CISF Fireman Written Exam Result 2023: How To Check CISF Fireman Result 2023

CISF Fireman Result 2023: सीआईएसएफ द्वारा 2022 में निकाली गई फायरमैन भर्ती के रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा आज 3 नवंबर 2023 को आपका फायरमैन भर्ती का रिजल्ट (CISF Fireman Exam Result) जारी कर दिया गया है. सीआईएसएफ फायरमैन रिजल्ट लिखित परीक्षा (CISF Fireman Written Exam Result) का ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in पर जारी हुआ है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से चेक (CISF Fireman Result Check) कर सकते है. नीचे सीआईएसएफ फायरमैन रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक (CISF Fireman Result Direct Link) दे दिया गया है.

CISF Fireman Result 2023 Direct Link

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स यानी सीआईएसएफ द्वारा फायरमैन की लिखित परीक्षा 26 सितंबर 2023 को सीबीटी (Computer Based Test) मोड में आयोजित कराई गई थी. परीक्षा देश के लगभग 57 शहरों में हुई थी, जिसका प्रवेश पत्र 14 सितंबर 2023 को ऑनलाइन अपलोड किया गया था. परीक्षा में केवल वही कैंडिडेट्स शामिल हुए, जो फेज 1 के फिजिकल टेस्ट (PET & PST) में सफल हुए थे. फिजिकल टेस्ट का आयोजन गत वर्ष 26 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तक किया गया था.

सीआईएसएफ फायरमैन की ऑफिसियल उत्तर कुंजी 29 सितंबर 2023 को रिलीज की गई थी. इस आंसर की पर अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकते थे. आपत्ति दर्ज कराने की अवधि 29 सितंबर से 1 अक्टूबर 2023 तक थी.

सीआईएसएफ फायरमैन भर्ती 2022 के तहत पूर्व में कुल 1149 पदों को भरा जाना स्वीकृत था. वर्तमान में इसमें 572 पद और शामिल किए गए है. जिससे इस भर्ती में पदों को की संख्या बढकर 1721 हो चुकी है. इन 1721 पदों में से जनरल हेतु 725 पद है. जबकि ईडब्ल्यूएस के लिए 173 पद, ओबीसी के लिए 379 पद, एससी के लिए 243 पद और एसटी के लिए 201 पद है.

CISF Fireman Vacancy 2022 Details
Category Initial Vacancy Revised Vacancy
General 489 725
EWS 113 173
OBC 249 379
SC 161 243
ST 137 201
Total 1149 1721

सीआईएसएफ फायरमैन की लिखित परीक्षा में 12वीं के आधार पर कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था. इस प्रकार 100 अंको का पेपर रहा. इस पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग के 25 प्रश्न, जनरल नॉलेज & अवेयरनेस के 25 प्रश्न, एलीमेंट्री मैथमेटिक्स के 25 प्रश्न और इंग्लिश या हिंदी के 25 प्रश्न थे.

  • Exam Mode: Online
  • Exam Type: Objective
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 2 Hours
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence and Reasoning 25 25
General Knowledge and Awareness 25 25
Elementary Mathematics 25 25
English/Hindi 25 25
Total 100 100

CISF Fireman Vacancy 2022 Selection Process

फायरमैन की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार दस्तावेज सत्यापन (Document Verification- DV) और मेडिकल एग्जामिनेशन (DME/ RME) में भाग लेंगे.

  • Phase 1: Physical Test (PET/ PST)
  • Phase 2: Written Exam (Computer Based Test- CBT)
  • Phase 3: Document Verification (DV) & Medical Examination (DME/ RME)

CISF Fireman Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check CISF Fireman Result 2023)

  1. CISF Fireman Marks Check करने हेतु सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर आ रहे Login सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब Written Result (Fireman- 2021) पर क्लिक करें.
  4. अगले पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर Submit कर दें.
  5. फिर Constable Fire 2021 पर प्रेस कर दें.
  6. स्क्रीन पर CISF Fireman 2023 Result ओपन हो जाएगा.

CISF Fireman Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 29-01-2022
Application Last Date 04-03-2022
Physical Date 26-08-2023 to 10-10-2023
Physical Admit Card Release Date 16-08-2023
Exam Date 26-09-2023
CBT Exam Admit Card Release Date 14-09-2023
CBT Exam Answer Key Release Date 29-09-2023
CBT Exam Result Release Date 03-11-2023

CISF Fireman Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Vacancy Increased Notice PDF Download
Result Click Here
DV Admit Card Click Here
DV Selected Candidate List PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About CISF Fireman Result 2023

Q. CISF Constable Fireman Result 2023 Kab Aayega?

Ans. CISF Fireman Result आज 3 नवंबर 2023 को जारी किया गया है.

Q. CISF Fireman Result Kaise Dekhe?

Ans. CISF Fireman Result Check ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment