JEE Main Admit Card 2024 Download Direct Link at jeemain.nta.ac.in: यहां से जेईई मेंस का एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

JEE Main Admit Card 2024 Download Link: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency- NTA) द्वारा आयोजित की जा रही जेईई मेंस 2024 सेशन 1 के एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card 2024) का इंतजार कर रहें कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है. जेईई मेंस का एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card) 24 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. 21 जनवरी 2024 को बी.आर्क और बी. प्लानिंग का एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card) जारी कर दिया गया था. अब बी.ई. और बी.टेक का एडमिट कार्ड (NTA JEE Main Admit Card) जारी हुआ है. उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड (JEE Mains Admit Card 2024) ऑफिसियल वेबसाइट (JEE Mains Official Website)- jeemain.nta.ac.in पर अपलोड किया गया है. आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड (JEE Main Admit Card Download) करनें में परेशानी न हो इसके लिए हमनें नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक (JEE Mains Admit Card 2024 Direct Link) दे दिया है.

JEE Main Admit Card 2024 Direct Link

जेईई मेंस एडमिट कार्ड डाउनलोड (NTA JEE Mains Admit Card Download) करनें के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की आवश्यकता होगी. एप्लीकेशन नंबर परीक्षार्थी को याद नहीं होने पर इसे पुनः प्राप्त कर सकते है. एप्लीकेशन नंबर दुबारा प्राप्त फॉरगॉट एप्लीकेशन नंबर (JEE Mains Forgot Application Number) के जरिए कर सकते है, जिसके लिए कैंडिडेट नेम और ईमेल आईडी की जरूरत होगी.

जेईई मेंस का एग्जाम 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को होगा. परीक्षा बी.आर्क और बी.प्लानिंग की 24 जनवरी को तथा बी.ई. और बी.टेक की 27 जनवरी से 1 फरवरी तक होगी. एग्जाम प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में होगा. प्रथम शिफ्ट का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा. वहीं द्वितीय शिफ्ट का समय दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. फर्स्ट शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम 7.20 बजे से 8.30 बजे तक रहेगा. 8.30 बजे एग्जाम सेंटर का गेट बंद हो जाएगा. सेकंड शिफ्ट का रिपोर्टिंग टाइम 1.20 बजे से 2.30 बजे रहेगा. 2.30 बजे सेंटर का प्रवेश द्वार बंद होगा.

Exam Timing
Time 1st Shift 2nd Shift
Exam Time 09.00 A.M. To 12.00 Noon 03.00 P.M. To 06.00 P.M.
Reporting Time 07.20 A.M. To 08.30 A.M. 01.20 P.M. To 02.30 P.M.
Gate Closing Time 08.30 A.M. 02.30 P.M.

JEE Mains Session 1 Exam 2024 Instructions

  • A-4 साइज पेपर पर कलर प्रिंट एडमिट कार्ड लेकर सेंटर पर उम्मीदवार जाएंगे. ब्लैक एंड वाइट प्रिंट एडमिट कार्ड सेंटर पर अस्वीकार्य होगा.
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो (आवेदन फॉर्म में अपलोड किया हुआ जैसा) लेकर सेंटर पर उपस्थित होवें.
  • वैलिड ओरिजिनल फोटो आईडी प्रूफ जैसे- पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ई-आधार कार्ड, राशन कार्ड, 12वीं कक्षा का एडमिट कार्ड में से एक लेकर सेंटर पर जाएंगे. आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी सेंटर पर स्वीकार नहीं की जाएगी.
  • मोबाइल फोन, ईअर फोन, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, सोने-चांदी के आभूषण, धातु की वस्तु इत्यादि प्रतिबंधित चीजें एग्जामिनेशन हॉल में नहीं ले जा सकते है.
  • ब्लेंक पेपर शीट A-4 साइज की प्रत्येक कैंडिडेट को एग्जामिनेशन रूम में रफ कार्य के लिए दी जाएगी.
  • एबीसी आईडी जिनकी नहीं बनी है, वह निर्धारित समय से 1 घंटे पूर्व सेंटर पर उपस्थित होंगे.
  • जिन स्टूडेंट्स को मधुमेह है, वह एग्जाम रूम में सुगर टेबलेट्स और कुछ फल (केला, सेव, संतरा) लेकर जा सकते है.
  • परीक्षार्थियों को एग्जाम रूम में अटेंडेंस शीट पर हस्ताक्षर और बाएं अंगूठे का निशान करना होगा. वहीं अटेंडेंस शीट में फोटो भी कैंडिडेट का चिपकाना होगा.

JEE Main Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download JEE Main Admit Card 2024)

  1. JEE Main Admit Card Download 2024 करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Latest News सेक्शन के JEE Main 2024 Admit Card Download पर क्लिक करें.
  3. अब एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्यूरिटी पिन भरकर Submit करें.
  4. JEE Main Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करकें JEE Main Admit Card Download कर लें.

JEE Main Hall Ticket 2024 Kaise Download Kare (How To Download JEE Main Hall Ticket 2024)

  1. JEE Main Hall Ticket Download करनें के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर JEE Main 2024 Hall Ticket पर क्लिक करें.
  3. फिर JEE Main Hall Ticket 2024 Download करनें के लिए आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्यूरिटी पिन भरकर Submit कर दें.
  4. JEE Main Hall Ticket 2024 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करकें JEE Mains Hall Ticket Download कर लें.

JEE Main Admit Card 2024 Kab Aayega ? JEE Main Admit Card Release Date

जेईई मेंस एग्जाम जनवरी 2024 में शामिल होने वाले यानि सेशन 1 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड (JEE Mains 2024 Admit Card) का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे. जेईई मेंस एडमिट कार्ड सेशन 1 (JEE Mains Admit Card 2024 Session 1) का बी.आर्क और बी.प्लानिंग का 21 जनवरी 2024 को जारी हो गया था. अब 24 जनवरी 2024 को बी.ई. और बी.टेक जेईई मेंस सेशन 1 पेपर का प्रवेश-पत्र (JEE Main Session 1 Admit Card) जारी हो गया है. उम्मीदवारों के बी.ई./बी.टेक एडमिट कार्ड (JEE Main Admit Card 2024 for BTech) जारी होने की तिथि (JEE Main Admit Card 2024 for BTech Release Date) 24 जनवरी है.

JEE Main Session 1 Exam Pattern 2024

जेईई मेंस सेशन 1 के बी.ई. और बी.टेक के एग्जाम पेपर में कुल 90 प्रश्न होंगे. सेक्शन ‘अ’ में 60 प्रश्न और सेक्शन ‘ब’ में 30 प्रश्न होंगे. सेक्शन ‘ब’ के 30 में से 15 प्रश्न ही कैंडिडेट को हल करनें होंगे. प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का होगा, तथा कुल पेपर 300 मार्क्स का होगा. एग्जाम पेपर में गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल होंगे. इस पेपर को 3 घंटे में हल करना होगा.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 90
  • Total Marks: 300
  • Time Duration: 03 Hours
  • Negative Marking: 1 Mark
B.E./B.Tech Exam Pattern 2024
Subject Section A Section B No. of Marks
Mathematics 20 10 100
Physics 20 10 100
Chemistry 20 10 100
Total 60 30 300
Grand Total 90 300

बी.आर्क के एग्जाम पेपर में गणित, एप्टीट्युड टेस्ट और ड्राइंग के सवाल होंगे. गणित के 30 सवाल और एप्टीट्युड टेस्ट के 50 सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के रहेंगे. जबकि ड्राइंग के 2 सवाल डिस्क्रिप्टिव टाइप के होंगे.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs) only Drawing Test Descriptive Type
  • Total Questions: 82
  • Total Marks: 400
  • Time Duration: 03 Hours
  • Negative Marking: 1 Mark
B.Arch Exam Pattern 2024
Subject No. of Questions No. of Marks
Mathematics 20 Section A and 10 Section B 100
Aptitude Test 50 200
Drawing Test 2 100
Total 82 400

बी.प्लानिंग के पेपर में कुल 105 प्रश्न 400 अंक के होंगे. इस पेपर में गणित के 30 सवाल, एप्टीट्युड टेस्ट के 50 सवाल और प्लानिंग के 25 सवाल होंगे. एग्जाम पेपर को कैंडिडेट्स 3 घंटे में हल करेंगे.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs) only Drawing Test Descriptive Type
  • Total Questions: 82
  • Total Marks: 400
  • Time Duration: 03 Hours
  • Negative Marking: 1 Mark
B.Planning Exam Pattern 2024
Subject No. of Questions No. of Marks
Mathematics 20 Section A and 10 Section B 100
Aptitude Test 50 200
Planning 25 100
Total 105 400

बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनों के संयुक्त पेपर में गणित, एप्टीट्युड टेस्ट, ड्राइंग टेस्ट और प्लानिंग के प्रश्न होंगे. इस पेपर को उम्मीदवार 4 घंटे में हल करेंगे तथा पेपर में नेगेटिव मार्किंग 1 अंक की होगी.

  • Exam Mode: Online (CBT)
  • Exam Type: Objective (MCQs) only Drawing Test Descriptive Type
  • Total Questions: 107
  • Total Marks: 500
  • Time Duration: 04 Hours
  • Negative Marking: 1 Mark
B.Arch And B.Planning (Both) Exam Pattern 2024
Subject No. of Questions No. of Marks
Mathematics 20 Section A and 10 Section B 100
Aptitude Test 50 200
Drawing Test 02 100
Planning 25 100
Total 107 500

JEE Main Session 1 Minimum Passing Marks 2024

जेईई मेंस सेशन 1 में न्यूनतम पासिंग मार्क्स रिजल्ट जारी होने के बाद निर्धारित होते है. जेईई मेंस में 2.50 लाख तक रैंक लानें वाले कैंडिडेट्स जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई करते है तथा जेईई एडवांस का फॉर्म भर सकते है.

JEE Main Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-11-2023
Application Last Date 04-12-2023
Correction Date 06 to 08 December 2023
Exam Date 24 January to 01 February 2024
B.Arch/B.Planning Exam City Release Date 12-01-2024
B.E./B.Tech Exam City Release Date 18-01-2024
B.Arch/B.Planning Admit Card Release Date 21-01-2024
B.E./B.Tech Admit Card Release Date 24-01-2024

JEE Main Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
City Intimation Click Here
Exam Instructions PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About JEE Main Admit Card 2024

Q. JEE Main Admit Card 2024 Release Date Kya Hai?

Ans. JEE Main Admit Card Release Date 24 जनवरी है.

Q. JEE Main Admit Card 2024 Kaise Nikale?

Ans. JEE Main Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट- jeemain.nta.ac.in से निकालें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment