CISF HCM Answer Key 2023 Download: यहां से देखें सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल की आंसर की

CISF Head Constable Answer Key 2023 PDF: केन्द्रीय औद्यौगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा आयोजित की गई हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल & एएसआई स्टेनो भर्ती 2022 की सीबीटी परीक्षा की ऑफिसियल उत्तर कुंजी (CISF HCM Official Answer Key 2023) को लेकर अच्छी खबर है. सीआईएसएफ द्वारा हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल एंड एएसआई स्टेनो की आंसर की (CISF HCM & ASI Steno Answer Key 2023) आज 3 नवंबर 2023 को जारी कर दी गई है. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल & एएसआई स्टेनो आंसर की (CISF HC Ministerial Answer Key) अधिकारिक वेबसाइट (CISF Official Website)- cisfrectt.cisf.gov.in पर जारी हुई है. उम्मीदवार अपनी आंसर की (CISF HCM 2023 Answer Key) रोल नंबर और डेट ऑफ की मदद से चेक (CISF HCM Answer Key 2023 Check) कर सकते है. हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल & एएसआई स्टेनो की आंसर की का नीचे डायरेक्ट लिंक (CISF HCM Answer Key Direct Link) दे दिया गया है.

CISF HCM Answer Key 2023 Direct Link

हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल एंड एएसआई स्टेनो की आंसर की पर निर्धारित शुल्क जमा कर 3 से 6 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते है. सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी फाॅर्स ने सीआईएसएफ एचसीएम (HCM) और एएसआई स्टेनो (ASI Steno) की परीक्षा 30 और 31 अक्टूबर को सीबीटी (Computer Based Test) मोड में आयोजित करवाई थी. परीक्षा (CISF HCM Exam) देश भर में 211 अलग-अलग सेंटर पर संपन्न हुई थी.

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल एंड एएसआई स्टेनो का जनवरी और फरवरी 2023 में फिजिकल टेस्ट यानि पीईटी और पीएसटी हुआ था. फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले कैंडिडेट्स ही लिखित परीक्षा में हिस्सा ले रहे है. आपको बता दें कि सीआईएसएफ में एचसीएम के पद पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट को वेतन (CISF HCM Salary) पे लेवल-4 के अंतर्गत 25,500-81,100 रुपए प्रति माह दिया जाएगा. एएसआई स्टेनो को सैलरी (CISF ASI Steno Salary) पे लेवल-5 के तहत 29,200-92,300 रुपए मिलेगी.

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल एंड एएसआई स्टेनो की परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे गए थे. हर प्रश्न का 1 अंक निर्धारित था. एग्जाम में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल नॉलेज, अर्थमेटिक और जनरल इंग्लिश या हिंदी के 25-25 प्रश्न थे. पेपर को हल करने हेतु 2 घंटे का समय प्रत्येक कैंडिडेट को मिला था. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.

  • Exam Mode: Online (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Intelligence 25 25
General Knowledge 25 25
Arithmetic 25 25
General English or Hindi 25 25
Total 100 100

सीआईएसएफ, एचसीएम & एएसआई स्टेनो भर्ती 2022 के जरिए कुल 540 पदों को भरेगा. इसमें एएसआई स्टेनो के 122 और हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के 418 पद है. एएसआई स्टेनो में मेल के लिए 94, फीमेल के लिए 10 और लिमिटेड डिपार्टमेंट के लिए 18 पद है. हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल में मेल हेतु 319, फीमेल हेतु 36 और डिपार्टमेंटल हेतु 63 पद है.

कैटेगरी वाइज एएसआई स्टेनो में अनारक्षित 57 पद है. इसके अलावा 10 पद इडब्ल्यूएस के लिए, 31 पद ओबीसी के लिए, 16 पद एससी के लिए और 8 पद एसटी के लिए है. इसी प्रकार एचसीएम में 182 पद जनरल हेतु, 34 पद ईब्ल्यूएस हेतु, 112 पद ओबीसी हेतु, 61 पद एससी हेतु और 29 पद एसटी हेतु है.

CISF HCM & ASI Steno Vacancy 2022
ASI Steno
Category Direct Male Direct Female Departmental (LDCE) Total
UR 40 06 11 57
EWS 9 1 0 31
OBC 25 2 4 10
SC 7 0 1 16
ST 13 1 2 8
Total 94 10 18 122
HCM
Category Direct Male Direct Female Departmental (LDCE) Total
UR 132 17 33 182
EWS 31 3 0 34
OBC 86 9 17 112
SC 47 5 9 61
ST 23 2 4 29
Total 319 36 63 418

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल & एएसआई स्टेनो भर्ती 2022 में कुल 9,22,668 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरा था. सर्वाधिक फॉर्म एनसीआर जोन से 3,29,893 अभ्यर्थियों के भर्ती बोर्ड को मिले थे. सबसे कम नॉर्थ ईस्ट जोन से 26,759 ने कैंडिडेट्स ने पंजीकरण करवाया था. इसके अलावा नॉर्थ जोन से 1,68,138, वेस्ट जोन से 42,465, सेंट्रल जोन से 84,490, ईस्ट जोन से 1,37,642, साउथ जोन से 71,575 और साउथ ईस्ट जोन से 61,706 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.

CISF HCM & ASI Steno 2022 Total Form Fill Up
Zone Name No. of Form
North Zone 1,68,138
NCR Zone 3,29,893
West Zone 42,465
Central Zone 84,490
East Zone 1,37,642
South Zone 71,575
South East Zone 61,706
North East Zone 26,759
Total Form 9,22,668

CISF HCM 2022 Skill Test

एएसआई स्टेनो और एचसीएम के लिए स्किल टेस्ट में कंप्यूटर टेस्ट होगा. एएसआई स्टेनो के उम्मीदवारों की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड 80 वर्ड प्रति मिनट होनी चाहिए. वहीं हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के कैंडिडेट की इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड 35 वर्ड प्रति मिनट और हिंदी में टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट न्यूनतम होनी चाहिए.

CISF HCM Vacancy 2022 Selection Process

सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और एएसआई स्टेनो भर्ती की चयन प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में फिजिकल टेस्ट और द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो चुकी है. लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार स्किल टेस्ट में शामिल होंगे. वहीं स्किल टेस्ट के बाद मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.

  • Phase 1: Physical Test (PET/PST)
  • Phase 2: Written Exam (CBT)
  • Phase 3: Skill Test (Computer Test)
  • Phase 4: Medical Examination

CISF HCM Answer Key 2023 Kaise Check Kare (How To Check CISF HCM Answer Key 2023)

  1. CISF HCM Answer Key Check करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Login सेक्शन पर क्लिक करें.
  3. अब CISF HCM & ASI Steno CBT Exam Answer Key लिंक पर प्रेस कर दें.
  4. यहां रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर Submit करें.
  5. अगले पेज में View पर प्रेस करें.
  6. स्क्रीन पर CISF HCM Answer Key PDF ओपन हो जाएगी.
  7. Print पर क्लिक करके CISF HCM Answer Key PDF Download कर लें.

CISF HCM Answer Key 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 26-09-2022
Application Last Date 25-10-2022
Physical Date 30-01-2023 Started
Physical Admit Card Release Date 17-01-2023
Exam Date 30-31 October 2023
CBT Admit Card Release Date 17-10-2023
Answer Key Release Date 03-11-2023

CISF HCM Answer Key 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice Click Here
Admit Card Click Here
Answer Key Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CISF HCM Answer Key 2023

Q. CISF HCM Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. CISF HCM Answer Key आज 3 नवंबर 2023 को जारी की गई है.

Q. CISF HCM Answer Key 2023 Kaise Dekhe?

Ans. CISF HCM Answer Key Check 2023 ऑफिसियल वेबसाइट- cisfrectt.cisf.gov.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment