UP PET Answer Key 2023 Official Website Direct Link: यूपी पीईटी आंसर की यहां से चेक करें

UPSSSC PET Answer Key 2023 Download: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 28 एवं 29 अक्टूबर को आयोजित की गई प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2023) की आंसर-की विथ क्वेश्चन पेपर 06 नवंबर को रिलीज कर दी गई है. ऑफिसियल आंसर-की एग्जाम डेट के अनुसार शिफ्ट वाइज यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in अपलोड है. UP PET Official Answer Key 2023 PDF Download करने के लिए डेट एवं शिफ्ट वाइज डायरेक्ट लिंक यहां टेबल में दे दिए गए है.

UP PET Answer Key 2023 PDF
Exam Date & Shift Answer Key Download Link
28 October 1st Shift PDF Download
28 October 2nd Shift PDF Download
29 October 1st Shift PDF Download
29 October 2nd Shift PDF Download

यूपीएसएसएससी ने पीईटी की आंसर पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए 15 नवंबर अंतिम अंतिम तिथि निर्धारित की है. यदि किसी अभ्यर्थी को ऑफिसियल आंसर की पर ऑब्जेक्शन है तो, वह निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करवा सकता है. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए अभ्यर्थी को प्रति प्रश्न-उत्तर हेतु 100/- रुपए फीस जमा करवानी होगी.

पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को दो दिन किया गया था. इन दो दिनों में यह परीक्षा कुल चार शिफ्ट में आयोजित हुई. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक ली गई, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित हुई. पीईटी की यह परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से प्रदेश के 35 जनपदों में 1058 परीक्षा केन्द्रों पर ऑफलाइन संपन्न करवाई गई. इस परीक्षा के लिए कुल 20 लाख 07 हजार 340 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.

यूपी पीईटी परीक्षा के प्रथम दिन 28 अक्टूबर को दोनों शिफ्ट में 50 फीसदी यानी 10 लाख 03 हजार 768 अभ्यर्थियों के बैठने के लिए सिटिंग की गई थी, लेकिन परीक्षा में कुल 06 लाख 23 हजार 732 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जबकि 03 लाख 80 हजार 36 अभ्यर्थियों की परीक्षा में अनुपस्थिति रही.

इसी प्रकार 29 अक्टूबर को यानी दूसरे दिन की परीक्षा में भी 10 लाख 03 हजार 768 अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था थी, लेकिन दूसरे दिन भी 06 लाख 31 हजार 326 अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 03 लाख 72 हजार 442 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी नहीं. कुल मिलकर दोनों दिन 12 लाख 55 हजार 58 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि इन दो दोनों में 07 लाख 52 हजार 478 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को छोड़ दिया.

UP PET 2023 की वैद्यता रिजल्ट जारी होने की तिथि से आगामी एक साल तक मान्य होगी. प्रदेश के जो अभ्यर्थी PET Exam 2023 में पास होंगे, वे रिजल्ट डेट से आगामी एक साल तक विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

UPSSSC PET Answer Key 2023 PDF Kaise Download Kare (How to Download UPSSSC PET Answer Key 2023)

  • UP PET Answer Key PDF Download करने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें.
  • स्टेप-1. सबसे पहले यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप-2. होम पेज पर ‘Important Announcement’ सेक्शन में अपनी एग्जाम डेट के अनुसार शिफ्ट वाइज ‘PET Answer Key‘ पर क्लिक करें.
  • स्टेप-3. UPSSSC PET Answer Key 2022 PDF Download हो जाएगी.
  • स्टेप-4. अभ्यर्थी PET Answer Key का प्रश्न पत्र से मिलान कर अपने मार्क्स जांच सकते है.

UPSSSC PET 2023 Important Dates

Online Application Date 01 August to 30 August 2023
Application Correction Last Date 06 September 2023
Admit Card Release Date 19 October 2023
Exam Date 28-29 October 2023
Answer Key Release Date 06 November 2023
Answer Key Challenge Last Date 15 November 2023

UPSSSC PET 2023 Important Links

Question About UP PET Answer Key 2023

Q. UP PET Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. यूपी पीईटी आंसर की 06 नवंबर को जारी कर दी गई है.

Q. UP PET Answer Key 2023 Kaise Dekhe?

Ans. यूपी पीईटी आंसर-की ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in से चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment