BSTC College Allotment Result 2023: यहां से देखें बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट

BSTC College Allotment 1st List 2023: पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर द्वारा बीएसटीसी 2023 की प्रथम कॉलेज आवंटित सूची (BSTC 1st College Allotment List) आज जारी कर दी गई है. बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट फर्स्ट लिस्ट राजस्थान प्री डी.एल.एड एग्जामिनेशन 2023 की अधिकारिक वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर अपलोड की गई है. उम्मीदवार कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट मोबाइल नंबर और पासवर्ड की मदद से चेक कर पाएंगे. हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक दे दिया है.

BSTC 1st College Allotment List 2023 Direct Link

BSTC College Allotment 1st List 2023: दो वर्षीय बीएसटीसी डिप्लोमा कोर्स के लिए कॉलेज अलॉटमेंट की फिलहाल पहली सूची जारी हुई है. जिन अभ्यर्थियों को फर्स्ट राउंड में कॉलेज अलॉटमेंट कर दिया गया है, उन्हें 16 से 26 दिसंबर के बीच ई-मित्र के माध्यम से या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कॉलेज एडमिशन फीस 13 हजार 555 रुपए जमा करवाने होंगे. वहीं अभ्यर्थियों को आवंटित कॉलेज में एडमिशन के लिए 16 से 27 दिसंबर तक स्वयं की लॉग-इन आईडी के जरिए दस्तावेज अपलोड करने होंगे. साथ ही इसी निर्धारित तिथि के दौरान अभ्यर्थी को अपनी कॉलेज में स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्टिंग करवानी होगी.

बीएसटीसी की काउंसलिंग प्रक्रिया 06 से 17 अक्टूबर 2023 तक संपन्न हुई थी. 17 अक्टूबर तक कैंडिडेट्स ने 3000 रुपए काउंसलिंग फीस का भुगतान किया था. वहीं 18 अक्टूबर तक कॉलेज विकल्प को भरा गया था. बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया में बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम 2023 में सफल हुए उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है.

बीएसटीसी की प्रथम कॉलेज आवंटित सूची में उम्मीदवार को यदि कॉलेज अलॉट होता है. और उन्हें कॉलेज नापसंद है तो वह अपवर्ड मूवमेंट के जरिए कॉलेज परिवर्तन करवा सकते है. अपवर्ड मूवमेंट में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त फीस का भुगतान नहीं करना होगा.

आपको बता दें कि बीएसटीसी 2023 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 अगस्त 2023 को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया गया था. इस परीक्षा में 200 प्रश्न 600 अंक के पूछे गए थे. बीएसटीसी एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 29 सितंबर 2023 को ऑनलाइन जारी किया गया था. बीएसटीसी परीक्षा में इस साल रजिस्टर्ड 6.19 लाख में से 5.70 लाख शामिल हुए थे. बीएसटीसी एग्जाम में 48,488 उम्मीदवार शामिल नहीं हुए थे. उपस्थिति का प्रतिशत राज्य में 92.17 फीसदी रहा था. यह परीक्षा 33 जिलों में 2521 सेंटर पर आयोजित हुई थी.

बीएसटीसी के जरिए प्रारंभिक शिक्षा (1 से 5 कक्षा तक) में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम ‘डीएलएड’ में प्रवेश दिया जाता है. राज्य भर में कुल 377 डीएलएड कॉलेज है, जिनमें लगभग 25 हजार सीटें रिक्त है. इन सीटों में से 95% सीटें राजस्थान के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है, जबकि 5% सीटें राज्य के बाहरी अभ्यर्थियों हेतु रिसर्व है. सभी कैंडिडेट्स को मेरिट के आधार पर कॉलेज का आवंटन किया जाएगा.

BSTC College Allotment 2023 Kaise Dekhe (How To Check BSTC College Allotment 2023)

  1. BSTC College Allotment Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Admission Applications सेक्शन में Click here to Login के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Sign In पर क्लिक कर Mobile No./ Login Id और Password डालकर Submit करें.
  4. अगले पेज में Allotment Letter ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. फिर View के ऑप्शन पर प्रेस कर दें.
  6. स्क्रीन पर BSTC Allotment List 2023 ओपन हो जाएगी.
  7. Payment पर क्लिक करके फीस का भुगतान कर BSTC Allotment Letter Download कर लें.

BSTC College Allotment 2023 Important Dates

Important Dates
Counselling Start Date 06-10-2023
Counselling Last Date 17-10-2023
Choice Filling Last Date 18-10-2023
1st College Allotment Release Date 16-12-2023
Upward Movement Date Available Soon
Upward Movement Result Release Date Available Soon

BSTC College Allotment 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Counselling Notice PDF Download
1st College Allotment List Click Here
1st College Allotment Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About BSTC College Allotment 2023

Q. BSTC College Allotment Result 2023 Kab Aayega?

Ans. BSTC College Allotment Result 16 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया है.

Q. BSTC College Allotment Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. Rajasthan BSTC College Allotment List ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment