RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023 Download Link: यहां से आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर का प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

JLO Admit Card 2023 Rajasthan: राजस्थान लोक सेवा आयोग के कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा (Rajasthan JLO Exam) के प्रवेश पत्र (RPSC JLO Admit Card) का इतंजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर का प्रवेश पत्र (RPSC Junior Legal Officer Admit Card) 1 नवंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. प्रवेश पत्र (Junior Legal Officer Admit Card) आरपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट (RPSC Officer Website)- rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी हुआ है. उम्मीदवार जो कि परीक्षा में भाग लेंगे, वह अपना एडमिट कार्ड (JLO Admit Card) एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड (RPSC JLO Admit Card Download) कर सकते है. हमनें आपकी सुविधा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का नीचे डायरेक्ट लिंक (RPSC Junior Legal Officer Admit Card Link) दे दिया है.

RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023 Direct Link

RPSC JLO Answer Key 2023
Paper Name Question Paper Link Answer Key Link
Paper-1 Question Paper PDF Answer Key PDF
Paper-2 Question Paper PDF Answer Key PDF
Paper-3 Question Paper PDF Answer Key PDF
Paper-4 Question Paper PDF Answer Key PDF

आरपीएससी द्वारा गत 28 अक्टूबर 2023 को जेएलओ (JLO- Junior Legal Officer) की एग्जाम डेट और सिटी (RPSC Junior Legal Officer Exam City) की जानकारी रिलीज कर दी गई थी. इस एग्जाम डेट और सिटी डिटेल्स (RPSC JLO Exam City Details) में परीक्षा तिथि, शिफ्ट और परीक्षा के शहर की जानकारी अंकित की गई थी. एग्जाम डेट और सिटी (Junior Legal Officer Exam City) अभ्यर्थी एसएसओ आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक (RPSC Junior Legal Officer Exam City Check) कर सकते है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की कनिष्ठ विधि अधिकारी की एग्जाम सिटी व डेट (RPSC Junior Legal Officer Exam City 2023) जिन उम्मीदवारों को चेक करनी है, वह नीचे दिए लिंक (RPSC Junior Legal Officer Exam City Link) पर क्लिक करके देख सकते है.

RPSC Junior Legal Officer Exam City 2023 Direct Link

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) की परीक्षा (RPSC Junior Legal Officer Exam) 4 और 5 अक्टूबर 2023 को आयोजित करवाएगा. प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में एग्जाम (JLO Exam) का संचालन किया जाएगा. पहली पारी (1st Shift) का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जूनियर लीगल ऑफिसर (RPSC Junior Legal Officer) के लिए रहेगा. दूसरी शिफ्ट (2nd Shift) का समय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक रहेगा.

आरपीएससी, जूनियर लीगल ऑफिसर भर्ती (RPSC Junior Legal Officer Vacancy 2023) के जरिए कुल 140 पदों को भरेगा. इसमें नॉन-टीएसपी (Non-TSP) क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 134 पद और टीएसपी (TSP) क्षेत्र के कैंडिडेट्स के लिए 06 पद है. टीएसपी क्षेत्र में जनरल (UR-Un Reserved) के लिए 49 पद है. वहीं ईडब्ल्यूएस (EWS- Economically Weaker Section) के लिए 14 पद आरक्षित है. तो ओबीसी (OBC- Other Backward Classes) हेतु 28 पद है. एमबीसी (Most Backward Classes) वर्ग के लिए भी 06 पद है. इसके अतिरिक्त एससी (Scheduled Caste) के लिए 21 पद और एसटी (Scheduled Tribes) के लिए 16 पद है.

नॉन-टीएसपी एरिया में जनरल (अन-रिजर्व) के लिए केवल 1 पद है, तो एसटी हेतु 5 पद है. इस प्रकार कुल 140 पदों का विवरण है. इन पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी (RPSC Junior Legal Officer Salary) प्रति माह पे-मैट्रिक्स लेवल-10 के तहत देय होगी.

RPSC JLO Recruitment 2023
Category Non-TSP TSP
UR 49 01
EWS 14 --
OBC 28 --
MBC 06 --
SC 21 --
ST 16 05
Total 134 06
Grand Total 140 Posts

RPSC Junior Legal Officer Exam Guidelines 2023

  • आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एग्जाम शुरू होने के निर्धारित समय से 60 मिनट पूर्व तक एग्जाम सेंटर पर उपस्थित हो जाएंगे. चूंकि आरपीएससी द्वारा बताया गया है कि प्रथम पारी के लिए एग्जाम सेंटर का मुख्य प्रवेश द्वारा 8.30 बजे तक खुला रहेगा. जबकि द्वितीय पारी के लिए 1:30 बजे तक परीक्षा केन्द्र का मैन गेट खुला रहेगा. गेट बंद हो जाने के पश्चात किसी भी कैंडिडेट को किसी भी स्थिति में सेंटर में प्रवेश नहीं मिल पाएगा.
  • जूनियर लीगल ऑफिसर एग्जाम (JLO Exam) में उपस्थित होने के समय उम्मीदवार प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) पहचान के लिए परीक्षा केन्द्र पर लेकर जाएंगे.
  • मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र- जैसे पासपोर्ट, मतदाता पहचान-पत्र (Voter Id Card), ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड आदि के आधार पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. कोई मूल फोटो युक्त रंगीन पहचान पत्र न होने पर परीक्षा से वंचित किया जाएगा.
  • फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरांत एवं निर्धारित ड्रेस कोड (RPSC Junior Legal Officer Dress Code) में आने पर ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा.
  • प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न के 5 विकल्प दिए हुए रहेंगे, जिन पर क्रमशः 1, 2, 3, 4, 5 अंकित होगा. अभ्यर्थी को सही उत्तर निर्दिष्ट करते हुए उनमें से केवल एक गोले को उत्तर-पत्रक (RPSC Junior Legal Officer OMR Sheet) पर नीले बॉल पॉइंट पेंट से गहरा करना यानी भरना है.
  • यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देना चाहते है, तो उत्तर-पत्रक में पांचवे (5) विकल्प को गहरा करें. यदि पांच में से कोई भी गोला गहरा नहीं किया जाता है, तो ऐसे प्रश्न के लिए प्रश्न अंक का 1/3 भाग काटा जाएगा.
  • प्रश्न पत्र हल करने के उपरांत अभ्यर्थी अनिवार्य रुप से ओएमआर आंसर शीट जांच कर लें, कि समस्त प्रश्नों के लिए 1 विकल्प (गोला) भर दिया गया है. इसके लिए ही निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है.
  • यदि अभ्यर्थी 10% से अधिक प्रश्नों में पांच विकल्पों में से कोई भी विकल्प गहरा नहीं करता है, तो उसको अयोग्य माना जाएगा.
  • एग्जाम सेंटर (RPSC Junior Legal Officer Exam Centre) पर मोबाइल, ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स यंत्र ले जाना वर्जित है.
  • 2.5 C.M. X 2.5 C.M. साईज का नवीनतम रंगीन फोटो, नीले रंग की स्याही का पेन, पारदर्शी पानी की बोतल, प्रवेश पत्र और पहचान पत्र लेकर सेंटर पर उपस्थित होवें.
  • हवाई चप्पल/ स्लीपर चप्पल या साधारण चप्पल पहनकर सेंटर पर जाएं. जूते एवं मोजे पहनकर जाने की स्थिति में कैंडिडेट्स को यह सेंटर के बाहर उतारने होंगे.
  • कोई भी ज्वेलरी आइटम पहनकर सेंटर पर न जाएं.
  • परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने और अनुचित कृत्यों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजानिक परीक्षा अधिनियम, 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक के जुर्माने से दण्डित और चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है.

RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023)

  1. RPSC Junior Legal Officer Admit Card Download करने हेतु सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Important Links सेक्शन के RPSC JLO Admit Card Download पर क्लिक कर दें.
  3. अब Admit Card Download लिंक पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Get Admit Card पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर Rajasthan Junior Legal Officer Admit Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके RPSC Junior Legal Officer Admit Card Download 2023 कर लें.

RPSC Junior Legal Officer Exam Pattern 2023

आरपीएससी जूनियर लीगल ऑफिसर के एग्जाम में 4 पेपर होंगे. पेपर 1 में भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार, निर्देशक सिद्धांत, रीट के माध्यम से अधिकारों का प्रवर्तन, हाई कोर्ट और सप्रीम कोर्ट के कामकाज और महान्यायवादी से सम्बंधित प्रश्न होंगे. ये सभी प्रश्न 50 अंक के होंगे. पेपर 2 में सिविल प्रक्रिया संहिता और आपराधिक प्रक्रिया संहिता के 50 अंक के प्रश्न होंगे.

पेपर 3 में साक्ष्य अधिनियम, परिसीमन अधिनियम, कानून की व्याख्या, प्रारूपण और सम्प्रेषण के 50 अंक के सवाल रहेंगे. पेपर 4 में जनरल हिंदी और जनरल इंग्लिश के 25-25 मार्क्स के प्रश्न होंगे. सभी पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप रहेंगे. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा तथा हर पेपर में 150 प्रश्न समावेशित रहेंगे.

  • Exam Mode: Offline
  • Exam Type: Objective Type (Multiple Choice Question- MCQs)
  • Total Paper: 4
  • Total Questions: 600 (Each Paper Consists 150 Questions)
  • Total Marks: 200 (Each Paper Consists 50 Marks)
  • Time Duration: 3 Hours for 1 Paper
Exam Pattern
Paper Subject No. of Questions No. Of Marks
Paper-1 Constitution of India with special emphasis on Fundamental Rights, Directive Principles and enforcement of rights through writs, Functioning of High Court and Supreme Court and Attorney General 150 50
Paper-2 Civil Procedure Code and Criminal Procedure Code Provisions required to be referred generally in Government Offices will be given importance 150 50
Paper-3 Evidence Act, Limitation Act, Interpretation of Statutes , drafting and conveyancing 150 50
Paper-4 Part A: General Hindi 75 25
Part B: General English 75 25
Total 600 200

RPSC Junior Legal Officer 2023 Selection Process

जूनियर लीगल ऑफिसर के सेलेक्शन प्रोसेस में फेज 1 के अंतर्गत लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप ऑफलाइन मोड में होगी. इस परीक्षा में 4 पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर 150 प्रश्न तथा 50 अंक का होगा. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार साक्षात्कार (Interview) में हिस्सा लेंगे. इंटरव्यू 25 अंक का रहेगा. फाइनल मेरिट एग्जाम और इंटरव्यू के मार्क्स के आधार पर बनाई जाएगी. अंत में फेज 3 में दस्तावेज सत्यापन होगा.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Interview (Viva-Voce)
  • Phase 3: Document Verification

RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 10-07-2023
Application Last Date 09-08-2023
Exam Date 04-05 November 2023
Exam City Release Date 28-10-2023
Admit Card Release Date 01-11-2023
Answer Key Release Date 06-11-2023

RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Syllabus PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Exam City Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Notice PDF Download
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023

Q. RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. Junior Legal Officer Admit Card 1 नवंबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. RPSC Junior Legal Officer Admit Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. Junior Legal Officer Admit Card Download अधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajathan.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment