Bihar Police Constable Admit Card 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें बिहार पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड

Bihar Police Admit Card 2023: सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल पटना, बिहार द्वारा पुलिस कांस्टेबल की पुनः परीक्षा के प्रवेश पत्र (Bihar Police Constable Admit Card) को लेकर अच्छी खबर है. बिहार पुलिस कांस्टेबल री-एग्जाम का एडमिट कार्ड (Bihar Police Admit Card) नवम्बर 2023 में ही जारी किया जाएगा. हालांकि अभी तक पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड रिलीज होने की तिथि (Bihar Police Admit Card Date 2023) निर्धारित नहीं की गई है. बिहार पुलिस कांस्टेबल का प्रवेश पत्र (Bihar Police Constable Admit Card 2023) सीएसबीसी की ऑफिसियल वेबसाइट- csbc.bih.nic.in पर जारी होगा. उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र रजिस्ट्रेशन आईडी, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड (Bihar Police Admit Card 2023 Download) कर पाएंगे. हम आपकी सुविधा के लिए नीचे एडमिट कार्ड जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक (Bihar Police Admit Card 2023 Direct Link) दे देंगे.

Bihar Police Constable Admit Card 2023 Direct Link- Available Soon

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 की पुनः परीक्षा की तिथि (Bihar Police Constable Re Exam Date) 2, 3, 9, 10, 16, 23, 30 दिसंबर 2023 और 6 तथा 7 जनवरी 2024 तय की गई है. परीक्षा प्रत्येक दिन एक-एक पाली में आयोजित की जाएगी. पूर्व में परीक्षा 1, 7 और 15 अक्टूबर 2023 को प्रस्तावित थी, परन्तु 1 अक्टूबर 2023 की दोनों पालियों में पेपर लीक हो जाने की वजह से केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा 1 अक्टूबर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी तथा 7 और 15 अक्टूबर 2023 की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी.

परीक्षा में शामिल होने हेतु बिहार पुलिस कांस्टेबल का आवेदन फॉर्म तकरीबन 18 लाख अभ्यर्थियों ने भरा था. बिहार पुलिस कांस्टेबल बहाली (Bihar Police Constable Vacancy 2023) के तहत कुल 21,391 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल के लिए 8556 पद है. ईडब्ल्यूएस हेतु 2140 पद निर्धारित है. बीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए 2570 पद है. ईबीसी कैटेगरी के पुरुष और महिला कैंडिडेट्स हेतु कुल 3842 पद तय किए गए है. बीसी फीमेल हेतु 655 पद है. इसके अलावा एससी के लिए 3400 पद और एसटी के लिए 228 पद है.

Bihar Police Constable Recruitment 2023
Category No. of Post
General 8556
EWS 2140
BC 2570
EBC 3842
BC Female 655
SC 3400
ST 228
Total 21,391

Bihar Police Constable Exam Pattern 2023

बिहार पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न का 1 मार्क्स तय है. प्रश्न-पत्र में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है. एग्जाम पेपर (Bihar Police Constable Paper 2023) में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयरस के प्रश्न होंगे, जिसे 2 घंटे की अवधि में हल करना होगा.

  • Exam Mode: Offline (Pen & Paper Mode)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 02 Hours
  • Negative Marking: No
Exam Pattern
Subject No. of Questions Marks
Hindi 100 100
English
Mathematics
Social Science (History, Geography, Civics, Economics)
Science (Physics, Chemistry, Botany, Zoology)
General Knowledge
Current Affairs

Bihar Police Constable Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download BIhar Police Constable Admit Card 2023)

  1. Bihar Police Constable Admit Card Download करने के लिए सर्वप्रथम केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ऑफिसियल वेबसाइट- csbc.bih.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर आ रहे ‘Bihar Police Constable Admit Card Download’ पर क्लिक कर दें.
  3. अगले पेज में ‘Admit Card’ सेक्शन के ‘Download 01/2023 Written Exam Admit Card’ पर क्लिक कर दें.
  4. फिर रजिस्ट्रेशन आईडी या मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर ‘Submit’ करें.
  5. यहां ‘Download Written Exam Admit Card’ ऑप्शन पर प्रेस करें.
  6. स्क्रीन पर Bihar Police Constable Admit Card 2023 ओपन हो जाएगा.

Bihar Police Constable Vacancy 2023 Physical Test

बिहार पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट में हाइट, सीने और वजन का नाप-तोल होगा. जनरल और बीसी वर्ग के कैंडिडेट्स की हाइट 165 सेमी, ईबीसी, एससी और एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स की हाइट 160 सेमी और सभी वर्ग की महिला कैंडिडेट्स की हाइट 155 सेमी न्यूनतम होनी चाहिए. सीना जनरल, बीसी और ईबीसी का बिना फुलाएं 81 सेमी व फुलाएं हुए 86 सेमी तथा एससी और एसटी का सीना बिना फुलाएं 79 सेमी और फुलाएं हुए 84 सेमी होना चाहिए. फीमेल कैंडिडेट्स के सीने का नाप नहीं लिया जाएगा. वजन पुरुष कैंडिडेट्स का नही तोला जाएगा. सभी कैटेगरी की महिलाओं का वजन 48 किलोग्राम न्यूनतम होना चाहिए.

Physical Test
Event General/ BC EBC SC/ ST All Category Female
Height 165 cm 160 cm 160 cm 155 cm
Chest 81-86 cm 81-86 cm 79-84 cm --
Weight -- 48 Kg

बिहार पुलिस कांस्टेबल के फिजिकल टेस्ट में 1.6 किमी दौड़ निर्धारित समय में पुरुष उम्मीदवारों को पूरी करनी होगी. बिहार पुलिस कांस्टेबल की रनिंग 5 मिनट से कम समय (Bihar Police Constable Running Time) में पूरी करने पर मेल कैंडिडेट्स को 50 अंक दिए जाएंगे. 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक में रेस (Bihar Police Constable Race Time) संपन्न करने पर 40 अंक दिए जाएंगे. 5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड के निर्धारित समय में रेस (Bihar Police Race Time) संपन्न करने पर 30 अंक मिलेंगे. 5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट तक रेस पूरी करने पर 20 मार्क्स मिलेंगे.

Bihar Police Constable Running 2023 for Male
1.6 KM Running
Running Time Marks
5 मिनट से कम 50 अंक
5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक 40 अंक
5 मिनट 20 सेकंड से 5 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक
5 मिनट 40 सेकंड से 6 मिनट तक 20 अंक

बिहार पुलिस कांस्टेबल 2023 के फिजिकल टेस्ट (Bihar Police Physical Test) में महिलाओं को रेस 1 किमी दौड़नी पड़ेगी. 4 मिनट से कम समय में रेस पूरी करने पर फीमेल्स को 50 मार्क्स मिलेंगे. 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक के समय में महिलाओं द्वारा 1 किमी दौड़ने पर 40 अंक दिए जाएंगे. 4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड तक में रेस पूरी करने पर महिलाओं को 30 अंक मिलेंगे. 4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट तक में रेस पूरी करने पर 20 अंक दिए जाएंगे.

Bihar Police Constable Running 2023 for Female
1 KM Running
Running Time Marks
4 मिनट से कम 50 अंक
4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक 40 अंक
4 मिनट 20 सेकंड से 4 मिनट 40 सेकंड तक 30 अंक
4 मिनट 40 सेकंड से 5 मिनट तक 20 अंक

फिजिकल टेस्ट में भाला फेंक भी आयोजित होगा. पुरुष उम्मीदवारों को 16 पौंड वजनी भाला फेंकना होगा. पुरुष कैंडिडेट्स को 16 से 17 फीट तक भाला फेंकने पर 9 अंक, 17 से 18 फीट तक भाला फेंकने पर 13 अंक, 18 से 19 फीट तक भाला फेंकने पर 17 अंक, 19 से 20 फीट तक भाला फेंकने पर 21 अंक और 20 फीट से ज्यादा भाला फेंकने पर 25 अंक दिए जाएंगे.

Bihar Police Constable Javelin Throw 2023 for Male
Javelin Weight 16 LB (पौंड)
Throw Marks
16 से 17 फीट तक 09 अंक
17 से 18 फीट तक 13 अंक
18 से 19 फीट तक 17 अंक
19 से 20 फीट तक 21 अंक
20 फीट से ज्यादा 25 अंक

महिला कैंडिडेट्स को 12 एलबी वजनी भाला फेंकना होगा. 12 से 13 फीट तक यदि महिलाएं भाला फेंकती है, तो उन्हें 9 अंक दिए जाएंगे. 13 से 14 फीट तक भाला फेंकने पर 13 अंक मिलेंगे. 14 से 15 फीट तक भाला फेंकने पर फीमेल्स को 17 अंक प्रदान किए जाएंगे. वहीं 15 से 16 फीट तक भाला फेंकने पर 21 मार्क्स मिलेंगे. इसके अलावा महिलाओं को 16 फीट से ज्यादा भाला फेंकने पर 25 अंक दिए जाएंगे.

Bihar Police Constable Javelin Throw 2023 for Female
Javelin Weight 12 LB (पौंड)
Throw Marks
12 से 13 फीट तक 09 अंक
13 से 13 फीट तक 13 अंक
14 से 15 फीट तक 17 अंक
15 से 16 फीट तक 21 अंक
16 फीट से ज्यादा 25 अंक

पुरुष कैंडिडेट्स यदि हाई जम्प 4 फीट का करते है, तो उन्हें 13 अंक मिलेंगे. 4 फीट 4 इंच का हाई जम्प करने पर 17 मार्क्स दिए जाएंगे. 4 फीट 8 इंच के हाई जम्प पर 21 मार्क्स और 5 फीट के हाई जम्प पर 25 अंक प्रदान किए जाएंगे.

Bihar Police Constable High Jump 2023 for Male
High Jump Marks
04 फीट 13 अंक
04 फीट 04 इंच 17 अंक
04 फीट 08 इंच 21 अंक
05 फीट 25 अंक

बिहार पुलिस कांस्टेबल में महिलाएं यदि हाई जम्प 3 फीट का करती है, तो 13 अंक प्रदान किए जाएंगे. 3 फीट 4 इंच के हाई जम्प पर 17 मार्क्स मिलेंगे. 3 फीट 8 इंच के हाई जम्प पर 21 अंक दिए जाएंगे. 4 फीट के हाई जम्प पर 25 मार्क्स मिलेंगे.

Bihar Police Constable High Jump 2023 for Female
High Jump Marks
03 फीट 13 अंक
03 फीट 04 इंच 17 अंक
03 फीट 08 इंच 21 अंक
04 फीट 25 अंक

बिहार पुलिस कांस्टेबल का फिजिकल कुल 100 अंको (Bihar Police Constable Physical Marks) का होगा. इसमें रेस के 50 अंक, भाला फेंक के 25 अंक और हाई जम्प के 25 अंक है. हाइट, सीने और वजन के मार्क्स नहीं दिए जाएंगे.

Bihar Police Constable Physical Marks 2023
Event No. of Marks
Running 50
Javelin Throw 25
High Jump 25
Height --
Chest --
Weight --
Total 100

Bihar Police Constable Vacancy 2023 Selection Process

बिहार पुलिस कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में लिखित परीक्षा 100 प्रश्न की होगी. द्वितीय चरण में फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें दौड़, भाला फेंक और हाई जम्प के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वहीं हाइट, सीने और वजन का माप-तोल होगा. तृतीय चरण में मेधा सूचि (Bihar Police Constable Merit List) जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल कैंडिडेट्स दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया में शामिल होंगे.

  • Phase 1: Offline Exam
  • Phase 2: Physical Test
  • Phase 3: Merit List

Bihar Police Constable Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-06-2023
Application Last Date 20-07-2023
Exam Date 01, 07 & 15 October 2023
Re Exam Date 02 December 2023 to 07 January 2024
Admit Card Release Date Available Soon

Bihar Police Constable Admit Card 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Cancelled Notice PDF Download
Admit Card Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About Bihar Police Constable Admit Card 2023

Q. Bihar Police Constable Admit Card 2023 Kab Aayega?

Ans. Bihar Police Constable Admit Card जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा.

Q. Bihar Police Constable Admit Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. Bihar Police Admit Card Download 2023 अधिकारिक वेबसाइट- csbc.bih.nic.in से करें.

Q. Bihar Police Constable Salary 2023 Kya Hai?

Ans. Bihar Police Constable Salary Rs. 21,700 – 69,100 रुपए प्रति माह है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment