WBCS Admit Card 2023 Download Link: यहां से वेस्ट बंगाल सिविल सर्विस एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

WBCS Prelims Admit Card 2023: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (West Bengal Public Service Commission- WBPSC) द्वारा आयोजित की जा रही सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के प्रवेश पत्र (WBCS 2023 Admit Card) का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए खुशखबरी है. वेस्ट बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र (WBCS Pre Admit Card 2023) आज 1 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड (WBCS Admit Card Download 2023) कर सकते है. आपकी परेशानी को ध्यान में रखते हुए हमारें द्वारा नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (WBCS Admit Card Download Direct Link) दे दिया गया है.

WBCS Admit Card 2023 Direct Link

वेस्ट बंगाल सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2023 का आयोजन 16 दिसंबर 2023, शनिवार को किया जाएगा. परीक्षा एक शिफ्ट में दोपहर 12:00 बजे से 2:30 बजे के बीच संपन्न होगी. परीक्षा के लिए कोलकाता, बारुईपुर, डायमंड हार्बर, बैरकपुर, बारासात, हावड़ा, चिनसुराह, बर्धमान, दुर्गापुर, मेदिनीपुर, तमलुक, बाँकुड़ा, पुरुलिया, झाड़ग्राम, सुरी, कृष्णानगर, बेरहमपुर, मालदा, बालुरघाट, रायगंज, जलपाईगुडी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, सिलीगुड़ी, कलिम्पोग, और दार्जिलिंग में सेंटर बनाएं गए है.

वेस्ट बंगाल सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2023 में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का 1 अंक होगा. इस पेपर में अंग्रेजी, विज्ञान, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास, भारत एवं पश्चिम बंगाल का भूगोल, भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और सामान्य मानसिक योग्यता के 25-25 प्रश्न होंगे. प्रश्न पत्र में नेगेटिव मार्किंग 1/3 अंक की होगी.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 200
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 2.30 Hours
  • Negative Marking: 1/3 Marks
Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
English Composition 25 25
General Science 25 25
Current Events of National & International Importance 25 25
History of India 25 25
Geography of India & West Bengal 25 25
Indian Polity And Economy 25 25
Indian National Movement 25 25
General Mental Ability 25 25
Total 200 200

WBCS Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download WBCS Admit Card 2023)

  1. WBCS Admit Card Download कराने के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- wbpsc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर What’s New सेक्शन के WBCS Prelims Admit Card Download पर क्लिक करें.
  3. अब Select Advertisement No. में West Bengal Civil Service 2023 सेलेक्ट कर एनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरें तथा Login करें.
  4. फिर Admit Card विकल्प पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर WBCS Admit Card ओपन हो जाएगा.
  6. Print पर क्लिक करके WBCS Admit Card 2023 Download कर लें.

WBCS Civil Service Exam 2023 Selection Process

वेस्ट बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2023 की चयन प्रक्रिया कुल 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी. प्रीलिम्स एग्जाम में पास उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेंगे. मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू में हिस्सा लेंगे. इंटरव्यू के पश्चात फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

  • Phase 1: Prelims Exam
  • Phase 2: Mains Exam
  • Phase 3: Interview

WBCS Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 28-02-2023
Application Last Date 21-03-2023
Correction Date 31 March to 14 May 2023
Exam Date 16-12-2023
Admit Card Release Date 01-12-2023

WBCS Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About WBCS Admit Card 2023

Q. WBCS Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. WBCS Admit Card Release Date 1 दिसंबर 2023 है.

Q. WBCS Admit Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. WBCS Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- wbpsc.gov.in से डाउनलोड करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment