HP Jail Warder Recruitment 2023: जेल वार्डर के पदों पर निकलीं हिमाचल प्रदेश में भर्ती

HP Jail Warder Vacancy 2023: कारागार एवं सुधारात्मक सेवा निदेशालय, हिमाचल प्रदेश द्वारा जेल वार्डर भर्ती 2023 (Himachal Pradesh Jail Warder Recruitment 2023) का नोटीफिकेशन (HP Jail Warder Notification 2023) जारी कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर वैकेंसी 2023 के तहत कुल 91 पदों पर भर्ती निकाली गई है. हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि (HP Jail Warder Form Start Date 2023) 23 नवंबर 2023 है. हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर की आवेदन प्रक्रिया (HP Jail Warder Application Process) 22 दिसंबर 2023 तक चलेगी. भर्ती को लेकर इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म अधिकारिक वेबसाइट (HP Jail Warder Recruitment 2023 Official Website)- hpprisons.nic.in पर जाकर भर पाएंगे.

जेल वार्डर पद हेतु आवेदन करने के लिए मेल और फीमेल कैंडिडेट न्यूनतम 12वीं पास होने चाहिए. आवेदन करने हेतु कैंडिडेट की उम्र सीमा (HP Jail Warder Age Limit) 18 से 23 वर्ष है. जेल वार्डर की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न की जाएगी. प्रथम चरण में फिजिकल टेस्ट (HP Jail Warder Physical Test), द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा (HP Jail Warder Exam) और तृतीय चरण में दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया संपन्न होगी. हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर के पद पर नियुक्त होने वाले अभ्यर्थी को वेतन (HP Jail Warder Salary) 12,120 रुपए प्रति माह दिया जाएगा.

HP Jail Warder Recruitment 2023 Overview- संपूर्ण विवरण

Recruitment Organization Directorate of Prisons & Correctional Services- Himachal Pradesh
Advt No. 2-6/98-Jails-V-(E-11773)-6560
Recruitment Name HP Jail Warder Recruitment 2023
Post Name Jail Warder
No. of Post 91
Salary Rs. 12,120/-
Last Date to Apply 23 December 2023
Apply Mode Online
Job Location Himachal Pradesh
Official Website hpprisons.nic.in
Telegram Channel Join Now

HP Jail Warder Recruitment 2023 Details- भर्ती पदों की जानकारी

हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर भर्ती के अंतर्गत कुल 91 पद है. इसमें मेल के 77 पद और फीमेल के 14 पद है. मेल के पदों में जनरल हेतु 37, ईडब्ल्यूएस हेतु 07, ओबीसी हेतु 14, एससी हेतु 16 और एसटी हेतु 03 पद है. फीमेल के पदों में जनरल के लिए 07 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 01 पद, ओबीसी के लिए 02 पद, एससी के लिए 03 पद और एसटी के लिए 01 पद है.

HP Jail Warder Vacancy 2023
Category Male Female
UR 37 07
EWS 07 01
OBC 14 02
SC 16 03
ST 03 01
Total 77 14
Grand Total 91

जेल वार्डर के जिला वाइज पदों में बिलासपुर में 05 पद, चम्बा में 07 पद, हमीरपुर में 06 पद, काँगड़ा में 20 पद, किन्नौर में 01 पद, कुल्लू में 06 पद, लाहौल-स्पीती में 0 पद, मंडी में 13 पद, शिमला में 11 पद, सिरमौर में 07 पद, सोलन में 08 पद और उना में 07 पद है.

HP Jail Warder Recruitment 2023 District Wise
District Name Male Female No. of Post
Bilaspur 04 01 05
Chamba 06 01 07
Hamirpur 05 01 06
Kangra 17 03 20
Kinnaur 01 00 01
Kullu 05 01 06
Lahaul-Spiti 00 00 00
Mandi 11 02 13
Shimla 09 02 11
Sirmour 06 01 07
Solan 07 01 08
Una 06 01 07
Total 77 14 91

HP Jail Warder Recruitment 2023 Important Dates- प्रमुख तिथियां

हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर के फॉर्म भरने की तिथि (HP Jail Warder Form Date) 23 नवंबर से 22 दिसंबर 2023 है. आवेदन फीस (HP Jail Warder Application Fee) भुगतान करने की भी अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 ही है. फिजिकल डेट (HP Jail Warder Physical Date) और एग्जाम डेट (HP Jail Warder Exam Date) फिलहाल तय नहीं की गई है.

  • Application Start Date: 23-11-2023
  • Application Last Date: 22-12-2023
  • Fee Payment Last Date: 22-12-2023

HP Jail Warder Recruitment 2023 Application Fee- आवेदन शुल्क

जेल वार्डर के पद हेतु आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान करना होगा. ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए फीस (HP Jail Warder Application Fee 2023) 50 रुपए है. एससी और एसटी वर्ग के लिए भी 50 रुपए ही एप्लीकेशन शुल्क है. आवेदन फीस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा करा सकते है.

  • General: Rs. 200/-
  • EWS: Rs. 50/-
  • OBC: Rs. 50/-
  • SC: Rs. 50/-
  • ST: Rs. 50/-

HP Jail Warder Recruitment 2023 Age Limit- आयु सीमा

हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर में फॉर्म भरने हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. जनरल वर्ग के अतिरिक्त अन्य मेल और फीमेल कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की छूट मिलेगी. वहीं जनरल, ओबीसी, एससी और एसटी सभी वर्ग के पुरुष तथा महिला होम गार्ड्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी.

  • Age Limit: 18 to 23 Years
  • Age Count Date: 01-01-2023
HP Jail Warder Age Limit 2023
Category Age Limit Age Relaxation
General 18-23 Years --
OBC 18-25 Years 02 Years
SC 18-25 Years 02 Years
ST 18-25 Years 02 Years
General Home Guards 20-28 Years 05 Years
OBC Home Guards 20-28 Years 05 Years
SC Home Guards 20-28 Years 05 Years
ST Home Guards 20-28 Years 05 Years

HP Jail Warder Recruitment 2023 Eligibility- योग्यता

हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर भर्ती के लिए देश के सभी राज्यों और केन्द्र शाषित प्रदेशों के मेल और फीमेल कैंडिडेट्स आवेदन करने हेतु योग्यता (HP Jail Warder Eligibility) रखते है. पुरुष और महिला उम्मीदवार हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (HP Jail Warder Education Qualification) 12वीं पास निर्धारित है.

  • Education Qualification: 12th Pass

HP Jail Warder Recruitment 2023 Salary- वेतन

हिमाचल प्रदेश में जेल वार्डर के पद पर नियुक्त होने वाले मेल और फीमेल कैंडिडेट को वेतन (HP Jail Warder Salary 2023) 12,120 रुपए प्रति माह दिया जाएगा. हालांकि यह वेतन केवल शुरूआती दो साल तक मिलेगा, जब आप स्थाई न होकर संविदा पर कार्यरत रहेंगे. दो साल की नौकरी के पश्चात आपकी नौकरी (HP Jail Warder Job) स्थाई हो जाएगी तथा आपका वेतन बढ़ जाएगा. दो वर्ष के पश्चात आपको वेतन लेवल 3 के तहत दिया जाएगा.

  • Salary: Rs. 12,120/-

HP Jail Warder Recruitment 2023 Physical Test- फिजिकल टेस्ट

हिमाचल प्रदेश जेल वार्डर भर्ती के फिजिकल टेस्ट (HP Jail Warder Physical Test) में हाइट और सीने का नाप लिया जाएगा. वहीं दौड़, हाई जम्प और ब्रॉड जम्प होगा. जनरल तथा ओबीसी मेल की हाइट (HP Jail Warder Height) 5 फीट 6 इंच और जनरल तथा ओबीसी फीमेल की हाइट 5 फीट 2 इंच न्यूनतम होनी चाहिए. एससी, एसटी मेल की हाइट न्यूनतम 5 फीट 4 इंच और एससी, एसटी फीमेल की हाइट 5 फीट कम से कम होनी चाहिए. सीना (HP Jail Warder Chest) केवल पुरुष कैंडिडेट्स का मापा जाएगा. जनरल और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों का सीना 31” X 32” और एसससी तथा एसटी का सीना 29” X 30” होना चाहिए.

HP Jail Warder Physical Test 2023
Event Category Male Female
Height General/ OBC 5'6'' 5'2''
SC/ ST 5'4'' 5'0''
Chest General/ OBC 31'' X 32'' --
SC/ ST 29'' X 30'' --

फिजिकल टेस्ट में दौड़ (HP Jail Warder Race) पुरुष कैंडिडेट्स को 1500 मीटर 6 मिनट 30 सेकंड में और महिला कैंडिडेट्स को 800 मीटर 4 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी. हाई जम्प पुरुष उम्मीदवारों को 1.25 मीटर का तथा महिला उम्मीदवारों को 1 मीटर का करना होगा. हाई जम्प के लिए कैंडिडेट्स को 3 मौके मिलेंगे. ब्रॉड जम्प मेल को 4 मीटर और फीमेल को 3 मीटर का करना होगा. ब्रॉड जम्प के लिए भी 3 मौके दिए जाएंगे.

HP Jail Warder Physical Test 2023
Event Male Female
Race 1.5 Km in 6 Minutes 30 Seconds 800 Meters in 4 Minutes 15 Seconds
High Jump 1.25 Meters in 3 Attempts 01 Meters in 3 Attempts
Broad Jump 4 Meters in 3 Attempts 3 Meters in 3 Attempts

HP Jail Warder Recruitment 2023 Exam Pattern- एग्जाम पैटर्न

जेल वार्डर की परीक्षा (HP Jail Warder Exam) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. हर प्रश्न का 1 अंक निर्धारित है. प्रश्न-पत्र (HP Jail Warder Paper) में हिंदी, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस, गणित & विज्ञान और रीजनिंग एप्टीट्युड के 20-20 प्रश्न होंगे. परीक्षा ऑफलाइन पेन & पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
HP Jail Warder Exam Pattern 2023
Subject No. of Questions No. of Marks
English Language 20 20
Hindi Language 20 20
General Awareness 20 20
Maths & Science 20 20
Reasoning Aptitude 20 20
Total 100 100

HP Jail Warder Recruitment 2023 Syllabus- सिलेबस

जेल वार्डर के सिलेबस (HP Jail Warder Syllabus) में हिंदी, अंग्रेजी, जनरल अवेयरनेस, गणित & साइंस और रीजनिंग एप्टीट्युड विषय शामिल है. जेल वार्डर सिलेबस (HP Jail Warder Syllabus 2023) में हिंदी, अंग्रेजी और विज्ञान के प्रश्न 12वीं स्तर के रहेंगे. गणित के प्रश्न माध्यमिक (10वीं) स्तर के होंगे. जेल वार्डर एग्जाम सिलेबस (HP Jail Warder Exam Syllabus) के अंतर्गत जनरल अवेयरनेस के प्रश्न हिमाचल प्रदेश से संबंधित और भारत के अलग-अलग राज्यों से संबंधित होंगे. रीजनिंग एप्टीट्युड के प्रश्न 10वीं तथा 12वीं दोनों स्तर के पेपर में होंगे.

HP Jail Warder Recruitment 2023 Selection Process- चयन प्रक्रिया

जेल वार्डर भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया (HP Jail Warder Selection Process 2023) तीन चरणों के अंतर्गत संपन्न होगी. प्रथम फेज में लिखित परीक्षा 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्नों की होगी. लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार फेज 2 में फिजिकल टेस्ट देंगे. फिजिकल टेस्ट के उपरांत फेज 3 में मेरिट लिस्ट तैयार कर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Physical Test
  • Phase 3: Document Verification

HP Jail Warder Recruitment 2023 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • 12th Marksheet (बारहवीं मार्कशीट)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Residence Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

HP Jail Warder Recruitment 2023 Form Kaise Bhare- आवेदन कैसे करें?

  1. HP Jail Warder Form Fill Up 2023 करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- hpprisons.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Bulletin Board सेक्शन के HP Jail Warder Apply Online लिंक पर क्लिक करें.
  3. फिर रजिस्ट्रेशन करके Login पर प्रेस करें.
  4. यहां बेसिक जानकारी भरें तथा डॉक्यूमेंट स्कैन कर अपलोड करें.
  5. अंत में फीस का भुगतान कर HP Jail Warder Form का प्रिंट निकाल लें.

HP Jail Warder Recruitment 2023 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक्स

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About HP Jail Warder Recruitment 2023- महत्वपूर्ण सवाल

Q. HP Jail Warder Form Date 2023 Kya Hai?

Ans. HP Jail Warder Form Date 23 नवंबर से 22 दिसंबर 2023 है.

Q. HP Jail Warder Salary 2023 Kitni Hai?

Ans. HP Jail Warder Salary 12,120 रुपए प्रति माह है.

Q. HP Jail Warder Age Limit 2023 Kitni Hai?

Ans. HP Jail Warder Age Limit 18 से 23 वर्ष है. ओबीसी, एससी और एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 2 साल की छूट प्रदान की गई है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment