UP NHM CHO Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) द्वारा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 5582 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यूपी एनएचएम द्वारा सीएचओ के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 जनवरी से 7 फरवरी तक मांगे गए है. इच्छुक योग्य उम्मीदवार UP NHM की Official Website- upnrhm.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. UP NHM द्वारा CHO की वैकेंसी कॉन्ट्रेचुअल बेसिस पर निकाली गई है. अभ्यर्थियों को फिलहाल संविदा पर न्युक्ति दी जाएगी.
UP NHM CHO Vacancy 2024 Overview | |
Organization | UP NHM |
Advertisement | 652/SPMU/NHM/Appt./2023-24/8290 |
Post Name | CHO |
Total Posts | 5582 |
Salary | 20,500 Rupees |
Application Last Date | 7 February 2024 |
Application Mode | Online |
Selection Process | Merit Based |
Job Location | Uttar Pradesh |
Official Website | upnrhm.gov.in |
UP NHM CHO Vacancy 2024 Details
UP NHM में CHO के लिए कुल 5 हजार 582 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. वैकेंसी में 2233 पद अनारक्षित हैं. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 1508 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 558 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 1172 पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 111 पद आरक्षित है. वहीं 5508 पदों में से 1116 पद महिलाओं के लिए है. जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 223 पद आरक्षित रहेंगे. भर्ती में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों और भूतपूर्व सैनिको के लिए भी क्रमश: 111 और 279 पद क्षैतिज आरक्षण के तहत रहेंगे.
UP NHM CHO Recruitment 2024 Details | |
Category | Posts |
UR | 2233 |
EWS | 558 |
OBC | 1508 |
SC | 1172 |
ST | 111 |
Total | 5582 |
UP NHM CHO Vacancy 2024 Important Dates- महत्वपूर्ण तिथियां
उत्तर प्रदेश नेशनल हेल्थ मिशन (UP NHM) द्वारा आयोजित कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 29 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 7 फरवरी रहेगी. अभ्यर्थी 29 जनवरी से 7 फरवरी तक ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है.
- Online Application Start Date : 29 January 2024
- Online Application Last Date : 7 February 2024
UP NHM CHO Application Fees 2024- आवेदन शुल्क
UP NHM CHO के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की कोई भी फीस भरने की आवश्यकता नहीं होगी. सभी श्रेणियों के अभ्यर्थी बिलकुल नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. UP NHM द्वारा CHO की आवेदन प्रक्रिया फ्री रखी है.
- UP NHM Application Fee : No Fees
UP NHM CHO Age Limit 2024- आयु सीमा
UP NHM CHO पद के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी का न्यूनतम 21 वर्ष का होना अनिवार्य है. वहीं अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष रहने वाली है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के अभ्यर्थियों को नियम के अनुसार 5 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में 15 वर्ष की छूट रहेगी.
- Minimum Age Limit : 21 Years
- Maximum Age Limit : 40 Years
- Age Relaxation : Available As Per Rule
UP NHM CHO Age Relaxation | |
Category | Age Relaxation |
SC | 5 Years |
ST | 5 Years |
OBC | 5 Years |
PH Candidates | 15 Years |
Ex-Servicemen | 3 Years |
UP NHM CHO Education Qualification- शैक्षणिक योग्यता
यूपी एनएचएम में सीएचओ के पद पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थी का 4 वर्षीय बी.एससी. नर्सिंग कोर्स या बी.एससी. करने के पश्चात 2 वर्षीय नर्सिंग कोर्स किया हुआ होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी जो 4 Year B.Sc. Nursing or 2 Years Post B.Sc. Nursing कोर्स कर चुके है. वे अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र हैं. ऐसे में वे अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
- UP NHM CHO Eligibility : Candidates Must Possess 4 Year B.Sc. Nursing or 2 Years Post B.Sc. Nursing
UP NHM CHO Selection Process- चयन प्रक्रिया
यूपी एनएचएम सीएचओ की भर्ती मेरिट के आधार पर होगी. CHO के पद पर न्युक्ति हेतु परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं और बी.एससी. नर्सिंग के अंको के आधार पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर न्युक्ति दी जाएगी. कुल 85 अंको में से 10वीं और 12वीं में प्राप्त अंको के अनुसार अधिकतम 17-17 अंक दिए जाएंगे. जबकि बी.एससी. नर्सिंग या पोस्ट बी.एससी. नर्सिंग के अंको का भार 51 अंक होगा. साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने कोरोना के दौरान सेवाएं प्रदान की थी उन्हें अलग से अंक दिए जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों ने कोरोना की स्थिति के दौरान 6 महीने सेवाएं दी थी उन्हें 5 अंक, 12 महीनों के लिए 10 अंक और 18 महीनों के लिए 15 अंक दिए जाएंगे.
- Selection Process : Merit Based (Based On Academic Performance)
- Total Marks : 85
- Weightage of 10th Marks : 17
- Weightage of 12th Marks : 17
- Weightage of B.Sc. Nursing/Nursing After B.Sc. Marks : 51
UP NHM CHO Important Documents- महत्वपूर्ण दस्तावेज
- ID Card (पहचान पत्र- आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक)
- 10th Marksheet (दसवीं अंकतालिका)
- 12th Marksheet (बारहवीं अंकतालिका)
- B.Sc. Nursing/Post B.Sc. Nursing Marksheet (बीअंकतालिका)
- Birth Certificate (जन्म प्रमाण-पत्र)
- Domicile Certificate (निवास प्रमाण-पत्र)
- Income Certificate (आय प्रमाण-पत्र)
- Caste Certificate (जाति प्रमाण-पत्र)
- Character Certificate (चरित्र प्रमाण-पत्र)
- Marriage Certificate (विवाह प्रमाण-पत्र)
- Physical Handicapped Certificate (दिव्यांग प्रमाण-पत्र)
- Widow/Divorced Certificate (विधवा/तलाकशुदा प्रमाण-पत्र)
- Passport Size Photo (पासपोर्ट साइज फोटो)
- Mobile Number (मोबाइल नंबर)
- Email Id (ईमेल आईडी)
UP NHM CHO Online Form Kaise Bhare
- UP NHM CHO का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए upnrhm.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर मेन्यु बार में Opportunities विकल्प का चयन करें.
- उसके बाद अगले पेज में CHO पोस्ट के सामने Apply Online विकल्प का चयन करें.
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरे और सबमिट करें.
- सबमिट करने के बाद फीस अदा कर फाइनल सबमिट कर दें.
UP NHM CHO Important Links
Important Links | |
Official website | Click Here |
Official Notification | PDF Download |
Short Notification | PDF Download |
Apply Online | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
Questions About UP NHM CHO Vacancy 2024
Ans. UP NHM द्वारा CHO की वैकेंसी कुल 5582 पदों पर निकाली गई है.
Ans. UP NHM CHO वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी 7 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.