RBI Assistant Prelims Result 2023 PDF Download: यहां से देखें आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स का रिजल्ट

RBI Assistant Prelims Result 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा आयोजित की गई असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम (RBI Assistant Result) का इंतजार कर रहें उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट (RBI Assistant Prelims Result) 15 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया गया था. आरबीआई ने असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट पीडीएफ में रिलीज किया है. वहीं आज 31 जनवरी 2024 को आरबीआई असिस्टेंट का स्कोर कार्ड (RBI Assistant Score Card) रिलीज हो गया है. असिस्टेंट प्रीलिम्स एग्जाम का परिणाम (RBI Assistant Prelims Result 2023) और स्कोर कार्ड (RBI Assistant Score Card 2023) आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट (RBI Official Website)- rbi.org.in पर अपलोड हुआ है. परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम पीडीएफ (RBI Assistant Result PDF) में रोल नंबर सर्च करके देख सकते है, तथा रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ की मदद से स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आपकी सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे रिजल्ट व स्कोर कार्ड चेक करने का डायरेक्ट लिंक (RBI Assistant Result Link) दे दिया गया है.

RBI Assistant Score Card 2023 Direct Link

RBI Assistant Cut Off 2023 Direct Link

RBI Assistant Result 2023 Direct Link

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी असिस्टेंट के रिजल्ट पीडीएफ (RBI Assistant Pre Result PDF) में केवल उन्ही कैंडिडेट्स के रोल नंबर अंकित होंगे, जो प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए है तथा मुख्य परीक्षा (RBI Assistant Mains Exam 2023) में शामिल होंगे. प्रारंभिक परीक्षा की रिजल्ट पीडीएफ (RBI Assistant Prelims Result PDF) में कट ऑफ (RBI Assistant Cut Off) यानि मेरिट लिस्ट (RBI Assistant Prelims Result 2023 Merit List) की जानकारी अंकित नहीं होगी.

परीक्षार्थी अपना स्कोर कार्ड (RBI Assistant Score Card 2023) अभी नहीं डाउनलोड कर पाएंगे. आरबीआई द्वारा असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के मार्क्स (RBI Assistant Marks) दिसंबर 2023 के अंतिम सप्ताह में जारी होंगे. प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट अपने मार्क्स (RBI Assistant Prelims Marks) रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से चेक (RBI Assistant Marks Check) कर पाएंगे.

RBI Assistant Result 2023 Kaise Check Kare (How To Check RBI Assistant Result 2023)

  1. RBI Assistant Result 2023 Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- rbi.org.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर Citizen’s Corner सेक्शन पर क्लिक करके Opportunities ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. यहां Current Vacancies सेक्शन के Results विकल्प को चुनें.
  4. अब RBI Assistant Pre Result 2023 PDF पर क्लिक करें.
  5. स्क्रीन पर RBI Assistant Result PDF ओपन हो जाएगी.
  6. RBI Assistant Result 2023 PDF में रोल नंबर सर्च करके अपना रिजल्ट चेक कर लें.

आपकों बता दें कि आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 18 और 19 नवंबर 2023 को किया गया था. प्रत्येक दिन 4 शिफ्ट में एग्जाम का संचालन किया गया था. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (सीबीटी) में आयोजित हुई थी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या अधिक होने के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में सेंटर का गठन किया गया था.

RBI Assistant Result 2023 Kab Aayega (RBI Assistant Result 2023 Release Date)

आरबीआई असिस्टेंट की प्रीलिम्स परीक्षा देनें एग्जाम सेंटर पर उपस्थित हुए कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट (RBI Assistant Exam Result) का इंतजार कर रहे थे. परीक्षार्थी यही जानना चाह रहें थे, कि उनका परीक्षा परिणाम (RBI Assistant Exam Result 2023) कब जारी किया जाएगा (RBI Assistant Prelims Result Kab Aayega). उम्मीदवारों के रिजल्ट (RBI Assistant Prelims Result) का यह इंतजार आज 15 दिसंबर 2023 को खत्म हो गया है. आरबीआई ने असिस्टेंट का रिजल्ट 15 दिसंबर 2023 को घोषित कर दिया है. आरबीआई असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी होने की तिथि (RBI Assistant Prelims Result Date) 15 दिसंबर रहीं है.

RBI Assistant Recruitment 2023 Details

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती (RBI Assistant Recruitment 2023) के जरिए कुल 450 पदों को भरा जाएगा. इसमें जनरल कैंडिडेट्स के लिए 241 पद निर्धारित है. वहीं भर्ती में ईडब्ल्यूएस के लिए 37 पद तय किए गए है. ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 71 पद आरक्षित है. एससी कैंडिडेट्स के लिए 45 पद और एसटी कैंडिडेट्स के लिए 56 पद रिजर्व है.

RBI Assistant Recruitment 2023
Category No. of Post
General 241
EWS 37
OBC 71
SC 45
ST 56
Total 450

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती के जरिए असिस्टेंट के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोलकत्ता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, त्रिवेंद्रम और कोच्ची के आरबीआई कार्यालयों में नौकरी करनी होगी. आरबीआई ने ऑफिस वाइज भी भर्ती पदों की जानकारी दी है. अहमदाबाद के ऑफिस में 13 पद, बेंगलुरु के ऑफिस में 58 पद, भोपाल के ऑफिस में 12 पद, भुवनेश्वर के ऑफिस में 19 पद,चंडीगढ़ के ऑफिस में 21 पद, चेन्नई के ऑफिस में 13 पद, गुवाहाटी के ऑफिस में 26 पद, हैदराबाद के ऑफिस में 14 पद, जयपुर के ऑफिस में 5 पद, जम्मू के ऑफिस में 18 पद, कानपुर & लखनऊ के ऑफिस में 55 पद, कोलकत्ता के ऑफिस में 22 पद, मुंबई के ऑफिस में 101 पद, नागपुर के ऑफिस में 19 पद, नई दिल्ली के ऑफिस में 28 पद, पटना के ऑफिस में 10 पद और त्रिवेंद्रम & कोच्ची के ऑफिस में 16 पद है.

RBI Assistant Recruitment 2023 Officer Wise
Office UR EWS OBC SC ST Total
Ahmedabad 6 1 4 0 2 13
Bengaluru 23 5 18 11 1 58
Bhopal 5 1 0 0 6 12
Bhubaneswar 6 1 2 2 8 19
Chandigarh 8 2 5 5 1 21
Chennai 8 1 3 1 0 13
Guwahati 11 2 4 1 8 26
Hyderabad 6 1 4 2 1 14
Jaipur 3 0 1 0 1 5
Jammu 10 1 3 4 0 18
Kanpur & Lucknow 28 5 9 12 1 55
Kolkata 5 2 0 5 4 22
Mumbai 76 10 0 0 15 101
Nagpur 9 1 3 0 6 19
New Delhi 17 2 8 1 0 28
Patna 4 1 3 1 1 10
Thiruvananthapuram & Kochi 10 1 4 0 1 16
Total 241 37 71 45 56 450

RBI Assistant Recruitment 2023 Exam Pattern

आरबीआई की प्रीलिम्स परीक्षा (RBI Assistant Pre Exam 2023) में 100 प्रश्न पूछे गए थे. हर प्रश्न का 1 अंक था. इस परीक्षा (RBI Assistant Prelims Exam) में इंग्लिश लैंग्वेज के 30 सवाल पूछे गए थे. नुमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी के 35-35 प्रश्न पेपर में समावेशित थे. नेगेटिव मार्किंग प्रीलिम्स परीक्षा में 0.25 अंक की थी.

  • Exam Mode: CBT (Online)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Questions: 100
  • Total Marks: 100
  • Time Duration: 1 Hour
  • Negative Marking: 0.25 Marks
Prelims Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
English Language 30 30
Numerical Ability 35 35
Reasoning Ability 35 35
Total 100 100

RBI Assistant Recruitment 2023 Selection Process

आरबीआई असिस्टेंट भर्ती की चयन प्रक्रिया (RBI Assistant Selection Process) कुल 3 चरणों में सम्पन्न होगी. प्रथम फेज में प्रीलिम्स परीक्षा हो चुकी है. प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कैंडिडेट्स मेंस एग्जाम में शामिल होंगे. मेंस एग्जाम के पश्चात फेज 3 में लैंग्वेज प्रोफिसिएन्सी टेस्ट होगा.

  • Phase 1: Prelims Exam
  • Phase 2: Mains Exam
  • Phase 3: Language Proficiency Test (LPT)

RBI Assistant Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 13-09-2023
Application Last Date 04-10-2023
Prelims Exam Date 18 & 19 November 2023
Prelims Admit Card Release Date 07-11-2023
Prelims Result Release Date 15-12-2023
Prelims Score Card Release Date 31-01-2023
Mains Exam Date 31-12-2023

RBI Assistant Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Result Click Here
Score Card Click Here
Cut Off Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RBI Assistant Result 2023

Q. RBI Assistant Result 2023 Kab Aayega?

Ans. RBI Assistant Result 15 दिसंबर 2023 को रिलीज किया गया है.

Q. RBI Assistant Result 2023 Kaise Dekhe?

Ans. RBI Assistant Result Check ऑफिसियल वेबसाइट- rbi.org.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment