AAI ATC Admit Card 2023 Download Link: How To Download AAI ATC Admit Card

AAI ATC Admit Card 2023 Download : भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority of India) द्व्रारा Junior Executive (Air Traffic Control) का प्रवेश पत्र (AAI ATC Amit Card 2023) आज 19 दिसंबर को जारी कर दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा कनिष्ठ कार्यपालक (वायु यातायात नियंत्रण) भर्ती परीक्षा (AAI ATC Exam 2023) का आयोजन 27 दिसम्बर को किया जाएगा. AAI द्वारा ATC Exam Admit Card अधिकारिक वेबसाइट (Official Website)- aai.aero पर अपलोड किया गया है. अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. हालांकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

AAI ATC Admit Card 2023 Direct Link

AAI द्वारा Junior Executive (ATC) की परीक्षा का आयोजन निर्धारित दिनांक 27 दिसम्बर को किया जाएगा. परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित की जाएगी. विभाग की ओर से फिलहाल परीक्षा समय का एलान नहीं किया गया है. परीक्षा समय की घोषणा एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही होगी. Junior Executive (ATC) भर्ती परीक्षा का एडमिट 19 दिसंबर को जारी कर दिया गया है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने कनिष्ठ कार्यपालक (वायु यातायात नियंत्रण) यानी Junior Executive (ATC) के 496 पदों पर 14 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी कर 1 नवंबर से 30 नवंबर तक आवेदन मांगे थे. भर्ती में 199 पद अनारक्षित (UR) थे. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC Category) के लिए 140 पद, ईडब्ल्यूएस श्रेणी (EWS Category) के लिए 49 पद, अनुसूचित जाति (SC Category) के लिए 75 पद और अनुसूचित जनजाति (ST Category) के लिए 33 पद आरक्षित थे. वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों (PwBD Candidates) के 5 पद भी इस भर्ती में शामिल है.

AAI ATC Vacancy Details
UR 199
OBC 140
EWS 49
SC 75
ST 33
Total 496

AAI ATC Admit Card Kaise Download Kare (How To Download AAI ATC Admit Card 2023)

  • AAI ATC Admit Card Download करने के लिए aai.aero/careers/recruitment वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर Recruitment Dashboard सेक्शन में DIRECT RECRUITMENT OF JUNIOR EXECUTIVES (AIR TRAFFIC CONTROL) के सामने Admit Card के कॉलम में Click Here बटन को दबाएं.
  • अब User ID, Password और Captcha Code भरकर Login करें.
  • लॉग इन करने के बाद Admit Card पर क्लिक करें एवं Download Admit Card ऑप्शन का चयन करें.
  • AAI ATC JE Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

AAI ATC Selection Process 2023

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) में कनिष्ठ कार्यपालक (वायु यातायात नियंत्रण) यानी JE ATC के पद पर चयनित होने हेतु अभ्यर्थी को सर्वप्रथम ऑनलाइन लिखित टेस्ट (CBT) में सफल होना होगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन सत्यापन, वॉयस टेस्ट, मनो-सक्रिय पदार्थ परिक्षण, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन परिक्षण और चिकित्सा परिक्षण होगा एवं अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से AAI JE (ATC) पद पर न्युक्त किया जाएगा.

  • First Stage : Computer Based Test (CBT)
  • Second Stage : Voice Test, Negative Test Report For Consumption of Psychoactive Substances, Psychological Assessment Test, Medical Test and Background Verification

AAI ATC Exam Pattern 2023

एयरपोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) द्वारा जेई एटीसी के परीक्षा (JE ATC Exam 2023) में कुल 120 अंको के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा. वहीं एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. परीक्षा का पेपर दो भागों (Parts) में बंटा होगा. पहले पार्ट में जनरल इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस/रीजनिंग, जनरल एप्टीट्यूड/न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल नॉलेज/अवेयरनेस के 60 सवाल होंगे. वहीं दुसरे पार्ट में 10+2 लेवल की गणित (Mathematics) और भौतिक विज्ञान (Physics) के सवाल 60 सवाल होंगे. प्रश्न पत्र का माध्यम हिंदी व इंग्लिश दोनों होगा.

  • Exam Mode : Online (CBT)
  • Exam Type : MCQ Type
  • Total Questions : 120
  • Total Marks : 120
  • Each Question Carries : 1 Mark
  • Negative Marking : Not Applicable
  • Total Parts : 2
    • First Part :
      • Subject : General English (20 Questions), General Intelligence/Reasoning (15 Questions), General Aptitude/Numerical Ability (15 Questions), General Knowledge/Awareness (10 Questions)
      • Total Questions : 60
      • Total Marks : 60
    • Second Part :
      • Subject : 10+2 Level Mathematics & Physics
      • Total Questions : 60
      • Total Marks : 60
  • Exam Duration : 2 Hours (120 Minutes)

AAI ATC Important Dates

Important Dates
Online Application Start Date 1 November 2023
Online Application Last Date 30 November 2023
Fee Payment Last Date 30 November 2023
Admit Card Release Date 19 December 2023

AAI ATC Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification English
Hindi
Syllabus PDF Download
Admit Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About AAI ATC Exam 2023

Q. Is AAI 2023 admit card released?

Ans. AAI ATC Exam Admit Card Is Released On 19th December 2023.

Q. How can I check my ATC AAI admit card?

Ans. Candidates Can Download AAI ATC Admit Card From aai.aero Website.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment