BSTC College Allotment List 2023 Cut Off: यहां से बीएसटीसी की कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट देखें

Rajasthan BSTC College Allotment Result 2023: पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं 2023, बीकानेर द्वारा राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग आयोजित करवाने के पश्चात फर्स्ट कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट (BSTC First Counselling List 2023) आज 15 दिसंबर 2023 को रिलीज कर दी गई थी. वहीं अब काउंसलिंग की दूसरी लिस्ट और अपवर्ड मूवमेंट का रिजल्ट आज 20 मार्च को जारी कर दिया गया है. बीएसटीसी प्रथम कॉलेज आवंटन सूची (Rajasthan BSTC College Allotment List 2023) का प्रकाशन रजिस्ट्रार एजुकेशन डिपार्टमेंट एग्जामिनेशन बीएसटीसी की ऑफिसियल वेबसाइट (BSTC Official Website)- panjiyakpredeled.in पर किया गया है. राजस्थान प्री डी.एल.एड. यानि बीएसटीसी की काउंसलिंग करवाने वाले पुरुष और महिला कैंडिडेट्स काउंसलिंग रिजल्ट (BSTC Counselling Result 2023 Rajasthan) मोबाइल नंबर, लॉग इन आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक (BSTC College Allotment Check) कर पाएंगे. बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट (BSTC College Allotment List) डाउनलोड व चेक करने का डायरेक्ट लिंक (BSTC College Allotment List 2023 Link) नीचे दे दिया गया है.

BSTC College Allotment 2nd List 2023 Direct Link

BSTC College Allotment List 2023 Direct Link

राजस्थान बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट (BSTC Allotment List 2023 Rajasthan) अभी प्रथम यानि फर्स्ट (BSTC 1st Allotment List 2023) ही जारी की गई है. फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट (BSTC College Allotment 1st List 2023) में जिन कैंडिडेट्स का नाम होगा, उनकी एडमिशन प्रक्रिया संपन्न होने के पश्चात राजस्थान के बीएसटीसी कॉलेजों में रिक्त रहीं सीटों के लिए द्वितीय लिस्ट (BSTC College Allotment 2nd List 2023) रिलीज की जाएगी.

बीएसटीसी कॉलेज आवंटन की प्रथम सूची (BSTC College Allotment First List 2023 Rajasthan) के साथ कट-ऑफ (BSTC Cut Off 2023) वेबसाइट पर रिलीज नहीं की गई है. कट-ऑफ (BSTC College Allotment List 2023 Cut Off) कॉलेज वाइज जारी हुई है, जो कि राज्य के बीएसटीसी कॉलेजों में उपलब्ध रहेंगी अर्थात् प्रत्येक कॉलेज में बीएसटीसी की प्रथम लिस्ट (BSTC 1st List College Allotment 2023) की कट ऑफ (BSTC 1st List Cut Off 2023) चस्पा कर दी गई है.

BSTC First College Allotment List 2023 Kaise Check Kare (How To Check BSTC First College Allotment List 2023)

  1. Rajasthan BSTC College Allotment 1st List डाउनलोड तथा चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर BSTC College Allotment First List चेक करने के लिए Click Here To Login विकल्प पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में Rajasthan BSTC 1st List देखनें के लिए Sign In ऑप्शन को चुनें.
  4. अब Rajasthan BSTC College Allotment List डाउनलोड करनें हेतु मोबाइल नंबर/ लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर Submit कर दें.
  5. यहां BSTC College Allotment 2023 चेक करनें के लिए Allotment Letter पर क्लिक कर दें.
  6. नेक्स्ट स्टेप में कैंडिडेट्स View पर प्रेस करें.
  7. BSTC College Allotment List 2023 ओपन हो जाएगी.

BSTC Allotment Letter 2023 Kaise Download Kare (How To Download BSTC Allotment Letter 2023)

  1. BSTC Allotment Letter 2023 Download करने के लिए सबसे पहले- panjiyakpredeled.in पर विजिट करें.
  2. Home Page पर BSTC College Allotment Letter Download करनें के लिए दिख रहें Login ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. फिर Sign In पर BSTC Allotment Letter Download करनें के लिए क्लिक करें.
  4. अब यहां Mobile No./ Login Id और Password डालकर Rajasthan BSTC Allotment Letter Download करनें के लिए Submit करें.
  5. स्क्रीन पर दिख रहें Allotment Letter ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. अंत में BSTC Allotment Letter 2023 डाउनलोड और चेक करनें के लिए View पर क्लिक करें.
  7. स्क्रीन पर Rajasthan BSTC Allotment Letter ओपन हो जाएगा.
  8. BSTC Allotment Letter को डाउनलोड फीस का भुगतान करनें के बाद प्रिंट के बटन पर क्लिक करकें कर सकते हैं.

BSTC First College Allotment List 2023 Schedule

बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट की प्रथम सूचि (BSTC First List) 15 दिसंबर 2023 को रिलीज की गई है, जिसें (BSTC 1st List 2023) 16 दिसंबर 2023 की रात्रि 12 बजे से चेक कर सकते है. बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट (BSTC 1st College Allotment List) के साथ अलॉटमेंट लेटर (BSTC College Allotment Letter) भी कैंडिडेट्स को उपलब्ध कराया गया है, जिसकें जरिए उम्मीदवारों को कॉलेज में दाखिला यानि एडमिशन मिलेगा. बीएसटीसी की प्रथम कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट (Raj BSTC College Allotment List) में जिन कैंडिडेट्स का नाम होगा तथा उनका कॉलेज अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड (BSTC College Allotment Letter 2023 Download) करनें के लिए उपलब्ध रहेगा, उन्हें 16 से 26 दिसंबर 2023 तक बीएसटीसी कॉलेज एडमिशन फीस (BSTC College Fees) का भुगतान करना होगा.

बीएसटीसी की कॉलेज फीस (BSTC College Admission Fees) का भुगतान ऑनलाइन ई-मित्र या स्वयं द्वारा नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है. राजस्थान में बीएसटीसी की एडमिशन फीस (BSTC College Fees In Rajasthan) 13,555 रुपए रहेगी. यह रुपए ऑनलाइन जमा करानें के पश्चात कैंडिडेट्स 16 से 27 दिसंबर 2023 तक महत्वपूर्ण दस्तावेज कॉलेज में एडमिशन लेनें के लिए ऑनलाइन अपलोड करेंगे.

कॉलेज फीस ऑनलाइन भरनें तथा ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करनें के बाद उम्मीदवार को आवंटित हुए बीएसटीसी कॉलेज में स्वयं रिपोर्टिंग करनी होंगी. बीएसटीसी कॉलेज में रिपोर्टिंग करनें की तिथि 16 से 27 दिसंबर 2023 ही है. रिपोर्टिंग करनें के समय कैंडिडेट्स कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे- टी.सी., सी.सी., माइग्रेशन, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, बीएसटीसी रिजल्ट 2023 की फोटोकॉपी, काउंसलिंग फॉर्म फोटोकॉपी, अलॉटमेंट लेटर और एडमिशन फीस रसीद लेकर कॉलेज जाएंगे.

रिपोर्टिंग हो जानें के पश्चात कॉलेजों द्वारा छात्र-छात्राओं के दस्तावेज तथा एडमिशन फीस सहित अन्य जानकारी को ऑनलाइन अपलोड कर बीएसटीसी कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित किया जाएगा यानि दाखिला दिया जाएगा. यह प्रक्रिया 16 से 28 दिसंबर 2023 तक चलेगी. कॉलेजों द्वारा विद्यार्थियों का ऑनलाइन डाटा यानि दस्तावेज, एडमिशन इत्यादि की जानकारी ऑनलाइन अपलोड करनें के बाद कैंडिडेट्स स्वयं द्वारा 16 से 28 दिसंबर 2023 के मध्य प्रोविजनल प्रवेश स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे. प्रोविजनल प्रवेश स्लिप मोबाइल नंबर, लॉग इन आईडी और पासवर्ड के जरिए ही लॉग इन करकें प्राप्त कर पाएंगे.

BSTC 1st College Allotment List 2023 Schedule
कार्यक्रम तिथि
प्रथम शिक्षण संस्था (कॉलेज) आवंटन सूचि का प्रकाशन करना 15 दिसंबर 2023
शुल्क राशि रु. 13555/- का भुगतान ई-मित्र, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए अभ्यर्थी द्वारा किया जाना 16 से 26 दिसंबर 2023
अभ्यर्थी द्वारा स्वयं के लॉगिन के जरिए आवंटित शिक्षण संस्था (कॉलेज) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड करना 16 से 27 दिसंबर 2023
अभ्यर्थी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर आवंटित शिक्षण संस्था (कॉलेज) में रिपोर्टिंग करना 16 से 27 दिसंबर 2023
संस्था (कॉलेज) द्वारा प्रवेशित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों एवं प्रवेश को अधिकृत पोर्टल पर ऑनलाइन सत्यापन करना 16 से 28 दिसंबर 2023
संस्था द्वारा प्रमाणीकरण पश्चात अभ्यर्थियों द्वारा स्वयं के लॉगिन से प्रोविजनल प्रवेश स्लिप प्राप्त करना 16 से 28 दिसंबर 2023

BSTC Password 2023 Kaise Reset Kare (How To Reset BSTC Password 2023)

बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट फर्स्ट लिस्ट (BSTC College Allotment 1st List 2023) चेक करनें के लिए आवश्यक मोबाइल नंबर, लॉग इन आईडी और पासवर्ड होंगे. यदि कैंडिडेट्स अपने पासवर्ड भूल चुकें है, तो वह उसें पुनः प्राप्त (BSTC Forgot Password) कर सकते है. फॉरगॉट पासवर्ड (BSTC 2023 Forgot Password) करनें के लिए मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत रहेगी. मोबाइल नंबर और जन्म तिथि के जरिए पासवर्ड भूलनें पर दुबारा प्राप्त कर सकते है.

  1. BSTC Forgot Password 2023 करनें के लिए सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट- panjiyakpredeled.in पर जाना होगा.
  2. यहां Click Here To Login पर क्लिक कर दें.
  3. फिर Sign In पर प्रेस करें.
  4. अब BSTC Forgot Password करनें के लिए Forgot Password पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज में मोबाइल नंबर और जन्म तिथि भरकर Reset कर दें.
  6. आपकें BSTC Password आपकों पुनः फोन में एसएमएस या ईमेल आईडी के जरिए प्राप्त हो जाएंगे.

BSTC Admission 2023 Important Documents

बीएसटीसी कॉलेज अलॉटमेंट की प्रथम लिस्ट (BSTC College Allotment List) में जिन कैंडिडेट्स का नाम है, उन्हें 16 से 27 दिसंबर 2023 के बीच कॉलेज में महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ रिपोर्टिंग करनीं होगी. बीएसटीसी के कॉलेज में रिपोर्टिंग करनें के समय टी.सी. (ट्रांसफर सर्टिफिकेट), सी.सी. (करैक्टर सर्टिफिकेट), माइग्रेशन, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, 12वीं की मार्कशीट, बीएसटीसी रिजल्ट 2023 की फोटोकॉपी/मार्कशीट, काउंसलिंग फॉर्म फोटोकॉपी, अलॉटमेंट लेटर और एडमिशन फीस रसीद लेकर अभ्यर्थी उपस्थित होंगे. इन डॉक्यूमेंट के बिना कॉलेज पहुंचने पर उम्मीदवारों को बीएसटीसी पाठ्यक्रम में दाखिला नहीं मिलेगा.

  • टी.सी.- स्थानांतरण सर्टिफिकेट (T.C.- Transfer Certificate)
  • सी.सी.- चरित्र प्रमाण पत्र (C.C.- Character Certificate)
  • माइग्रेशन (Migration)
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो (2 Passport Size Photo)
  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • जन आधार कार्ड (Jan Aadhar Card)
  • 10वीं की मार्कशीट (10th Marksheet)
  • 12वीं की मार्कशीट (12th Marksheet)
  • बीएसटीसी रिजल्ट 2023 की फोटोकॉपी/मार्कशीट (BSTC Result/Marksheet)
  • काउंसलिंग फॉर्म फोटोकॉपी (Counselling Form Photocopy)
  • अलॉटमेंट लेटर (Allotment Letter)
  • एडमिशन फीस रसीद (Admission Fees Slip)

BSTC First College Allotment List 2023 Important Dates

Important Dates
Counselling Start Date 06-10-2023
Counselling Last Date 17-10-2023
Choice Filling Last Date 18-10-2023
1st College Allotment List Release Date 15-12-2023
Admission Fee Payment Date 16 to 27 December 2023
Reporting Date 16 to 27 December 2023
2nd College Allotment List Release Date 20-03-2024

BSTC First College Allotment List 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Counselling Notification PDF Download
1st College Allotment List Notice PDF Download
Forgot Password Click Here
1st College Allotment List Click Here
2nd College Allotment List Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About BSTC First College Allotment List 2023

Q. BSTC 1st College Allotment List 2023 Kab Aayegi?

Ans. BSTC 1st College Allotment List आज 15 दिसंबर 2023 को जारी हो गई है.

Q. BSTC 1st College Allotment List 2023 Kab Se Check Kar Payenge?

Ans. BSTC 1st College Allotment List 16 से 26 दिसंबर 2023 तक चेक कर सकते है.

Q. BSTC 1st College Allotment List 2023 Kaise Dekhe?

Ans. BSTC 1st College Allotment List ऑफिसियल वेबसाइट- panjiyakpredeled.in से देखें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment