HTET Notification 2023: Haryana HTET Online Form

HTET Application Form 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board Of School Education Haryana) द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा (Haryana Teacher Eligibility Test) का नोटिफिकेशन (HTET Notification 2023) जारी कर दिया गया है. BSEH ने HTET का नोटिफिकेशन जारी कर 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आवेदन मांगे हैं. HTET के जरिए पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (लेवल-3 अध्यापक), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (लेवल-2 अध्यापक) और प्राइमरी टीचर (लेवल-1 अध्यापक) के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. एचटीईटी परीक्षा देने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी हरियाणा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर आवेदन कर सकते हैं.

HTET 2023 Overview
Conducting Body BSEH
Name Of Exam HTET 2023
Application Last Date 10 November
Application Mode Online
Fee Payment Mode Online
Official Website bseh.org.in
Telegram Channel Join Now

HTET Notification 2023 Important Dates– मुख्य तिथियां

एचटेट एग्जाम 2023 ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर से प्रारम्भ हो चुके हैं. योग्य इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार के लिए बोर्ड द्वारा 11 नवंबर और 12 नवंबर का समय दिया गया है. अभ्यर्थी अपने विवरण, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे के निशान एवं अन्य जानकारी को 11 एवं 12 नवंबर को संशोधित कर सकते है. आवेदन संशोधन के बाद 24 नवंबर को एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे. हरियाणा बोर्ड द्वारा एचटेट एग्जाम 2023 का आयोजन 2 और 3 दिसंबर को किया जाएगा.

  • Online Application Start Date : 30 October 2023
  • Online Application Last Date : 10 November 2023
  • Application Form Correction Date : 11 & 12 November 2023
  • HTET Exam 2023 Admit Card Release Date : 24 November 2023
  • HTET Exam Date : 2 & 3 December 2023

HTET 2023 Application Fees- आवेदन शुल्क

एचटेट एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतु हरियाणा राज्य के अनुसूचित या दिव्यांग अभ्यर्थियों को एक स्तर (Only One Level) के आवेदन के लिए 500 रुपए फीस देनी होगी. वहीं दो स्तरों (Two Levels) और तीन स्तरों (Three Levels) में आवेदन के लिए क्रमशः 900 और 1200 रुपए फीस अदा करनी होगी. इनके अलावा हरियाणा राज्य एवं हरियाणा के बाहर के अभ्यर्थियों को एक स्तर के लिए 1000 रुपए, दो स्तरों के लिए 1800 रुपए और तीन स्तरों के लिए 2400 रुपए फीस जमा करानी होगी.

  • For Candidates of Haryana Belonging To SC & PH Category
    • For Only One Level : 500 Rupees
    • For Two Levels : 900 Rupees
    • For All Three Levels : 1200 Rupees
  • For Candidates of Other Than Haryana State or Candidates of Haryana Except SC & PH Category
    • For Only One Level : 1000 Rupees
    • For Two Levels : 1800 Rupees
    • For All Three Levels : 2400 Rupees

HTET 2023 Age Limit- आयु सीमा

हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET 2023) में आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का न्यूनतम 18 वर्ष का होना अनिवार्य हैं. जबकि अधिकतम आयु सीमा 38 वर्ष रहेगी.

  • Minimum Age Limit : 18 Years
  • Maximum Age Limit : 38 Years

HTET 2023 Eligibility- योग्यता

एचटेट एग्जाम हरियाणा राज्य एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी भी दे सकते है. हरियाणा टेट परीक्षा की शेक्षणिक योग्यता लेवल 1, लेवल 2 और लेवल 3 के लिए अलग-अलग हैं. लेवल-1 (PRT) के लिए अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही अभ्यर्थी के पास 2 वर्षीय डिप्लोमा (D.El.Ed) या चार वर्षीय डिग्री (B.El.Ed) होनी अनिवार्य है. जबकि लेवल-2 (TGT) के लिए अभ्यर्थी स्नातक पास एवं 2 वर्षीय बेचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed) या चार वर्षीय डिग्री (B.A-B.Ed/B.Sc-B.Ed) होनी जरुरी है. वहीं लेवल-3 (PGT) के लिए अभ्यर्थियों को मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

  • For Level-1 (Primary Teacher)
    • 12th Passed Having 2 Year Diploma In Elementary Education (D.El.Ed) or 4 Year Bachelor Degree In Elementary Education (B.El.Ed).
  • For Level-2 (Trained Graduate Teacher)
    • Graduation Pass Candidates Having Bachelor Of Education (B.Ed) Diploma or 4 Year Bachelor Degree In Elementary Education (B.El.Ed) or 4 Year B.Sc. B.Ed/B.A. B.Ed Degree.
  • For Level-3 (Post Graduate Teacher)
    • Candidates Must Possess Masters Degree Having Their Subject Speciality For Which They Are Applying.

HTET Exam Pattern 2023- परीक्षा पैटर्न

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा एचटेट एग्जाम ऑफलाइन ओएमआर शीट द्वारा पेन और पेपर मोड आयोजित किया जाएगा. परीक्षा में 150 अंको के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. वहीं परीक्षा की अवधि सभी तीनों लेवल के लिए ढाई घंटे (2 Hours 30 Minutes) होगी. एचटेट एग्जाम लेवल-1 के पेपर में बाल विकास और शिक्षा शास्त्र, हिंदी एवं अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन (मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता, हरियाणा जीके एवं जागरूकता), गणित तथा पर्यावरण अध्ययन के सवाल पूछें जाएंगे. वहीं लेवल-2 और लेवल-3 के पेपर में बाल विकास और शिक्षा शास्त्र, हिंदी एवं अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन (मात्रात्मक योग्यता, तर्क क्षमता, हरियाणा जीके एवं जागरूकता) तथा अभ्यर्थी द्वारा चयनित विषय के सवाल होंगे.

  • Exam Mode : Offline (Using OMR Sheet)
  • Exam Type : MCQ (Multiple Choice Question) Type
  • Total Questions : 150
  • Total Marks : 150
  • Negative Marking : Not Applicable
  • Duration Of Exam : 2 Hours 30 Minutes

HTET Level-1 (PRT) Exam Pattern 2023- प्राइमरी टीचर परीक्षा पैटर्न

HTET Primary Teacher Exam Pattern
Subject Number Of Questions Total Marks
Child Development And Pedagogy 30 30
Languages (Hindi 15 Questions & English 15 Questions) 30 30
General Studies (Quantitative Aptitude, Reasoning & Haryana GK) 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

HTET Level-2 (TGT) Exam Pattern 2023- ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर परीक्षा पैटर्न

HTET Trained Graduate Teacher Exam Pattern
Subject Number Of Questions Total Marks
Child Development And Pedagogy 30 30
Languages (Hindi 15 Questions & English 15 Questions) 30 30
General Studies (Quantitative Aptitude, Reasoning & Haryana GK) 30 30
Specific Subject Opted 60 60
Total 150 150

HTET Level-3 (PGT) Exam Pattern 2023- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर परीक्षा पैटर्न

HTET Post Graduate Teacher Exam Pattern
Subject Number Of Questions Total Marks
Child Development And Pedagogy 30 30
Languages (Hindi 15 Questions & English 15 Questions) 30 30
General Studies (Quantitative Aptitude, Reasoning & Haryana GK) 30 30
Specific Subject Opted 60 60
Total 150 150

HTET 2023 Syllabus- एचटेट सिलेबस

HTET Exam 2023 Syllabus
Level Syllabus
Level 1 (PRT) Syllabus In English Syllabus In Hindi
Level 2 (TGT) Syllabus In English Syllabus In Hindi
Level 3 (PGT) Syllabus In English Syllabus In Hindi

HTET Exam 2023 Qualification Marks- क्वालिफिकेशन अंक

एचटेट एग्जाम क्वालीफाई करने के लिए हरियाणा राज्य के निवासी अनुसूचित जाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को 55 फीसदी यानी 82 अंक प्राप्त करने अनिवार्य है. वहीं अन्य श्रेणियों के अभ्यार्थी और हरियाणा राज्य के बाहर के अभ्यार्थी 60 प्रतिशत (90 अंक) प्राप्त करने पर क्वालीफाई माने जाएंगे.

  • SC & PH Category Candidates From Haryana State : 55% Marks
  • Haryana State Candidates Other Than SC & PH Category : 60% Marks
  • Other Than Haryana State Candidates : 60% Marks.

HTET Exam 2023 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड)
  • Photo
  • Thumb Impression (अंगूठे का निशान)
  • Class 10th Marksheet (कक्षा 10वीं की अंकतालिका)
  • Class 12th Marksheet (कक्षा 12वीं की अंकतालिका)
  • Graduation Marksheet (स्नातक की अंकतालिका)
  • Diploma i.e. B.Ed, D.El.Ed, B.El.Ed Marksheet (अनिवार्य डिप्लोमा की अंकतालिका)
  • Post Graduation Marksheet (स्नातकोत्तर की अंकतालिका)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र) आदि

HTET Exam 2023 Application Form Kaise Bhare (How To Fill HTET Form 2023)

  • HTET Exam 2023 Registration करने के लिए htet2023.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Click Here For New Registration का बटन दबाकर टर्म्स और कंडीशन को एग्री करें और Submit & Proceed पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में अपनी जानकारी भरकर Submit करके फोन नंबर या ईमेल आईडी पर भेजी गई ओटीपी को Verify करें.
  • ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस भरें और फाइनल सबमिट करें.
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट अवश्य कर लें.

HTET Notification 2023 Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 30 October 2023
Online Application Last Date 10 November 2023
Application Correction Date 11 & 12 November 2023
Admit Card Release Date 24 November 2023
Exam Date 2 & 3 December 2023

Questions About HTET Exam 2023

Q. What is the last date for HTET Form 2023?

Ans. HTET Application Form Last Date Is 10 November 2023.

Q. Who is eligible for HTET exam 2023?

Ans. Candidates Having 2 Year Diploma In Elementary Education Are Eligible For Level-1 And Those Candidates Who Possess Graduation And B.Ed Are Eligible For Level-2. While Candidates Having Masters Degree Can Give HTET Exam For Level-3 Paper.

Q. What is the passing marks for HTET Exam 2023?

Ans. To Qualify HTET Exam Candidates Of SC & PH Category Must Get 55 Percent Marks (Only Applicable For Candidates of Haryana) And Other Candidates Including Haryana State Candidates And Outside Haryana Candidates Have To Score 60 Percent Marks.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment