Bihar Police SI Admit Card 2023 Download Link: यहां से बिहार पुलिस एसआई का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Bihar Daroga Admit Card 2023: बिहार पुलिस सब-ओर्डीनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (BPSSC) द्वारा निकाली गई बिहार दरोगा भर्ती 2023 के एडमिट कार्ड (BPSSC SI Admit Card 2023) का इंतजार कर रहें मेल व फीमेल कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. बिहार पुलिस अवर सेवा चयन आयोग द्वारा दरोगा भर्ती का प्रवेश पत्र (Bihar SI Admit Card 2023) आज 1 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया है. पुलिस एसआई का एडमिट कार्ड (Bihar Police SI Admit Card 2023) ऑफिसियल वेबसाइट- bpssc.bih.nic.in पर अपलोड हुआ है. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड (Bihar SI Admit Card Download) कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए नीचे पुलिस एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (Bihar SI Admit Card Direct Link) दे दिया गया है.

Bihar Police SI Admit Card 2023 Direct Link

बिहार पुलिस एसआई का एग्जाम बिहार पुलिस सब-ओर्डीनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा 17 दिसंबर 2023 को दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. प्रथम शिफ्ट प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संचालित होगी. वहीं द्वितीय शिफ्ट का टाइम दोपहर 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक रहेगा. प्रथम पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइम 08:30 बजे तथा गेट क्लोजिंग टाइम 9.30 बजे का रहेगा. द्वितीय पाली हेतु रिपोर्टिंग टाइम 01:00 बजे तथा गेट क्लोजिंग टाइम 02:00 बजे निर्धारित किया गया है.

Bihar Police SI Exam 2023 Schedule
Exam Date: 17 December 2023
Event 1st Shift 2nd Shift
Exam Time 10:00 AM to 12:00 Noon 02:30 PM to 04:30 PM
Reporting Time 08:30 AM 01:00 PM
Gate Closing Time 09:30 AM 02:00 PM

बिहार पुलिस एसआई के एग्जाम में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के रहेंगे, तथा प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे. उम्मीदवारों को एसआई प्रश्न-पत्र (Bihar SI Exam Paper) में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स के सवाल प्राप्त होंगे. प्रश्न-पत्र को हल करने हेतु प्रत्येक उम्मीदवार को 2 घंटे का समय मिलेगा. बिहार पुलिस एसआई के पेपर में नेगेटिव मार्किंग 0.2 अंक की होगी.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQ)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: 0.2 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
General Knowledge 100 200
Current Affairs
Total 100 200

Bihar Police SI Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download Bihar Police SI Admit Card 2023)

  1. Bihar Police SI Admit Card Download करने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट (BPSSC Official Website)- bpssc.bih.nic.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Download Admit Card of SI Exam 2023 पर क्लिक कर दें.
  3. अगले पेज में Download Admit Card पर प्रेस करें.
  4. अब रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Submit कर दें.
  5. फिर Download Written Exam Admit Card का बटन दबाएं.
  6. स्क्रीन पर Bihar Daroga Admit Card ओपन हो जाएगा.
  7. Print पर क्लिक करके Bihar Daroga Admit Card Download कर लें.

Bihar Police SI Exam 2023 Guideline

  • परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रिंट किया हुआ प्रवेश पत्र लेकर सेंटर पर उपस्थित होंगे. ब्लैक & वाइट प्रिंट परीक्षा केंद्र पर मान्य नहीं होगा.
  • उम्मीदवार परीक्षा देने के समय केंद्र पर एक पहचान पत्र (जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड में से कोई एक) लेकर जाएंगे.
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो (नवीनतम पिछले 2 माह के भीतर खींचे हुए) लेकर सेंटर पर परीक्षा देने पहुंचेंगे. एक पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आने पर सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  • उम्मीदवार एग्जाम हॉल में ओएमआर शीट पर रोल नंबर, प्रश्न-पुस्तिका नंबर, अनुच्छेद लेखन व हस्ताक्षर सावधानी पूर्वक अंकित करेंगे.
  • प्रथम पाली के कैंडिडेट्स के लिए सेंटर का मुख्य प्रवेश द्वार सुबह 9:30 बजे तक खुला रहेगा. वहीं द्वितीय पाली के उम्मीदवारों हेतु सेंटर का मेन गेट 2:00 बजे तक ओपन रहेगा. परीक्षा सेंटर का मुख्य गेट बंद हो जाने के पश्चात किसी भी उम्मीदवार को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
  • परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, एक पहचान कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो के अतिरिक्त काले/नीले रंग की स्याही का बॉल पेन और पानी की बोतल लेकर परीक्षा कक्ष में उपस्थित होंगे.
  • परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, स्केल, रबर, ज्योमेट्री बॉक्स, लोग टेबल, खाने योग्य चीज इत्यादि एग्जाम हॉल में नहीं ले जा सकते है.
  • ज्वेलरी आइटम्स पहनकर पुरुष और महिला उम्मीदवार सेंटर पर नहीं जाएंगे. सामान्य अंगूठी, मंगलसूत्र, कान की बाली इत्यादि भी एग्जाम सेंटर में पहनकर नहीं प्रवेश कर सकते है.
  • जूते और मोजे पहनकर जाने की भी सेंटर में अनुमति नहीं होगी. स्लीपर चप्पल/हवाई चप्पल और सेंडल पहनकर एग्जाम हॉल में उम्मीदवार उपस्थित हो सकते है.

Bihar Police SI Recruitment 2023 Details

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती (Bihar Police Daroga Recruitment 2023) के तहत कुल 1275 रिक्तियों को भरा जाएगा. 1275 में से 441 पद जनरल कैंडिडेट्स के लिए निर्धारित है. ईडब्ल्यूएस के लिए 111 पद है. पिछड़ा वर्ग (BC) उम्मीदवारों के लिए 107 पद है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) कैंडिडेट्स हेतु 238 पद तय है. इसके अलावा पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों हेतु 82 पद रिजर्व है. अनुसूचित जाति के मेल और फीमेल कैंडिडेट्स हेतु कुल 275 पद आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 16 पद तय किए गए है. इन सबके अलावा ट्रांसजेंडर हेतु भी 5 पद रिजर्व है.

Bihar Police SI Recruitment 2023
Category No. of Post
UR 441
EWS 111
BC 107
EBC 238
BC Female 82
SC 275
ST 16
Trans-Gender 05
Total 1275

Bihar Police SI Recruitment 2023 Selection Process

बिहार दरोगा की चयन प्रक्रिया (Bihar SI Selection Process) कुल 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक लिखित परीक्षा 100 प्रश्न की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स द्वितीय चरण में मेंस एग्जाम देंगे. मेंस एग्जाम के लिए केवल भर्ती पदों के 20 गुणा उम्मीदवारों को ही प्रीलिम्स परीक्षा से क्वालीफाई किया जाएगा. मेंस एग्जाम (Bihar SI Mains Exam) में दो प्रश्न-पत्र आयोजित किए जाएंगे. दोनों पेपर प्रत्येक कैंडिडेट को देने होंगे.

मेंस एग्जाम के प्रथम पेपर में केवल सामान्य हिंदी के 100 प्रश्न 200 अंक के होंगे, जिसे 2 घंटे की अवधि में हल किया जाएगा. मेंस एग्जाम के द्वितीय पेपर में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जांच से संबंधित 100 प्रश्न 200 मार्क्स के होंगे. मेंस एग्जाम के द्वितीय पेपर को भी 2 घंटे की अवधि में कैंडिडेट्स द्वारा हल किया जाएगा.

फेज 3 में मेंस एग्जाम पास कैंडिडेट्स फिजिकल टेस्ट में हिस्सा लेंगे. फिजिकल टेस्ट (Bihar SI Physical Test) में दौड़, लंबी कूद, ऊँची कूद और गोला फेंक आयोजित होंगे. फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण कैंडिडेट्स के लिए फेज 4 में फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी तथा दरोगा के पद पर बिहार में नियुक्ति मिलेगी.

  • Phase 1: Prelims Exam
  • Phase 2: Mains Exam
  • Phase 3: Physical Test (PET/ PST)
  • Phase 4: Final Merit List

Bihar Police SI Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 05-10-2023
Application Last Date 05-11-2023
Re-Upload Photo & Signature Date 09 to 14 December 2023
Exam Date 17-12-2023
Admit Card Release Date 01-12-2023

Bihar Police SI Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About Bihar Police SI Admit Card 2023

Q. Bihar Police SI Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. Bihar Police SI Admit Card 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हो गया है.

Q. Bihar Police SI Admit Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. Bihar Police SI Admit Card Download 2023 ऑफिसियल वेबसाइट- bpssc.bih.nic.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment