SSC MTS Score Card 2023 Check: यहां से देखें एसएससी एमटीएस के मार्क्स

SSC MTS Marks 2023: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित की गई एमटीएस भर्ती 2022 की सीबीटी परीक्षा के स्कोर कार्ड (SSC MTS Score Card) का इतंजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. एमटीएस के मार्क्स (MTS Marks) एसएससी द्वारा आज 7 नवंबर 2023 को रिलीज कर दिए गए है. कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in पर मल्टी टास्किंग स्टाफ के मार्क्स (SSC MTS Marks) अपलोड हुए है. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए अपने मार्क्स (SSC MTS 2023 Marks) चेक कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमने एसएससी एमटीएस मार्क्स चेक करने का नीचे डायरेक्ट लिंक (SSC MTS Marks Direct Link) दे दिया है.

SSC MTS Score Card 2023 Direct Link

एसएससी एमटीएस का परीक्षा परिणाम 18 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया गया था. वहीं हवलदार की सीबीटी परीक्षा का परिणाम 2 सितंबर को रिलीज कर दिया गया था, जिसके बाद हवलदार के पद हेतु फिजिकल टेस्ट (PET/PST) 25 और 26 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया था. फिजिकल टेस्ट के लिए 3015 कैंडिडेट्स को क्वालीफाई किया गया था. 18 अक्टूबर को ही एमटीएस की सीबीटी परीक्षा के रिजल्ट के साथ हवलदार के फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट रिलीज किया गया था. एमटीएस की परीक्षा में 11255 और हवलदार के फिजिकल टेस्ट में 529 अभ्यर्थी सफल हुए है, जिन्हें क्रमशः एमटीएस और हवलदार के पद पर नियुक्त किया जाएगा.

कर्मचारी चयन आयोग ने एमटीएस की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में 2 से 19 मई और 13 से 19 जून 2023 तक आयोजित करवाई थी. एग्जाम देश के अलग-अलग सेंटर पर हुआ था, जिसमें शामिल होने के लिए 54 लाख 73 हजार 969 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. सेन्ट्रल रीजन में सर्वाधिक फॉर्म 19 लाख 4 हजार 139 भरें गए थे. मध्य रीजन (Central Region) में हालांकि उपस्थिति 7 लाख 79 हजार 86 कैंडिडेट्स की ही परीक्षा सेंटर पर रही थी.

एसएससी एमटीएस की प्रोविजनल उत्तर कुंजी 28 जून 2023 को रिलीज की गई थी. इस उत्तर कुंजी पर उम्मीदवारों ने 100 रुपए प्रति प्रश्न या उत्तर के लिए ऑनलाइन जमा कर 28 जून से 4 जुलाई 2023 तक आपत्ति दर्ज कराई थी. अब आपत्तियों का निस्तारण करने के उपरांत स्कोर कार्ड के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

SSC MTS Total Vacancies 2022

एसएससी एमटीएस 2022 भर्ती में कुल 11788 पद है, जिसमें से एमटीएस के 11,259 और हवलदार के 529 पद है. एमटीएस में 18 से 25 वर्ष के कैंडिडेट्स के लिए 8519 पद और 18 से 27 वर्ष के कैंडिडेट्स के लिए 2740 पद है. 18 से 25 वर्ष के एमटीएस के पदों में जनरल के लिए 3766, ईडब्ल्यूएस के लिए 904, ओबीसी के लिए 2283, एससी के लिए 962 और एसटी के लिए 604 पद है, तो वहीं 18 से 27 वर्ष के एमटीएस के पदों में जनरल हेतु 1131, ईडब्ल्यूएस हेतु 291, ओबीसी हेतु 731, एससी हेतु 369 और एसटी हेतु 218 पद है.

SSC MTS 2022 Vacancy Detail
Category 18-25 Years 18-27 Years
UR 3766 1131
EWS 904 291
OBC 2283 731
SC 962 369
ST 604 218
Total 8519 2740
Grand Total 11259 Posts

एसएससी एमटीएस की इस भर्ती में हवलदार के 259 पदों में जनरल हेतु 201 पद, ईडब्ल्यूएस हेतु 50 पद, ओबीसी हेतु 143 पद, एससी हेतु 106 पद और एसटी हेतु 29 पद है.

SSC MTS & Havaldar Vacancy 2022 Havaldar Post Details
Category No. of Vacancies
UR 201
EWS 50
OBC 143
SC 106
ST 29
Total 529 Posts

SSC MTS 2022 Total Form Fill Up

एसएससी एमटीएस & हवलदार भर्ती 2022 में कुल 54,73,969 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जनरल वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 8 लाख 44 हजार 679 रही थी. ओबीसी कैटेगरी से स्टाफ सेलेक्शन कमिशन के पास 24 लाख 25 हजार 154 आवेदन फॉर्म आएं थे. वहीं ईडब्ल्यूएस वर्ग से भी 2,93,589 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. इसके अलावा एससी व एसटी वर्ग से आवेदन करने वालो की संख्या क्रमशः 14,00,158 और 5,10,389 रही थी.

SSC MTS Total Form Fill Up 2022
Category No. of Form
UR 8,44,679
EWS 2,93,589
OBC 24,25,154
SC 14,00,158
ST 5,10,389
Total 54,73,969

SSC MTS 2022 Exam Pattern

एसएससी एमटीएस के एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप कुल 90 प्रश्न थे, जो की दो सेशन क्रमशः सेशन 1 और 2 में समावेशित किए गए थे. प्रत्येक प्रश्न के 3 अंक थे. सेशन 1 में नुमेरिक्ल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी एंड प्रॉब्लम सोल्विंग के 20-20 प्रश्न थे. सेशन 2 में जनरल अवेयरनेस और जनरल इंग्लिश एंड कॉम्प्रिहेंशन के 25-25 प्रश्न थे. एग्जाम पेपर को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया था.

  • Exam Mode: CBT (Computer Based Test)
  • Exam Type: Objective MCQ Type (Multiple Choice Questions)
  • Total Questions: 90
  • Total Marks: 270
  • Time Duration: 90 Minutes
SSC MTS Exam Pattern 2023
Session Subject Total Questions Total Marks
Session-1 Numerical & Mathematical Ability 20 60
Reasoning Ability & Problem Solving 20 60
Session-2 General Awareness 25 75
English Language & Comprehension 25 75
Total 90 270

SSC MTS Score Card 2023 Kaise Check Kare (How To Check SSC MTS Score Card 2023)

  1. SSC MTS Marks Check करने के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- ssc.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिख रहे Login के सेक्शन में Registration Number, Password और Captcha Code डालकर लॉग इन करें.
  3. अब Result/ Marks पर क्लिक करें.
  4. फिर Select Examination में SSC MTS 2022 को सेलेक्ट करके Submit कर दें.
  5. स्क्रीन पर SSC MTS Marks ओपन हो जाएंगे.
  6. Print पर क्लिक करके MTS Score Card Download कर लें.

SSC MTS 2022 Selection Process

एमटीएस 2022 के फेज 1 में सीबीटी परीक्षा हुई थी. फेज 2 में केवल हवलदार के पद हेतु फिजिकल टेस्ट हुआ था. फेज 3 में दस्तावेज सत्यापन एमटीएस और हवलदार दोनों पद के अभ्यर्थियों का होगा.

  • Phase 1: CBT Exam
  • Phase 2: PET/ PST (Physical Test) only for Havaldar post
  • Phase 3: Document Verification (DV)

SSC MTS Score Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 18-01-2023
Application Last Date 24-02-2023
Correction Date 2-3 March 2023
CBT Exam Date 2-19 May & 13-20 June 2023
CBT Admit Card Release Date 4 Days Before Exam
CBT Answer Key Release Date 28-06-2023
Havaldar CBT Result Release Date 02-09-2023
MTS CBT Result Release Date 18-10-2023
Havaldar Physical Test (PET/ PST) Result Release Date 18-10-2023
Score Card Release Date 07-11-2023
Final Answer Key Release Date Available Soon

SSC MTS Score Card 2023 Important Links

Important Dates
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Havaldar CBT Result Click Here
Havaldar CBT Cut Off Click Here
MTS CBT Result Click Here
MTS CBT Cut Off Click Here
Havaldar Physical Test Result Click Here
Havaldar Cut Off Click Here
Score Card Click Here
Final Answer Key Available Soon
Telegram Channel Join Now

Questions About SSC MTS Marks 2023

Q. SSC MTS Marks 2023 Kab Aayenge?

Ans. SSC MTS 2022 भर्ती के मार्क्स 7 नवंबर 2023 को जारी हुए है.

Q. SSC MTS Marks Kaise Check Kare?

Ans. SSC MTS Marks Check ऑफिसियल वेबसाइट- ssc.nic.in से करें.

Q. SSC MTS Final Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. SSC MTS Final Answer Key जल्द ही रिलीज होंगी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment