UP PET Final Answer Key 2023 PDF Download Shift Wise: यूपी पीईटी आंसर की यहां डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें

UPSSSC PET Answer Key 2023 Official Website Direct Link: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET 2023) की आंसर शीट 6 नवंबर 2023 को जारी कर दी गई थी. वहीं आज 24 जनवरी 2024 को फाइनल आंसर की जारी हुई है. UP PET Answer Key 2023 PDF यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर क्वेश्चन पेपर सहित अपलोड की गई है. एग्जाम डेट के अनुसार शिफ्ट वाइज आंसर की डाउनलोड करने के लिए नीचे टेबल में डायरेक्ट लिंक दे दिए गए है.

UPSSSC PET Official Answer Key 2023 PDF Download
Exam Date & Shift Final Answer Key Link Answer Key Link
28 October 1st Shift Final Answer Key Answer Key
28 October 2nd Shift Final Answer Key Answer Key
29 October 1st Shift Final Answer Key Answer Key
29 October 2nd Shift Final Answer Key Answer Key

यूपीएसएसएससी ने पीईटी की प्रारंभिक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को 15 नवंबर तक दस दिन का समय दिया है. यदि किसी अभ्यर्थी को यूपी पीईटी की अधिकारिक उत्तर कुंजी (UP PET Official Answer Key 2023) पर आपत्ति दर्ज करवानी है तो, वह निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकता है. इसके लिए अभ्यर्थी को प्रति क्वेश्चन-आंसर की निर्धारित फीस 100/- रुपए चुकानी होगी. प्रारंभिक आंसर की पर दर्ज आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर की जारी की जाएगी.

प्रदेश में ग्रुप सी की सरकारी भर्तियों हेतु पीईटी परीक्षा (Preliminary Eligibility Test) का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को ऑफलाइन किया गया था. यह परीक्षा दोनों दिन डबल शिफ्ट में आयोजित की गई. फर्स्ट शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, जबकि सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक आयोजित की गई.

इस साल पीईटी परीक्षा के लिए कुल 20 लाख 07 हजार 340 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 12 लाख 55 हजार 58 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. परीक्षा में 07 लाख 52 हजार 478 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पीईटी की वैद्यता रिजल्ट जारी होने की तिथि से आगामी एक साल तक मान्य रहेगी. जो अभ्यर्थी PET 2023 क्वालीफाई कर लेंगे, वे रिजल्ट रिलीज होने की डेट से आगामी एक साल तक ग्रुप-सी की विभिन्न सरकारी भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकेंगे.

UPSSSC PET Answer Key 2023 PDF Shift Wise: कैसे डाउनलोड करें ? (How to Download UP PET Answer Key 2023)

  1. सबसे पहले यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Important Announcement’ सेक्शन में एग्जाम डेट के अनुसार शिफ्ट वाइज ‘PET Answer Key’ पर क्लिक करें.
  3. UP PET Answer Key 2023 PDF Download हो जाएगी.
  4. अभ्यर्थी आंसर की से क्वेश्चन पेपर मिलान कर लें.

UP PET 2023 Important Dates

Online Form Apply Date 01 August to 30 August 2023
Online Form Correction Last Date 06 September 2023
PET Admit Card Release Date 19 October 2023
PET Exam Date 28-29 October 2023
PET Answer Key Release Date 06 November 2023
Final Answer Key Release Date 24 January 2024

UP PET 2023 Important Links

UPSSSC Official Website Click Here
PET Official Notification PDF Download
PET Answer Key Download 28 Oct 1st Shift
28 Oct 2nd Shift
29 Oct 1st Shift
29 Oct 2nd Shift
Final Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

FAQs About UPSSSC PET Answer Key 2023

Q. UP PET Answer Key 2023 Kab Release Hogi?

Ans. यूपीएसएसएससी ने पीईटी की आंसर शीट आज 6 नवंबर 2023 को रिलीज कर दी है.

Q. UP PET Answer Key 2023 Kaise Check Kare?

Ans. यूपी पीईटी आंसर की ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in से चेक कर सकते है.

Q. UP PET Answer Key Challenge Last Date Kya Hai?

Ans. पीईटी की आंसर की आपत्ति दर्ज करने के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment