Rajasthan Forest Guard Score Card 2023 Download Link: राजस्थान वनरक्षक का स्कोर कार्ड यहां से डाउनलोड करें

RSMSSB Forest Guard Score Card 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा वनरक्षक भर्ती परीक्षा का स्कोर कार्ड 13 दिसंबर को जारी किया गया है. फॉरेस्ट गार्ड का स्कोर कार्ड (Rajasthan Vanrakshak Score Card 2023) ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. राजस्थान फॉरेस्ट गार्ड मार्क्स/Forest Guard Score Card Download करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक दिया हुआ है. जो अभ्यर्थी वनरक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड Rajasthan Forest Guard Score Card 2023) चेक कर सकते है. Rajasthan Forest Guard Score Card 2023 Download करने के लिए अभ्यर्थी को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत रहेगी.

Forest Guard Score Card 2023 Download Link

प्रदेश में वनरक्षक भर्ती परीक्षा गत साल 12 और 13 नवंबर 2022 को आयोजित की गई थी, लेकिन 12 नवंबर 2022 की दूसरी पारी की परीक्षा रद्द होने के वजह से यह परीक्षा दुबारा 11 दिसंबर 2022 को आयोजित करवाई गई. वनरक्षक की लिखित परीक्षा का रिजल्ट (Rajasthan Forest Guard Result) आरएसएमएसएसबी ने 26 जनवरी 2023 को जारी गया था. लिखित परीक्षा के रिजल्ट में फॉरेस्ट गार्ड के कैटेगरी वाइज रिजर्व पदों की संख्या के अनुसार 5 गुणा अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के शॉर्टलिस्टेड किया गया था. फिजिकल और मेडिकल टेस्ट में फिट हुए अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट 06 दिसंबर को जारी कर दिया गया.

आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने वनरक्षक की यह भर्ती वर्ष 2020 में निकाली थी. इस भर्ती के तहत 2 हजार 646 वनरक्षक के पद भरे जाने है. जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 2 हजार 167 पद और अनुसूचित क्षेत्र हेतु 479 पद आरक्षित हैं. वहीं इसके अलावा गैर अनुसूचित क्षेत्र और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 1 हजार 39 पद विशेष योग्यजन, भूतपूर्व सैनिक और श्रेष्ठ खिलाडियों के लिए रिजर्व रखे गए है.

Forest Guard Score Card 2023 Kaise Download Kare?

  • Forest Guard Score Card 2023 PDF Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Latest News सेक्शन में Forest Guard 2020: Link for score card पर क्लिक करें.
  • अगले पेज में फिर Forest Guard 2020 : Link for score card पर क्लिक करके Download पर क्लिक करें.
  • अब सबसे पहले Pre Exam सिलेक्ट करें.
  • उसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके यहां दिखाई दे रहे कैप्चा कोड डालकर Get Result पर क्लिक कर दें.
  • आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

Rajasthan Forest Guard Result 2023 Important Dates

Important Dates
Exam Date 12-13 November And 11 December 2022
Written Exam Result Date 26 January 2023
Final Result Date 06 December 2023
Score Card Released Date 13 December 2023

Rajasthan Forest Guard Result 2023 Important Links

Important Links
RSMSSB Official Website Click Here
Category Wise Post Details PDF Download
Forest Guard Written Exam Result PDF Download
Forest Guard Cut Off Non TSP
TSP
Forest Guard Final Result PDF Download
Forest Guard Score Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RSMSSB Forest Guard Score Card 2023

Q. Rajasthan Forest Guard Score Card 2023 Kab Jari hoga?

Ans. फॉरेस्ट गार्ड का स्कोर कार्ड 13 दिसंबर को जारी कर दिया गया है.

Q. Forest Guard Score Card Kaise Check Kare?

Ans. फॉरेस्ट गार्ड स्कोर कार्ड आरएसएमएसएसबी की ऑफिसियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in से चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment