UPPCL TG2 Answer Key 2023: यहां से यूपीपीसीएल टीजी-2 की आंसर की देखें

UPPCL Technician Answer Key 2023: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा 2022 में निकाली गई तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) भर्ती की सीबीटी परीक्षा की उत्तर कुंजी (UPPCL TG2 Answer Key) आज 22 नवंबर 2023 को जारी कर दी गई है. उतर प्रदेश टीजी-2 परीक्षा की आंसर की (TG2 Answer Key 2023) यूपीपीसीएल की ऑफिसियल वेबसाइट- uppcl.org पर अपलोड हुई है. कैंडिडेट्स अपनी आंसर की यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक तथा डाउनलोड (UPPCL TG2 Answer Key 2023 Download) कर सकते है. हमारें द्वारा आपकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए नीचे आंसर की चेक करने का डायरेक्ट लिंक (UPPCL TG2 Answer Key 2023 Link) दे दिया गया है.

UPPCL TG2 Answer Key 2023 Direct Link

यूपीपीसीएल टीजी-2 की ऑफिसियल उत्तर कुंजी पर यदि किसी उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करा सकता है. आपत्ति दर्ज कराने की सुविधा 22 से 25 नवम्बर 2023 तक उपलब्ध रहेगी. 25 नवंबर 2023 के उपरांत कोई भी कैंडिडेट आपत्ति (UPPCL TG2 Answer Key Objection) दर्ज नहीं करा सकता है.

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने टीजी-2 एग्जाम का आयोजन सीबीटी मोड में 3, 7, 8, 9, 10 और 17 नवम्बर 2023 को किया था. परीक्षा में शामिल होने हेतु राज्य भर से तकरीबन 1.38 लाख आवेदन भर्ती बोर्ड को प्राप्त हुए थे. उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए सेंटर लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, आगरा और कानपुर शहर में मिले थे.

सीबीटी एग्जाम में दो भाग में पेपर थे. प्रथम भाग में सीसीसी स्तर के कंप्यूटर ज्ञान से जुड़े 50 प्रश्न 50 अंक के थे. द्वितीय भाग में कुल 200 प्रश्न 200 अंक के पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक निर्धारित था. द्वितीय भाग के पेपर में सामान्य अध्ययन एवं तार्किक ज्ञान के 20 प्रश्न, सामान्य हिंदी के 15 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 15 प्रश्न और तकनीकी विषयक ज्ञान के 150 प्रश्न थे. एग्जाम पेपर के प्रथम भाग व द्वितीय भाग को हल करने हेतु 3 घंटे का समय दिया गया था. नेगेटिव मार्किंग एग्जाम पेपर में 1/4 अंक की थी.

  • Exam Mode: CBT (Online Examination)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 50 Questions in First Part And 200 Questions in Second Part
  • Total Marks: 50 Marks in First Part And 200 Marks in Second Part
  • Time Duration: 03 Hours
  • Negative Marking: 1/4 Mark
Exam Pattern
Part Subject No. of Questions No. of Marks
Part-1 Computer Knowledge 50 50
Part-2 General Studies And Logical Knowledge 20 20
General Hindi 15 15
General English 15 15
Technical Knowledge 150 150
Total 250 250

UPPCL TG2 Recruitment 2022 Details

यूपीपीसीएल तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) यानी टीजी-2 भर्ती के जरिए कुल 891 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 357 पद निर्धारित है. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए क्रमशः 89 तथा 241 पद तय किए गए है. एससी हेतु 187 पद रिजर्व है. इसके अलावा एसटी के लिए 17 पद आरक्षित है.

UPPCL TG2 Recruitment 2022
Category No. of Post
UR 357
EWS 89
OBC 241
SC 17
ST 187
Total 891

UPPCL TG2 Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check UPPCL TG2 Answer Key 2023)

  1. TG2 Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- uppcl.org पर जाएं.
  2. होम पेज पर Answer Key सेक्शन पर प्रेस करें.
  3. अब UP TG2 Answer Key पर प्रेस कर दें.
  4. यहां User Id, Password और Captcha Code डालकर Login करें.
  5. अगले पेज में Response Sheet पर प्रेस करके Here पर क्लिक करें.
  6. स्क्रीन पर UPPCL TG2 Answer Key ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक करके UPPCL TG2 Answer Key 2023 PDF Download कर लें.

UPPCL TG2 Recruitment 2022 Selection Process

यूपीपीसीएल टीजी-2 की चयन प्रक्रिया 2 चरणों के भीतर संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा सम्पन्न हो चुकी है. लिखित परीक्षा के द्वितीय भाग के 200 प्रश्नों के पेपर से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. प्रथम भाग के 50 प्रश्नों के अंक मेरिट लिस्ट में मान्य नहीं होगा, परन्तु कम से कम प्रथम भाग में 20 अंक उम्मीदवार को प्राप्त होने चाहिए. प्रथम भाग में 20 मार्क्स न आने पर उम्मीदवार द्वितीय भाग में अधिक अंक लाने पर भी अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. सेकंड चरण में मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. अंत में उम्मीदवारों को तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) के पद पर जॉइनिंग प्रदान की जाएगी.

  • Phase 1: Written Exam (CBT)
  • Phase 2: Merit List And Document Verification

UPPCL TG2 Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 27-09-2023
Application Last Date 19-10-2023
Exam Date 03, 07, 08, 09, 10 & 17 November 2023
Admit Card Release Date 19-10-2023
Answer Key Release Date 22-12-2023
Answer Key Objection Date 22 To 25 November 2023

UPPCL TG2 Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About UPPCL TG2 Answer Key 2023

Q. UPPCL TG2 Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. UPPCL TG2 Answer Key आज 22 नवम्बर 2023 को रिलीज हो गई है.

Q. UPPCL TG2 Answer Key Kaise Dekhe?

Ans. UPPCL TG2 Answer Key Check ऑफिसियल वेबसाइट- uppcl.org से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment