KGMU Nursing Officer Admit Card 2023 Link: यहां से डाउनलोड करें केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर का एडमिट कार्ड

KGMU Nursing Officer Admit Card 2023 Download: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU- King George’s Medical University) में निकली नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के एग्जाम एडमिट कार्ड (KGMU Admit Card) का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर वैकेंसी 2023 एग्जाम का प्रवेश पत्र (KGMU Nursing Officer Admit Card) आज 22 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. नर्सिंग ऑफिसर 2023 परीक्षा का एडमिट कार्ड (KGMU Nursing Officer Exam Admit Card) केजीएमयू की अधिकारिक वेबसाइट (KGMU Admit Card 2023 Official Website)- kgmu.org पर जारी हुआ है. उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र ईमेल आईडी की मदद से डाउनलोड (KGMU Nursing Officer Admit Card Download) कर पाएंगे. आपकी सुविधा हेतु हमारें द्वारा नीचे केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (KGMU Nursing Officer Admit Card Link) दे दिया गया है.

KGMU Nursing Officer Admit Card 2023 Direct Link

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में 26 नवंबर 2023, रविवार को आयोजित की जाएगी. परीक्षा केवल एक पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक होगी. परीक्षा (KGMU Nursing Officer Exam 2023) के सफल आयोजन हेतु लखनऊ, आगरा, गौतम बुद्ध नगर, प्रयागराज और गोरखपुर में सेंटर (KGMU Nursing Officer Centre) बनाएं गए है.

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की नर्सिंग ऑफिसर भर्ती हेतु आवेदन करने वाले की संख्या (KGMU Nursing Officer Total Form Fill Up) तकरीबन 60,000 हजार है. इस भर्ती के जरिए कुल 1291 पदों को भरा जाएगा. जिसमें जनरल वैकेंसीज 1276 और बैकलॉग वैकेंसीज 15 है. जनरल वैकेंसीज में अन-रिजर्व 510 पद है. ईडब्ल्यूएस के लिए 128 पद है. ओबीसी हेतु 344 पद आरक्षित है. एससी के लिए 268 पद निर्धारित है. वहीं एसटी के लिए 26 पद रिजर्व है. बैकलॉग वैकेंसीज में ओबीसी हेतु 4 और एससी हेतु 11 पद है.

KGMU Nursing Officer Recruitment 2023
Category General Vacancies Backlog Vacancies No. of Post
UR 510 00 510
EWS 128 00 128
OBC 344 04 348
SC 268 11 279
ST 26 00 26
Total 1276 15 1291

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर के पेपर (KGMU Nursing Officer Paper) में 100 प्रश्न समावेशित रहेंगे. प्रत्येक प्रश्न का 1 मार्क्स तय किया गया है. प्रश्न-पत्र में नर्सिंग ऑफिसर के विषय से संबंधित 60 प्रश्न होंगे. इसके अतिरिक्त इंग्लिश, रीजनिंग, जनरल नॉलेज और मैथमेटिकल एप्टीट्युड से 10-10 प्रश्न होंगे. नर्सिंग ऑफिसर का पेपर उम्मीदवार 2 घंटे में हल करेंगे. एग्जाम पेपर में नेगेटिव मार्किंग (KGMU Nursing Officer Negative Marking) 1/3 अंक की रहेगी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Nursing Officer Related Subject 60 60
General English 10 10
Reasoning 10 10
General Knowledge 10 10
Mathematical Aptitude 10 10
Total 100 100

KGMU Nursing Officer Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download KGMU Nursing Officer Admit Card 2023)

  1. KGMU Nursing Officer Admit Card Download 2023 करने के लिए सबसे पहले KGMU Official Website- kgmu.org पर जाएं.
  2. Home Page पर ‘Career’ सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब ‘KGMU Nursing Officer Admit Card Link’ पर प्रेस कर दें.
  4. यहां ईमेल आईडी भरकर ‘Submit’ करें.
  5. स्क्रीन पर KGMU Nursing Officer Admit Card ओपन हो जाएगा.
  6. ‘Print’ पर क्लिक करके KGMU Nursing Officer Admit Card Download कर लें.

KGMU Nursing Officer Exam 2023 Guideline

  • परीक्षा के दिन सेंटर पर ओरिजिनल आईडी कार्ड (आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट) लेकर अभ्यर्थी जाएंगे. आईडी कार्ड की फोटोकॉपी मान्य नहीं होगी.
  • परीक्षा सेंटर का मुख्य प्रवेश द्वारा प्रातः 9.00 बजे खुलेगा. मुख्य एंट्री गेट बंद होने का समय 10.30 बजे रहेगा. सुबह 10.30 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • ज्योमेट्री बॉक्स, कैलकुलेटर, स्केल, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, लोग टेबल, मोबाइल फोन, ईयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस इत्यादि वस्तुएं सेंटर पर प्रतिबंधित होगी.
  • पुरुष और महिला अभ्यर्थी साधारण वेशभूषा में सेंटर पर उपस्थित होंगे. कैंडिडेट्स के ब्रेसलेट, अंगूठी, कान के झुमके, चैन इत्यादि किसी प्रकार के आभूषण नहीं पहने होने चाहिए.
  • पुरुष और महिला अभ्यर्थी स्लीपर चप्पल या सैंडल पहनकर ही केंद्र पर पहुँचेंगे. जूते व मोजे पहनकर सेंटर पर परीक्षार्थी नहीं जा सकते है.

KGMU Nursing Officer Admit Card 2023 Release Date

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी की नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड (KGMU Nursing Officer Admit Card) कब जारी होंगे, यह सभी परीक्षार्थियों के मन में सवाल है. इस सवाल का जवाब आज एडमिट कार्ड (KGMU Nursing Officer Admit Card 2023) जारी होने के साथ ही मिल चुका है. केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर का एडमिट कार्ड रिलीज होने की तिथि (KGMU Nursing Officer Admit Card Date 2023) 22 नवंबर 2023 रही है. हर बार की तरह केजीएमयू ने एग्जाम से 4 दिन पहले प्रवेश पत्र (KGMU Admit Card) जारी किया है

KGMU Nursing Officer Recruitment 2023 Salary

नर्सिंग ऑफिसर को सैलरी (KGMU Nursing Officer Salary) केजीएमयू में हर महीने पे मैट्रिक्स लेवल 7 के तहत 44,900 से 1,42,400 रुपए मिलेंगी. सैलरी के अतिरिक्त अन्य भत्ते व पेंशन की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.

KGMU Nursing Officer Recruitment 2023 Selection Process

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर चयन प्रक्रिया (KGMU Nursing Officer Selection Process) 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में सीबीटी एग्जाम (KGMU Nursing Officer CBT Exam) होगा. द्वितीय चरण में फाइनल मेरिट लिस्ट (KGMU Nursing Officer Merit List) जारी कर दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

  • Phase 1: CBT Exam
  • Phase 2: Merit List & Document Verification

KGMU Nursing Officer Recruitment 2023 Minimum Passing Marks

केजीएमयू नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स जनरल के लिए 50 प्रतिशत है. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए भी न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 50 प्रतिशत है. वहीं एससी और एसटी हेतु 45 प्रतिशत मिनिमम पासिंग मार्क्स है. बैकलॉग वैकेंसीज में ओबीसी के लिए न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स 50 प्रतिशत और एससी के लिए 45 प्रतिशत है.

KGMU Nursing Officer Minimum Qualifying Marks 2023
Category Minimum Passing Marks
UR 50%
EWS 50%
OBC (General & Backlog) 50%
SC (General & Backlog) 45%
ST 45%

KGMU Nursing Officer Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 22-07-2023
Application Last Date 10-08-2023
Application Reopend Date 20 to 27 October 2023
Exam Date 26-11-2023
Admit Card Release Date 22-11-2023

KGMU Nursing Officer Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About KGMU Nursing Officer Admit Card 2023

Q. KGMU Nursing Officer Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. KGMU Nursing Officer Admit Card आज 22 नवंबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. KGMU Nursing Officer Admit Card Kaise Download Kare?

Ans. KGMU Nursing Officer Exam Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- kgmu.org से डाउनलोड करें.

Q. KGMU Nursing Officer Salary 2023 Kitni Hai?

Ans. KGMU Nursing Officer Salary 44900-142400 रुपए प्रति माह है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment