CGPSC Recruitment 2023 Notification: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती

CGPSC Notification 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam 2023) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सीजीपीएससी ने कुल 242 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक योग्य उम्मीदवार 1 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक CGPSC की Official Website- psc.cg.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल सीजीपीएससी द्वारा राज्य सेवा भर्ती के प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन मांगे गए हैं. प्रारंभिक परीक्षा पूर्ण होने और रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) द्वारा जारी राज्य सेवा भर्ती परीक्षा के अंतर्गत डायरेक्ट रिक्रूटमेंट तथा बैकलॉग वैकेंसी के तहत विभिन्न विभागों में रिक्तियों हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस भर्ती में सामान्य प्रशासन विभाग, वित्त विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, वणिज्यक कर (आबकारी) विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वाणिज्यक कर (पंजीयन) विभाग, जेल विभाग, वाणिज्यक कर विभाग, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, सहकारिता विभाग, गृह विभाग और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग शामिल हैं.

CGPSC Pre Notification Overview
Department CGPSC
Recruitment State Service Examination (SSE)
Advertisement 11/2023
Total Posts 242
Salary 28,700 To 56,100 Rupees
Application Last Date 30 December 2023
Application Mode Online
Job Location Chhattisgarh
Official Website psc.cg.gov.in
Telegram Channel Join Now

CGPSC SSE Vacancy 2023 Details

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा भर्ती के लिए कुल 242 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें 94 पद अनारक्षित (UR) है. वहीं अनुसूचित जाति (SC) के लिए 35 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 83 पद और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 30 पद आरक्षित हैं.

CGPSC Category Wise Post Details
Category Posts
UR 94
OBC 30
SC 35
ST 83
Total 242

CGPSC Post Wise Vacancy Details

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा में उप जिलाध्यक्ष हेतु 8 पद, राज्य वित्त सेवा अधिकारी के 6 पद, खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक के 3 पद, जिला आबकारी अधिकारी के 11 पद, सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के 6 पद, जिला पंजीयक का 1 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त के 6 पद, अधीक्षक जिला जेल के 6 पद, सहायक संचालक के 10 पद, सहायक पंजीयक के 14 पद, जिला सेनानी के 11 पद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद पंचायत) के 10 पद, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 7 पद, अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी के 23 पद, नायब तहसीलदार के 42 पद, राज्य कर निरीक्षक के 34 पद, सहकारी निरीक्षक/सहकारिता विकास अधिकारी के 44 पद शामिल हैं.

Post Wise Vacancy Details
Post Name Number of Posts
State Administrative Services (Deputy Collector) 8
State Finance Service Officer 6
Food Officer/Assistant Director Food 3
District Excise Officer 11
Assistant Director / District Women and Child Development Officer 6
District Registrar Commercial Tax Department 1
State Tax Assistant Commissioner 6
Superintendent District Jail 6
Assistant Direct Tribal Castes and Development Department 10
Assistant Registrar Cooperative Societies 14
District Commander 11
Chief Executive Officer District Panchayat 10
Child Development Project Officer 7
Subordinate Account Service Officer 23
Naib Tahsildar 42
State State Inspector 34
Cooperative Inspector / Cooperative Extension Officer 44
Total 242

CGPSC Notification 2023 Important Dates- मुख्य तिथियां

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा भर्ती के प्रारंभिक परीक्षा (CGPSC SSE Prelims) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसम्बर को आरम्भ होगी. अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया की अंतिम दिनांक 30 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वहीं आवेदन फॉर्म में हुई त्रुटी को सुधारने के लिए विभाग की ओर से 1 और 2 जनवरी तक समय दिया जाएगा. CGPSC द्वारा प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) का आयोजन 11 फरवरी को किया जाएगा. जबकि मुख्य परीक्षा (Mains Exam) 13 से 16 जून को आयोजित की जाएगी.

  • Online Application Start Date : 1 December 2023
  • Online Application Last Date : 30 December 2023
  • Application Correction Date : 1 & 2 January 2024
  • CGPSC Prelims Date : 11 February 2024
  • CGPSC Mains Date : 13 To 16 June 2024

CGPSC 2023 Application Fees- आवेदन शुल्क

सीजीपीएससी स्टेट सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन करने हेतु छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए कोई भी फीस देय नहीं होगी. जबकि छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म भरने के लिए 400 रुपए फीस के तौर पर देने होगे. वहीं फॉर्म में त्रुटी सुधार हेतु 500 रुपए फीस निर्धारित की गई है.

  • Fees For Chhattisgarh Domicile Candidates : Not Applicable
  • Fees For Other Than Chhattisgarh Candidates : 400 Rupees
  • Application Correction Fees : 500 Rupees

CGPSC 2023 Age Limit- आयु सीमा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा उप पुलिस अधीक्षक पद हेतु न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि अभ्यर्थियों को श्रेणीवार आयु में छूट दी जाएगी. वहीं अन्य पदों के लिए 21 वर्ष से 35 वर्ष तक के छतीसगढ़ राज्य के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. जबकि छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए 21 से 30 वर्ष तक आयु ही तय की गई है.

  • For Deputy Superintendent of Police
    • Minimum Age : 21 Years
    • Maximum Age : 28 Years
  • For Other Posts (Only For Chhattisgarh Domiciles)
    • Minimum Age : 21 Years
    • Maximum Age : 35 Years
  • For Other Posts (Other Than Chhattisgarh Domiciles)
    • Minimum Age : 21 Years
    • Maximum Age : 30 Years

CGPSC 2023 Eligibility Criteria- शेक्षणिक योग्यता

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए साथ ही वे अभ्यर्थी भी पात्र होंगे जो फिलहाल स्नातक के अंतिम वर्ष में हैं.

  • Candidates Must Possess A Graduation Degree From A Recognized University. Those Candidates Are Also Eligible Who Are In The Final Year of Graduation.

CGPSC Selection Process- चयन प्रक्रिया

छत्तीसगढ़ राज्य सेवा भर्ती में अंतिम रूप से चयनित होने हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम प्रारंभिक परीक्षा (CGPSC Prelims Exam) में सफल होना होगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा (CGPSC Mains Exam) के लिए पात्र होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (CGPSC Interview) के लिए बुलाया जाएगा.

  • Prelims Exam : All The Application Will Be Eligible To Sit In Prelims Exam Conducted By Chhattisgarh Public Service Commission.
  • Mains Exam : Only Those Candidates Will Be Eligible Who Will Qualify Prelims Exam.
  • Interview : Final Procedure of Recruitment Is Interview (Personality Test). For The Interview Only Those Candidates Will Be Invited Who Will Get A Position In Mains Exam Merit List.

CGPSC Prelims Exam Pattern 2023- परीक्षा पैटर्न

सीजीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) ऑफलाइन मोड में वस्तुनिष्ठ प्रकार प्रश्न (Objective Type Question) आधारित होगी. प्रारंभिक परीक्षा में 2 प्रश्न पत्र होंगे. पहला प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन का होगा. प्रथम प्रश्न पत्र में 200 अंको के 100 सवाल होंगे. प्रत्येक सवाल 2 अंक होगा. जबकि गलत जवाब देने पर 1/3 अंक यानी 0.66 अंक काटे जाएंगे. वहीं द्वितीय प्रश्न पत्र में भी 200 अंको के 100 सवाल पूछे जाएंगे. द्वितीय प्रश्न पत्र का पैटर्न प्रथम प्रश्न पत्र जैसा ही होगा.

  • Total Papers : 2
  • First Paper : General Studies
    • Total Questions : 100
    • Total Marks : 200
    • Marks Per Question : 2 Marks
    • Negative Marking : 1/3 Marks (0.66 Marks)
    • Exam Duration : 2 Hours
  • Second Paper : Aptitude Test
    • Total Questions : 100
    • Total Marks : 200
    • Marks Per Question : 2 Marks
    • Negative Marking : 1/3 Marks (0.66 Marks)
    • Exam Duration : 2 Hours

CGPSC Mains Exam Pattern 2023- परीक्षा पैटर्न

सीजीपीएससी द्वारा आयोजित राज्य सेवा भर्ती के मुख्य परीक्षा में कुल 7 प्रश्न पत्र होंगे. प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 अंको का होगा. प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. मुख्य परीक्षा कुल 1400 अंको की होगी. मुख्य परीक्षा में भाषा, निबंध, सामान्य अध्ययन-I, सामान्य अध्ययन-II, सामान्य अध्ययन-III, सामान्य अध्ययन-IV और सामान्य अध्ययन-V का पेपर होगा.

CGPSC Mains Exam Pattern 2023
Paper Paper Name Total Marks Exam Duration
I Language 200 3 Hours
II Essay 200 3 Hours
III General Studies-I 200 3 Hours
IV General Studies-II 200 3 Hours
V General Studies-III 200 3 Hours
VI General Studies-IV 200 3 Hours
VII General Studies-V 200 3 Hours
Total Marks 1400

CGPSC 2023 Important Documents

  • ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
  • 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
  • 12th Marksheet (बारहवीं अंकतालिका)
  • Graduation Markshseet (बी.एससी अंकतालिका)
  • Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
  • Domicile Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
  • Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
  • Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
  • Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
  • Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
  • Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
  • Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
  • Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
  • Mobile Number (मोबाइल नंबर)
  • Email Id (ईमेल आईडी)

CGPSC Application Form 2023 Kaise Bhare (How To Fill CGPSC Form 2023)

  • CGPSC Online Form 2023 भरने के लिए psc.cg.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर मेन्यु बार में Online Application विकल्प का चयन करें.
  • उसके बाद अगले पेज में CGPSC SSE 2023 पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरकर फॉर्म को सबमिट करें.
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद आवेदन शुल्क (Application Fees) भरकर ऑनलाइन फॉर्म को कम्पलीट करें एवं फाइनल सबमिट का बटन दबाएं.
  • फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट अवश्य निकाल लें.

CGPSC 2023 Important Links- महत्वपूर्ण लिंक

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Apply Online Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About CGPSC 2023

Q. What is the last date for CGPSC form 2023?

Ans. Candidates Can Fill CGPSC Form Till 30th December 2023.

Q. Who is eligible for CGPSC 2023?

Ans. Candidates Having Graduation Degree Are Eligible For CGPSC SSE 2023.

Q. Can 12th pass apply for CGPSC?

Ans. No, 12th Pass Candidates Can Not Apply For CGPSC SSE. Only Graduate Candidates Can Apply.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment