HSSC Recruitment 2021: पटवारी और ग्राम सचिव के पदों पर निकली करीब ढाई हजार की भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च से हुए शुरू,www.hssc.gov.in 2021 vacancy in hindi

सरकारी नौकरी के इंतजार में बैठे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर आ रही है. आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा करीब ढाई हजार पदों भर्ती निकली गई है. Haryana Staff Selection commission (HSSC) द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 2 हजार 385 पदों पर भर्ती की जा रही है, जिसमें कैनाल पटवारी के लिए 1 हजार 100 पद, 697 ग्राम सचिव के और 588 पटवारी के पद है. दरअसल इस भर्ती के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पूर्व में 2019 में आवेदन आमंत्रित किए थे. मगर किसी कारणवश यह भर्ती बीच में अटक जाने के कारण अब इस भर्ती के लिए दुबारा आदेश जारी किया गया है.

इन पदों के लिए पुन: आवेदन करने की प्रक्रिया 8 मार्च 2021 से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आज 8 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 निर्धारित की गई है, जबकि आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 रखी गई है.

योग्यता और आयु सीमा

बता दें कि कैनाल पटवारी, ग्राम सचिव और पटवारी पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री का होना जरुरी है. वहीं आयु सीमा बात की जाए तो कैनाल पटवारी के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 42 वर्ष हों. इसी प्रकार ग्राम सचिव और पटवारी पदों के लिए आयु सीमा एक ही निर्धरित की गई है. इन दोनों पदों के लिए आयु सीमा 17 से 42 वर्ष रखी गई है. जिसमें इच्छुक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष हों.

इस प्रकार है आवेदन फीस –

आवेदन फीस की बात करें तो सामान्य (General) वर्ग की महिला-पुरुषों के लिए 100 रुपए फीस निर्धारित है, जबकि हरियाणा राज्य की सामान्य (General) वर्ग की महिलाओं के लिए 50 रुपए फीस लगेगी. इसी प्रकार हरियाणा के अनुसूचित जाति (SC), बीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यथियों के लिए 25 रुपए आवेदन फीस निर्धारित की गई है. वहीं हरियाणा की इसी श्रेणी में आने वाली महिला अभ्यथियों के लिए 13 रुपए आवेदन शुल्क रखी गई है.

यह मिलेगा वेतन –

कैनाल पटवारी, ग्राम सचिव और पटवारी के पदों पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकली गई भर्ती के तहत अगर आपका चयन हो जाता है तो वेतन भी अच्छा-खासा मिलेगा. अगर अभ्यर्थी का कैनाल पटवारी या फिर  ग्राम सचिव के पद पर चयन होता है तो उसे 19 हजार 900 से 63 हजार 200 रुपए तक वेतन मिलेगा. वहीं अगर आपका पटवारी के पद पर चयन होता है तो वेतन 5 हजार 200 से 20 हजार 200 तक दिया जाएगा और साथ ही  2400 ग्रेड पे मिलेगा.

इस भर्ती से जुडी अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की अधिकारिक वेबसाइट- https://www.hssc.gov.in/ पर विजिट करें.

Haryana Staff Selection commission (HSSC) Official Notice डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

84208-Re-open-notice-converted

 

नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़े ये खबरें भी –

केन्द्रीय, राज्य स्तर, बोर्ड, विश्वविद्यालय की तमाम परीक्षाओं और सरकारी भर्तियों व योजनाओं से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी आगे भी पाना चाहते हो तो साइड में आ रहे बेल आइकन को दबाएं और इस खबर को ज्यादा से ज्यादा अपने मित्रों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल जाए.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment