Mahatransco Recruitment 2023: 2541 पदों पर बिजली विभाग में निकलीं बंपर भर्ती

Mahatransco Vacancy 2023: महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कॉ-ऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा 2541 पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन (Mahatransco Recruitment 2023 Notification) जारी कर दिया गया है. महाराष्ट्र बिजली विभाग (Mahatransco) में इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट, सीनियर तकनीशियन, तकनीशियन 1 & 2 के पदों पर भर्ती (Mahapareshan Bharti 2023) निकाली गई है. इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म (Mahatransco Application Form) 20 नवंबर 2023 से भर सकते है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2023 है. उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म महाराष्ट्र बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट (Mahatransco Official Website)- mahatransco.in से भर सकते है.

महाराष्ट्र विद्युत विभाग की इस भर्ती में उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता (Mahatransco Education Qualification) न्यूनतम आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) पास है. यदि उम्मीदवार आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण है, तो वह आवेदन के लिए योग्य रहेंगे. 18 से 38 वर्ष के पुरुष व महिला उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. भर्ती में चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा (Mahatransco Exam) सीबीटी मोड में फरवरी-मार्च 2024 में प्रस्तावित है.

Mahatransco Recruitment 2023 Overview- संपूर्ण विवरण

Recruitment Organization Maharashtra Sate Electricity Transmission Co. Ltd.
Advt No. Mahapareshan Bharti 2023- 08/2023 & 09/2023
Recruitment Name Mahatransco Recruitment 2023
Post Name Electrical Assistant, Senior Technician, Technician 1 & 2
No. of Post 2541
Last Date to Apply 10 December 2023
Apply Mode Online
Job Location Maharashtra
Official Website mahatransco.in
Telegram Channel Join Now

Mahatransco Recruitment 2023 Details- भर्ती पदों की जानकारी

महाराष्ट्र बिजली विभाग भर्ती (Mahatransco Recruitment) में कुल 2541 पद है. इसमें सर्वाधिक विद्युत सहायक (Electrical Assistant) के 1903 पद है. सीनियर तकनीशियन के 124 पद भी इस भर्ती में शामिल है. वहीं तकनीशियन 1 के 200 और तकनीशियन 2 के 314 पद है.

Mahatransco Vacancy 2023
Post Name No. of Post
Electrical Assistant 1903
Senior Technician 124
Technician-1 200
Technician-2 314
Total 2541

Mahatransco Recruitment 2023 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां

बिजली विभाग की भर्ती में आवेदन करने की आरंभ तिथि (Mahatransco Form Start Date) 20 नवंबर 2023 है. भर्ती में आप 10 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते है. फीस भुगतान करने की भी लास्ट डेट 10 दिसंबर 2023 ही है.

  • Application Start Date: 20-11-2023
  • Application Last Date: 10-12-2023
  • Fee Payment Last Date: 10-12-2023
  • Exam Date: February-March 2024

Mahatransco Recruitment 2023 Application Fee- आवेदन शुल्क

इलेक्ट्रिकल असिस्टेंट का फॉर्म भरने के लिए जनरल वर्ग को 500 रुपए अदा करने होंगे. ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एसटी कैंडिडेट्स को आवेदन फीस (Mahatransco Application Fee) केवल 250 रुपए भरनी होगी. आवेदन फीस ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करेंगे.

Electrical Assistant Application Fee

  • General: Rs. 500/-
  • EWS: Rs. 250/-
  • OBC: Rs. 250/-
  • SC: Rs. 250/-
  • ST: Rs. 250/-

सीनियर तकनीशियन, तकनीशियन 1 और तकनीशियन-2 का फॉर्म भरने हेतु जनरल कैंडिडेट्स को 600 रुपए अदा करने होंगे. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 300 रुपए का भुगतान करना होगा. आवेदन फीस भरने की सुविधा ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए रहेगी.

Senior Technician, Technician-1 And Technician-2 Application Fee

  • General: Rs. 600/-
  • EWS: Rs. 300/-
  • OBC: Rs. 300/-
  • SC: Rs. 300/-
  • ST: Rs. 300/-

Mahatransco Recruitment 2023 Age Limit- उम्र सीमा

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी विभाग की 2541 पदों की भर्ती के लिए फॉर्म भरने हेतु अभ्यर्थी की उम्र 18 से 38 वर्ष होनी चाहिए. उम्र की गणना 10 दिसंबर 2023 से की जाएगी. 10 दिसंबर 2023 तक अभ्यर्थी की अधिकतम उम्र 38 वर्ष या न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए.

  • Age Limit: 18 to 38 Years
  • Age Count Date: 10-12-2023

Mahatransco Recruitment 2023 Eligibility- योग्यता

बिजली विभाग की भर्ती में आवेदन करने के लिए देश के सभी हिस्सों के मेल और फीमेल कैंडिडेट पात्र है. उम्मीदवार के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आईटीआई (इलेक्ट्रिकल) है. इसके अलावा एनसीटीवीटी, नई दिल्ली से 2 वर्ष का इलेक्ट्रिकल ब्रांच में कोर्स किया हुआ है, तो भी अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकता है.

  • Education Qualification: ITI (Electrical)/ 2 Years Course in Electrical Branch From NCTVT New Delhi

Mahatransco Recruitment 2023 Salary- सैलरी

विद्युत सहायक के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को वेतन लेवल -4 के तहत दिया जाएगा. वहीं सीनियर तकनीशियन, तकनीशियन-1 और तकनीशियन-2 के पद पर सेलेक्टेड होने वाले मेल तथा फीमेल कैंडिडेट्स को लेवल-3 के तहत वेतन देय होगा.

  • Electrical Assistant Salary: Pay Matrix Level-4
  • Senior Technician And Technician 1 & 2 Salary: Pay Matrix Level-3

Mahatranco Recruitment 2023 Exam Pattern- एग्जाम पैटर्न

विद्युत सहायक, सीनियर तकनीशियन, तकनीशियन-1 और तकनीशियन-2 के एग्जाम पेपर में कुल 130 प्रश्न 150 अंक के होंगे. एग्जाम ऑनलाइन मोड में होगा. एग्जाम पेपर में प्रोफेशनल नॉलेज, रीजनिंग, क्वांटीटेटिव एप्टीट्युड और मराठी भाषा के सवाल होंगे, जिसे 2 घंटे में हल करना होगा.

  • Exam Mode: CBT (Online Examination)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 130
  • Total Marks: 150
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 1/4 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Professional Knowledge 50 110
Reasoning 40 20
Quantitative Aptitude) 20 10
Marathi Language 20 10
Total 130 150

Mahatransco Recruitment 2023 Selection Process- चयन प्रक्रिया

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कॉ-ऑपरेटिव लिमिटेड के विद्युत सहायक, सीनियर तकनीशियन, तकनीशियन-1 और तकनीशियन-2 की चयन प्रकिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में सीबीटी एग्जाम होगा. द्वितीय चरण में साक्षात्कार (Interview) और तृतीय चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.

  • Phase 1: CBT (Online Examination)
  • Phase 2: Interview
  • Phase 3: Document Verification

Mahatransco Recruitment 2023 Form Fill Up- आवेदन कैसे करें?

  1. Mahatransco Form Fill Up 2023 करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- mahatransco.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Mahatransco Form Filling 2023 Link पर क्लिक करें.
  3. अब सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करके वेबसाइट पर Login हो जाएं.
  4. Mahatransco Form स्क्रीन पर ओपन होगा, जिसे सावधानी पूर्वक भरकर Submit करें.
  5. अंत में Mahatransco Application Fee का भुगतान करें.
  6. फिर Mahatransco Form का प्रिंट निकाल लें.

Mahatransco Recruitment 2023 Important Links-महत्वपूर्ण लिंक्स

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Electrical Assistant
Senior Technician, Technician 1 & 2
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Mahatransco Recruitment 2023- महत्वपूर्ण सवाल

Q. Mahatransco Form Date 2023 Kya Hai?

Ans. Mahatransco Form Date 20 नवंबर से 10 दिसंबर 2023 है.

Q. Mahatransco Recruitment 2023 Age Limit Kitni Hai?

Ans. Mahatransco Age Limit 18 से 38 साल है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment