड 01/2024 बैच की एग्जाम सिटी देखें

Coast Guard Exam City 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा आयोजित की जा रही नाविक (जीडी/ डीबी) और यांत्रिक (मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स) भर्ती 2023 बैच 01/2024 की एग्जाम सिटी स्लिप (ICG Exam City) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक की एग्जाम सिटी (Indian Coast Guard Exam City) आज 22 नवंबर 2023 को भारतीय तटरक्षक बल ने जारी कर दी है. कोस्ट गार्ड की एग्जाम सिटी (Coast Guard Exam City 2023) परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से देख सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमने नीचे कोस्ट गार्ड एग्जाम सिटी चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

Coast Guard Exam City 2023 Direct Link

कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक की एग्जाम सिटी स्लिप में एग्जाम सिटी के अतिरिक्त परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर व राज्य की जानकारी अंकित है. एग्जाम सिटी स्लिप में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डेट की जानकारी भी मुद्रित की गई है.

कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक की परीक्षा 2 से 4 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक दिन तीन पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए देश भर में एग्जाम केंद्रों का गठन होगा. परीक्षा सभी सेंटरों पर ऑनलाइन सीबीटी मोड में संपन्न होगी. एग्जाम में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार प्रवेश पत्र के अलावा आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर सेंटर पर उपस्थित होंगे. पेन, पानी की बोतल भी उम्मीदवार सेंटर पर ले जा सकते है.

कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती 01/2024 बैच के जरिए कुल 350 पदों को भरा जाएगा. इसमें नाविक जीडी के 260 पद और डीबी के 30 पद है. यांत्रिक में मैकेनिकल के 25 पद, इलेक्ट्रिकल के 20 पद और इलेक्ट्रॉनिक्स के 15 पद है.

Coast Guard Recruitment 2023 Batch 01/2024
Post Name No. of Post
Navik (GD) 260
Navik (DB) 30
Yantrik (Mechanical) 25
Yantrik (Electrical) 20
Yantrik (Electronics) 15
Total 350

Coast Guard Exam 2023 Guidelines

  • रंगीन प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी लेकर उम्मीदवार सेंटर पर जाएंगे. ब्लैक & वाइट प्रिंट प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा.
  • एक फोटोयुक्त पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक लेकर सेंटर पर उपस्थित होंगे.
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो उम्मीदवार परीक्षा देने के समय केंद्र पर लेकर जाएंगे.
  • उम्मीदवार पेन, पानी की बोतल, प्रवेश पत्र, आईडी कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के अतिरिक्त कोई भी वस्तु एग्जाम सेंटर पर लेकर नहीं जा सकते है.
  • परीक्षार्थियों को एग्जाम सेंटर पर परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व पहुंचना होगा.
  • एग्जाम सेंटर में उम्मीदवार अन्य किसी भी अभ्यर्थी के साथ कोई भी वस्तु साझा नहीं करेंगे.
  • स्लीपर चप्पल/ हवाई चप्पल पहनकर ही कैंडिडेट्स एग्जाम हॉल में प्रवेश कर सकते है. जूते व मोजे पहनकर परीक्षा कक्ष में जाने की मनाही रहेगी.
  • मेल और फीमेल कैंडिडेट्स ज्वेलरी आइटम्स पहनकर तथा ब्लूटूथ, मोबाइल फोन या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लेकर सेंटर पर नहीं जा सकते है.

Coast Guard Exam City 2023 Kaise Dekhe (How To Check Coast Guard Exam City 2023)

  1. Coast Guard Exam City Check करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट-  joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Join ICG As Enrolled Personnel (CGEPT) पर प्रेस करें.
  3. अब Enrolled Personnel (CGEPT- 01/2024) पर प्रेस करें.
  4. अगले पेज में ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  5. स्क्रीन पर Coast Guard Exam City 2023 ओपन हो जाएगी.

Coast Guard Recruitment 2023 Batch 01/2024 Selection Process

इंडियन कोस्ट गार्ड की चयन प्रक्रिया 4 स्टेज में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा (सीबीटी एग्जाम) होगी. द्वितीय स्टेज में असेसमेंट/ एडाप्टाबिलिटी टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इनिशियल मेडिकल एग्जामिनेशन आयोजित होगा. स्टेज-3 में पुनः फाइनल दस्तावेज सत्यापन और आईएनएस चिल्का में फाइनल मेडिकल एग्जामिनेशन होगा. इसके अलावा स्टेज 3 में ही ओरिजिनिल डॉक्यूमेंट और पुलिस वेरिफिकेशन जमा कराने होंगे. स्टेज-4 में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर आईएनएस चिल्का में चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

  • Stage I: Written Exam (CBT)
  • Stage II: Assessment/Adaptability Test, Physical Fitness Test, Document Verification & Initial Medicals Examination
  • Stage III: Document Verification (Provisionally ‘Pass’ or ‘Fail’), Final Medicals at INS Chilka & Submission of Original Documents, Police Verification and Other Associated Forms
  • Stage IV: Final Merit List

Coast Guard Exam City 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 08-09-2023
Application Last Date 27-09-2023
Exam Date 02 to 04 December 2023
Exam City Release Date 22-11-2023

Coast Guard Exam City 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam City Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Coast Guard Exam City 2023

Q. Coast Guard Exam City 2023 Kab Aayegi?

Ans. Coast Guard Exam City आज 22 नवंबर 2023 को जारी हो गई है..

Q. Indian Coast Guard Exam City Kaise Dekhe?

Ans. Coast Guard Exam City ऑफिसियल वेबसाइट- joinindiancoastguard.cdac.in से देखें.

Q. Coast Guard Exam Date 2023 Kya Hai?

Ans. Coast Guard Exam 2 से 4 दिसंबर 2023 तक होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment