SSC Stenographer Answer Key 2023: यहां से निकालें एसएससी स्टेनोग्राफर की ऑफिसियल उत्तर कुंजी

SSC Stenographer Grade C & D Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आज 16 अक्टूबर 2023 को एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C & D सीबीटी एग्जाम की ऑफिसियल उत्तर कुंजी (SSC Stenographer Exam Answer Key) जारी कर दी गई है. एसएससी स्टेनोग्राफर आंसर की 2023 (SSC Steno Answer Key) स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की अधिकारिक वेबसाइट (SSC Official Website)- ssc.nic.in पर रिलीज की गई है. उम्मीदवार अपनी आंसर की रोल नंबर और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते है. स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की स्टेनोग्राफर उत्तर कुंजी चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

SSC Stenographer Answer Key 2023 Direct Link

एग्जाम पेपर की ऑफिसियल उत्तर कुंजी पर यदि किसी पुरुष या महिला उम्मीदवार को आपत्ति है, तो वह अपनी आपत्ति 16 से 18 अक्टूबर 2023 तक दर्ज करा सकता है. ऑब्जेक्शन दर्ज कराने हेतु 100 रुपए प्रति प्रश्न के लिए देने होंगे. ऑब्जेक्शन ऑनलाइन ही उम्मीदवार एसएससी की वेबसाइट पर जाकर दर्ज करा सकते है.

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी & डी एग्जाम 12 और 13 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया गया था. एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए कुल 5 लाख 9 हजार 215 आवेदन भर्ती बोर्ड को प्राप्त हुए थे. स्टेनोग्राफर की सीबीटी परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का था तथा 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग शामिल थी. पेपर में जनरल इंटेलिजेंस & रीजनिंग के 50 प्रश्न, जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न और इंग्लिश लैंग्वेज & कॉम्प्रिहेंशन के 100 प्रश्न थे.

एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के जरिए कुल 1207 पदों को भरा जाएगा. इसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 93 और ग्रेड डी के 1114 पद है. ग्रेड सी में जनरल के लिए 49 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 06 पद, ओबीसी के लिए 22 पद, एससी के लिए 13 पद और एसटी के लिए 03 पद है. ग्रेड डी में जनरल हेतु 499 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 90 पद, ओबीसी हेतु 272 पद, एससी हेतु 165 पद और एसटी हेतु 88 पद है.

SSC Stenographer Grade C & D Vacancy 2023
Category Grade 'C' Grade 'D'
UR 49 499
EWS 06 90
OBC 22 272
SC 13 165
ST 03 88
Total 93 1114
Grand Total 1207

SSC Stenographer Answer Key 2023 Kaise Dekhe (How To Check SSC Stenographer Answer Key 2023)

  1. SSC Stenographer Answer Key Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Answer Key सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब SSC Stenographer Answer Key PDF पर प्रेस करें.
  4. पीडीएफ में दिख रहे SSC Steno Answer Key Link पर क्लिक कर दें.
  5. यहां रोल नंबर और पासवर्ड डालकर Login करें.
  6. फिर Here पर प्रेस करें.
  7. स्क्रीन पर SSC Stenographer 2023 Answer Key ओपन हो जाएगी.
  8. Print पर क्लिक करके SSC Stenographer Answer Key PDF Download कर लें.

SSC Stenographer Skill Test 2023 Details

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी & डी की सीबीटी परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स स्किल टेस्ट (कंप्यूटर टेस्ट) में शामिल होंगे. ग्रेड सी के लिए उम्मीदवार की 100 W.P.M. और ग्रेड डी के लिए 80 W.P.M. न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. ग्रेड सी के अभ्यर्थियों को इंग्लिश में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट में दिया गया मेटर टाइप करना होगा. वहीं ग्रेड डी के कैंडिडेट्स को इंग्लिश में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट में दिया गया मेटर कंप्यूटर में टाइप करना होगा.

SSC Stenographer Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 02-08-2023
Application Last Date 23-08-2023
Correction Date 24-25 August 2023
Exam Date 12-13 October 2023
Admit Card Release Date 02-10-2023
Answer Key Release Date 16-10-2023

SSC Stenographer Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC Stenographer Answer Key 2023

Q. SSC Stenographer Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. SSC Stenographer Answer Key आज 16 अक्टूबर को रिलीज हो गई है.

Q. SSC Stenographer Answer Key 2023 Kaise Nikale?

Ans. SSC Steno Answer Key Check ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment