CTET Notification 2024: CTET Online Form, Syllabus And All Details

CTET Notification 2024 PDF Download: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Board) द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) का नोटिफिकेशन (CTET Notification 2024) जारी कर दिया गया है. सीबीएसई ने सीटेट का नोटिफिकेशन जारी कर 3 नवंबर से 1 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक योग्य उम्मीदवार सीटेट की अधिकारिक वेबसाइट (CTET Official Website)- ctet.nic.in पर आवेदन कर सकते है.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET Exam 2024) में दो पेपर होंगे. प्रथम पेपर (Paper 1) प्राथमिक स्तर (Primary Level) के लिए एवं द्वितीय पेपर (Paper 2) उच्च प्राथमिक स्तर (Upper Primary Level) के लिए आयोजित किया जाएगा. सीटेट पेपर में क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर शिक्षक बनने के लिए पात्र माने जाएंगे. सीटेट एग्जाम का आयोजन दोनों ही पेपर के लिए 21 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट द्वारा ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में किया जाएगा.

CTET Notification 2024 Overview
Conducting Body CBSE
Name Of Exam CTET 2024
Exam Cycle Jan-2024
Application Last Date 1 December 2023
Application Mode Online
Fee Payment Mode Online
Exam Mode Offline
Official Website ctet.nic.in
Telegram Channel Join Now

CTET Notification 2024 Important Dates- मुख्य तिथियां

सीटेट परीक्षा 2024 (CTET Exam January 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 3 नवंबर से 1 दिसम्बर तक चलेगी. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को आवेदन में त्रुटी सुधार (CTET Application Form Correction) करने का समय दिया जा सकता है. वहीं सीटेट एग्जाम का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा. एग्जाम के निर्धारित तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले (One Weak Before) परीक्षा के प्रवेश पत्र (CTET Exam Admit Card) जारी किये जाएंगे.

  • CTET 2024 Application Form Start Date : 3 November 2023
  • CTET 2024 Application Form Last Date : 1 December 2023
  • Form Correction Date : Not Announced Yet
  • CTET 2024 Admit Card Release Date : To Be Announced
  • CTET 2024 Exam Date : 21 January 2024

CTET 2024 Application Fees- आवेदन शुल्क

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित सीटेट एग्जाम जनवरी साइकिल (CTET Exam January 2024) के लिए आवेदन करने हेतु अलग-अलग श्रेणियों के अभ्यर्थियों को 500 रुपए से 1200 रुपए तक आवेदन शुल्क (Application Fees) देनी होगी. सीटेट परीक्षा 2024 में केवल एक पेपर (Only One Paper) के लिए आवेदन करने हेतु अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं दिव्यांग (PwBD) अभ्यर्थियों को 500 रुपए फीस देनी होगी एवं दोनों पेपर (Both Papers) के लिए 600 रुपए फीस निर्धारित है. वहीं सामान्य (General), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और ईडब्ल्यूएस श्रेणी (EWS Category) कैंडिडेट्स को एक पेपर के लिए 1000 रुपए तथा दोनों पेपर के लिए 1200 रुपए फीस अदा करनी होगी.

  • For General/OBC/EWS Candidates
    • Only One Paper (Either Paper 1 or Paper 2) : 1000 Rupees
    • Both Papers : 1200 Rupees
  • For SC/ST/PH Candidates
    • Only One Paper (Either Paper 1 or Paper 2) : 500 Rupees
    • Both Papers : 600 Rupees

CTET 2024 Age Limit- आयु सीमा

सीटेट एग्जाम देने के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम (Minimum) 18 वर्ष का होना अनिवार्य है. वहीं सीबीएसई द्वारा सीटेट एग्जाम देने के लिए अधिकतम आयु (Maximum Age) की घोषणा नहीं की गई है.

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : No Limit

CTET 2024 Eligibility- योग्यता

CTET Exam Paper 1 देने के लिए अभ्यर्थी का 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंको के साथ सफल होना अनिवार्य है साथ ही अभ्यर्थी के पास 2 वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या चार वर्षीय डिग्री (B.El.Ed) होनी अनिवार्य है. वहीं पेपर 2 परीक्षा (CTET Paper 2 Exam) देने के लिए अभ्यर्थी 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए साथ ही अभ्यर्थी बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) डिग्री धारक होना चाहिए.

  • For CTET Paper 1
    • Candidate Must Have Passed 12th or Its Equivalent With Minimum 50% Marks
    • And Candidate Should Posses 2 Year Diploma In Elementary Education (D.El.Ed) or 4 Year Bachelor Degree In Elementary Education (B.El.Ed)
    • Those Candidates Are Also Eligible Who Are In Final Year of D.El.Ed. or B.El.Ed.
  • For CTET Paper 2
    • Candidate Should Have Passed Graduation With 50% Marks.
    • And Candidates Must Have 2 Year Bachelor Of Education (B.Ed) or 4 Year B.Sc. B.Ed or B.A. B.Ed. Degree.
    • Applicants Can Also Fill Application If They Are In Final Year of B.Ed or B.Sc. B.Ed or B.A. B.Ed.

CTET 2024 Exam Pattern- परीक्षा पैटर्न

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) एग्जाम में 150 अंको के 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक (One Mark) का होगा. वहीं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग मान्य नहीं होगी. सीटेट परीक्षा 2024 की कुल अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी.

  • Exam Mode : Offline (Using OMR Sheet)
  • Exam Type : Objective Type (MCQs Will Be Asked In The Exam)
  • Total Papers : 2 Papers (Paper 1 For First To Fifth Class Teacher & Paper 2 For Sixth To Eighth Class)
  • Total Questions : 150
  • Total Marks : 150
  • Marks Rewarded For Each Right Answer : 1 Mark
  • Negative Marking : Not Applicable
  • Duration Of Exam : 2 Hours 30 Minutes

CTET Paper 1 (Class I To V Teacher) Exam Pattern 2024

CTET Exam के पेपर 1 में बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र (Child Development & Pedagogy) के 30 सवाल, भाषा-1 (Language-I) और भाषा-2 (Language-II) के 30-30 सवाल पूछे जाएंगे तथा गणित (Mathematics) के 30 सवाल और पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) के भी 30 सवाल होंगे.

CTET Paper 1 Exam Pattern
Subject Questions Marks
Child Development & Pedagogy 30 30
Language-I 30 30
Language-II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Studies 30 30
Total 150 150

CTET Paper 2 (Class VI To VIII Teacher) Exam Pattern 2024

सीटेट पेपर 2 में बाल विकास एवं शिक्षण शास्त्र (Child Development & Pedagogy) के 30 प्रश्न, भाषा 1 (Language 1) के 30 प्रश्न और भाषा 2 (Language 2) के भी 30 प्रश्न होंगे. वहीं गणित एवं विज्ञान शिक्षकों के पेपर में गणित एवं विज्ञान (Mathematics & Science) के 60 प्रश्न होंगे. जबकि सामाजिक विज्ञान के अध्यापकों के लिए सामाजिक विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन (Social Studies/Social Science) के 60 सवाल होंगे.

CTET Paper 2 Exam Pattern
Subject Questions Marks
Child Development & Pedagogy 30 30
Language-I 30 30
Language-II 30 30
Mathematics & Science (For Mathematics & Science Teacher) 60 60
Social Science (For Social Science Teacher) 60 60
Total 150 150

CTET Exam 2024 Syllabus- सीटेट सिलेबस

CTET Syllabus 2024
Paper 1 PDF Download
Paper 2 PDF Download

CTET Exam 2024 Qualification Marks- क्वालिफिकेशन अंक

सीबीएसई सीटेट एग्जाम को क्वालीफाई करने के लिए अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग (PH) श्रेणी के अभ्यर्थियों को 55 फीसदी अंक (82 मार्क्स) लाने अनिवार्य है. वहीं सामान्य श्रेणी (General Category) के परीक्षार्थियों को 60 प्रतिशत (90 अंक) प्राप्त करने जरुरी है.

  • SC & ST Candidates : 55% Marks
  • PH Category Candidates : 55%
  • OBC Candidates : 55% Marks
  • And General Category : 60% Marks

CTET Exam 2024 Kab Hoga (CTET 2024 Exam Date)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सीटेट परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को करेगा. परीक्षा का आयोजन दोनों पेपर के लिए अलग-अलग पारी में किया जाएगा. पहली पारी (First Shift) में पेपर 2 परीक्षा का आयोजन सुबह 9 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. वहीं पेपर 1 दूसरी पारी (Second Shift) में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक कराया जाएगा.

  • CTET 2024 Exam Date : 21 January 2024
  • CTET Exam Will Be Conducted In 2 Shifts
    • First Shift For Paper 2 : From 9:30 AM To 12:00 PM
    • Second Shift For Paper 1 : From 2:00 PM To 4:30 PM

CTET Exam 2024 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Proof (पैन कार्ड, आधार कार्ड)
  • Photo
  • Class 10th Marksheet (कक्षा 10वीं की अंकतालिका)
  • Class 12th Marksheet (कक्षा 12वीं की अंकतालिका)
  • Graduation Marksheet (स्नातक की अंकतालिका)
  • Diploma i.e. B.Ed, D.El.Ed, B.El.Ed Marksheet (अनिवार्य डिप्लोमा की अंकतालिका)
  • Post Graduation Marksheet (स्नातकोत्तर की अंकतालिका)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र) आदि

CTET Exam 2024 Form Kaise Bhare (How To Fill CTET Online Form 2024)

  • CTET Exam Application Form भरने के लिए ctet.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Apply for CTET-Jan2024 विकल्प का चयन करें.
  • अगले पेज में New Registration पर क्लिक करें.
  • उसके बाद सामान्य अनुदेश पढ़कर Agree करें और Click Here To Proceed बटन दबाएं.
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर Submit करें.
  • सबमिट करने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक करें एवं लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद Candidate Dashboard में दिखाई दे रहे Complete Registration के बटन को दबाएं एवं आवेदन फॉर्म को पूरा भरे.
  • Application Form भरने के बाद फीस अदा कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

CTET Exam 2024 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CTET Exam 2024

Q. Who is eligible for CTET exam 2024?

Ans. Candidates Who Posses B.Ed Are Applicable For Paper 2 While Those Candidates Who Have D.El.Ed. or B.El.Ed Are Applicable For Paper 1.

Q. What is the age limit for Ctet exam 2024?

Ans. There Is No Age Limit For CTET Exam. However Candidates Should Be Elder Than 18 Years.

Q. What is the website of CTET 2024?

Ans. Official Website of CTET Exam 2024 Is ctet.nic.in.

Q. Is CTET conducted 2 times in a year?

Ans. Yes, CTET Exam Is Conducted Twice In a Year.

Q. Is CTET online or offline?

Ans. CTET Exam January 2024 Will Be Held In Offline Mode.

Q. What is CTET qualifying marks?

Ans. For General Category Candidates 60% Marks Are Qualifying Marks. And Other Than General Category Candidates Must Obtain 55% Marks To Qualify CTET Exam.

Also Read : HTET Notification 2023

Share to Your Friends Also

Leave a Comment