HP Mining Inspector Recruitment 2023 Syllabus: माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर निकलीं हिमाचल प्रदेश में भर्ती

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Notification: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती (HP Mining Inspector Recruitment) का विज्ञापन जारी कर दिया गया है. कुल 13 पदों की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन (HP Mining Inspector Notification) रिलीज किया गया है. 13 पदों में से 5 पद माइनिंग इंस्पेक्टर (HP Mining Inspector) और 8 पद असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर (HP Assistant Mining Inspector) के है. माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती (HP Assistant Mining Inspector Recruitment 2023) का आवेदन फॉर्म (HP Mining Inspector Form) 21 नवंबर 2023 से भर सकते है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2023 है. उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिसियल वेबसाइट- hppsc.hp.gov.in पर जाकर भर सकते है.

हिमाचल प्रदेश माइनिंग इंस्पेक्टर का फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी न्यूनतम जियोलॉजी विषय के साथ बी.एससी पास होना चाहिए. वहीं असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर का फॉर्म विज्ञान वर्ग से 12वीं पास मेल और फीमेल कैंडिडेट्स भर सकते है. फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट्स की आयु सीमा (HP Mining Inspector Age Limit) 18 से 45 वर्ष तय की गई है. माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवार को वेतन प्रति माह पे बैंड लेवल 7 के तहत 28900 -91600 रुपए दिया जाएगा. वहीं असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के कैंडिडेट्स को सैलरी पे बैंड लेवल 6 के जरिए 25600 -81200 रुपए प्रति माह मिलेगी.

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Overview- संपूर्ण विवरण

Recruitment Organization Himachal Pradesh Public Service Commission (HPPSC)
Advt No. 27/11-2023 & 28/11-2023
Recruitment Name HPPSC Mining Inspector & Assistant Mining Inspector Recruitment 2023
Post Name Mining Inspector & Assistant Mining Inspector
No. of Post 13
Salary Mining Inspector- Rs. 28900 -91600/-
Assistant Mining Inspector- Rs. 25600 -81200/-
Last Date to Apply 18 December 2023
Apply Mode Online
Job Location Himachal Pradesh
Official Website hppsc.hp.gov.in
Telegram Channel Join Now

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Details- भर्ती पदों की जानकारी

हिमाचल प्रदेश माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के जरिए कुल 13 पद भरें जाएंगे, जिसमें माइनिंग इंस्पेक्टर के 5 पद और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के 8 पद है. माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों में 4 पद जनरल हेतु रिजर्व है. वहीं 1 पद एससी कैटेगरी हेतु आरक्षित है. असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों में जनरल के लिए 3 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद, ओबीसी के लिए 1 पद, एससी के लिए 2 पद और एसटी के लिए 1 पद है.

HP Mining Inspector Recruitment 2023
Category Mining Inspector Assistant Mining Inspector
UR 04 03
EWS -- 01
OBC -- 01
SC 01 02
ST -- 01
Total 05 08
Grand Total 13

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां

माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया 21 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है. माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2023 है. 18 दिसंबर 2023 तक ही आप फीस का भुगतान भी कर सकते है.

  • Application Start Date: 21-11-2023
  • Application Last Date: 18-12-2023
  • Fee Payment Last Date: 18-12-2023

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Application Fee- आवेदन शुल्क

माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर का फॉर्म भरने के लिए जनरल और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 400 रुपए का भुगतान करना होगा. ओबीसी और बीपीएल श्रेणी के ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपए फॉर्म फीस भरनी होगी. वहीं एससी और एसटी कैंडिडेट्स के लिए भी आवेदन शुल्क 100 रुपए रहेगा. सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट्स नि:शुल्क आवेदन कर पाएगी. हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों के किसी भी वर्ग के कैंडिडेट्स को 400 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी. आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.

  • UR: Rs. 400/-
  • EWS: Rs. 400/-
  • OBC: Rs. 100/-
  • EWS (BPL Category): Rs. 100/-
  • SC: Rs. 100/-
  • ST: Rs. 100/-
  • All Category Female: Rs. 00/-
  • Other State Candidate: Rs. 400/-

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Age Limit- आयु सीमा

माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. जनरल और ईडब्ल्यूएस के अलावा अन्य वर्ग के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी प्रदान की गई है.

  • Age Limit: 18 to 45 Years
  • Age Count Date: 01-01-2023
HP Mining Inspector Recruitment 2023 Age Relaxation
Category Age Limit Age Relaxation
UR 18-45 Years --
EWS 18-45 Years --
OBC 18-50 Years 05 Years
SC 18-50 Years 05 Years
ST 18-50 Years 05 Years
PwBD 18-50 Years 05 Years
Freedom Fighters Children/Grand Children 18-50 Years 05 Years

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Eligibility- योग्यता

हिमाचल प्रदेश माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 का आवेदन फॉर्म देश के सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेश के मेल और फीमेल कैंडिडेट्स भर सकते है. माइनिंग इंस्पेक्टर के लिए आवेदन करने हेतु कैंडिडेट्स न्यूनतम बी.एससी पास जियोलॉजी विषय के साथ होने चाहिए. वहीं असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर हेतु आवेदन करने के लिए मेल और फीमेल कैंडिडेट साइंस वर्ग से 12वीं पास होने चाहिए.

  • Mining Inspector Education Qualification: B.Sc Degree With Geology
  • Assistant Mining Inspector Education Qualification: 12th Pass in Science Stream

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Salary- वेतन

माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त होने वाले हिमाचल प्रदेश में कैंडिडेट्स को सैलरी प्रति माह पे बैंड लेवल 7 के तहत मिलेगी. उम्मीदवार को वेतन (HP Mining Inspector Salary) 28,900 से 91,600 रुपए प्रति माह मिलेगा. असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त मेल व फीमेल कैंडिडेट को सैलरी (HP Assistant Mining Inspector Salary) पे बैंड लेवल 6 के तहत 25,600 से 81,200 रुपए प्रति माह दी जाएगी.

  • Mining Inspector Salary: Rs. 28900 -91600/-
  • Assistant Mining Inspector Salary: Rs. 25600 -81200/-

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Exam Pattern- एग्जाम पैटर्न

हिमाचल प्रदेश माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 में 2 पेपर होंगे. पेपर 1 सीबीटी या ऑफलाइन मोड में 50 प्रश्नों का होगा. पेपर 2 सब्जेक्ट एप्टीट्युड टेस्ट रहेगा. पेपर 2 भी 50 सवालों का होगा. पेपर 1 और 2 दोनों एक ही दिन सुबह और शाम की शिफ्ट में आयोजित होंगे. दोनों ही पेपर प्रत्येक कैंडिडेट को देने होंगे.

Paper 1 Exam Pattern

पेपर 1 में कुल 50 प्रश्न 100 अंक के होंगे. पेपर 1 में हिमाचल प्रदेश जीके के 15 प्रश्न, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स के 15 प्रश्न, हिंदी के 10 प्रश्न और अंग्रेजी के 10 प्रश्न होंगे. उम्मीदवारों को प्रथम पेपर 1 घंटे की निर्धारित अवधि में हल करना होगा.

  • Exam Mode: CBT or Offline
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 50
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 01 Hour
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Paper 1 Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Himachal Pradesh General Knowledge 15 30
National and International Current Affairs 15 30
Hindi language 10 20
English language 10 20
Total 50 100

Paper 2 Exam Pattern

पेपर 2 में सब्जेक्ट एप्टीट्युड टेस्ट होगा. पेपर 2 में 50 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक रहेंगे. उम्मीदवारों को पेपर 2 हल करने हेतु 2 घंटे का समय दिया जाएगा. नेगेटिव मार्किंग 0.25 अंक की होगी.

  • Exam Mode: CBT or Offline
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 50
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Paper 2 Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Subject Aptitude Test (SAT) 50 100
Total 50 100

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Selection Process- चयन प्रक्रिया

हिमाचल प्रदेश माइनिंग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के प्रथम चरण में स्क्रीनिंग टेस्ट होगा, जिसमें लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा में 2 पेपर होंगे. दोनों पेपर प्रत्येक कैंडिडेट को देने होंगे. द्वितीय चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

  • Phase 1: Screening Test (Written Exam)
  • Phase 2: Document Verification

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • 12th Marksheet (बारहवीं अंकतालिका)
  • B.Sc Marksheet (बी.एससी अंकतालिका)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Residence Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Form Kaise Bhare- आवेदन कैसे करें?

  1. HP Mining Inspector Form Fill Up 2023 करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- hppsc.hp.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब One Time Registration (OTR) for Examination पर प्रेस कर दें.
  4. अगले पेज में New Registration पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  5. फिर User Id, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  6. स्क्रीन पर HP Mining Inspector Application Form ओपन होगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर Submit करें.
  7. अंत में फीस का भुगतान कर फॉर्म का प्रिंट निकाल लें.

HP Mining Inspector Recruitment 2023 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक्स

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Mining Inspector
Assistant Mining Inspector
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About HP Mining Inspector Recruitment 2023- महत्वपूर्ण सवाल

Q. HP Mining Inspector Recruitment 2023 Form Date Kya Hai?

Ans. HP Mining Inspector Form 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2023 तक भर सकते है.

Q. HP Mining Inspector Eligibility Kya Hai?

Ans. HP Mining Inspector Qualification जियोलॉजी के साथ बी.एससी पास है. वहीं असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर के लिए योग्यता साइंस वर्ग से 12वीं पास है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment