KVS PRT Score Card 2023 Download Direct Link, KVS PRT Result And Cut OFF: यहां से चेक करें केवीएस पीआरटी स्कोरकार्ड, रिजल्ट और कटऑफ

KVS PRT Result, KVS KVS PRT Score Card And KVS PRT Cut OFF PDF 2023: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने प्राइमरी टीचर (PRT) का रिजल्ट 19 अक्टूबर को जारी कर दिया है. केवीएस की प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher/PRT) पद हेतु आयोजित हुई भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का लाखों अभ्यर्थियों को लंबे समय से इंतजार था. केवीएस पीआर रिजल्ट के साथ अभ्यर्थियों का स्कोरकार्ड और कैटेगरी वाइज कटऑफ भी जारी हो गई है.

KVS PRT Result की PDF, Score Card और Cut OFF चेक करने के लिए नीचे सारणी में डायरेक्ट लिंक दे दिए है. अभ्यर्थी को KVS PRT Score Card 2023 Download करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत रहेगी. वहीं KVS PRT Result और KVS PRT Cut Off 2023 की PDF डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते है.

केवीएस की ओर से केंद्रीय विद्यालयों में प्रिंसिपल और टीचर्स समेत विभिन्न रिक्त पदों को भरने हेतु 13 हजार 404 पद के लिए गत साल 2022 में भर्ती निकाली गई थी, जिसमें सबसे अधिक प्राइमरी टीचर (पीआरटी) के 06 हजार 414 पद थे. केवीएस की यह भर्ती परीक्षा इस साल 7 फरवरी से 11 मार्च के बीच आयोजित की गई थी.

सभी पदों की भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की और रिस्पांस शीट केवीएस ने परीक्षा संपन्न होने के बाद जारी कर दी थी. ऑफिसियल आंसर-की पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करवाने के लिए दो से तीन दिन का समय भी दिया गया था. आंसर की पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद रिजल्ट घोषित करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई.

KVS Recruitment Post Wise Exam Date

Post Exam Date
असिस्टेंट कमिश्नर 07 फरवरी 2023
प्रिंसिपल 08 फरवरी 2023
वाईस प्रिंसिपल और प्राइमरी टीचर म्यूजिक 09 फरवरी 2023
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) 12 से 14 फरवरी 2023
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) 16 से 23 फरवरी 2023
हिंदी ट्रांसलेटर 20 फरवरी 2023
फाइनेंस ऑफिसर और असिस्टेंट इंजिनियर सिविल 22 फरवरी 2023
प्राइमरी टीचर (पीआरटी) 21 से 28 फरवरी 2023
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर और लाइब्रेरियन 01 से 06 मार्च 2023
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर एवं सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 11 मार्च 2023

KVS PRT Score Card Kaise Download Kare? (How to Download KVS PRT Score Card 2023)

  • KVS PRT Result Check करने के लिए सबसे पहले केवीएस की ऑफिसियल वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर ‘Announcement’ सेक्शन में Link for viewing the normalization score for the post of PRT पर क्लिक करें.
  • फिर अगले पेज में Through Application Number and Password और Through Application Number and Date of Birth दो अलग-अलग Login Options दिए हुए, अभ्यर्थी दोनों में से किसी एक ऑप्शन का चयन कर सकता है.
  • यदि अभ्यर्थी सेकंड ऑप्शन Through Application Number and Date of Birth का चयन करता है, तो अभ्यर्थी को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद ‘Sign In’ का बटन दबा देना है.
  • आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

KVS PRT Cut Off Category Wise

Category Cut Off
General 135.09
EWS 127.46
OBC 127.24
SC 124.66
ST 103.31
OH 118.31
VH 110.66

KVS Result 2023 All Post

KVS Recruitment Post Wise Details

Post Name Total Post
असिस्टेंट कमिश्नर 52
प्रिंसिपल 239
वाइस प्रिंसिपल 203
पीआरटी म्यूजिक 303
टीजीटी 3176
पीजीटी 1409
हिंदी ट्रांसलेटर 11
पीआरटी 6414
फाइनेंस ऑफिसर 06
असिस्टेंट इंजिनियर सिविल 02
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 702
स्टेनोग्राफर 54
लाइब्रेरियन 355
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर 156
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 322
टोटल पोस्ट 13,404

KVS Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 15 December 2022
Application Last Date 02 January 2023
PRT Admit Card Release Date 18 February 2023
PRT Exam Date 21 to 28 February 2023
PRT Result Release Date 19 October 2023

KVS Result 2023 Important Links

KVS Official Website Click Here
Official Notification PRT
Other Post
Result PDF Click Here
Score Card Download Click Here
Cut Off Marks PDF Download
Telegram Channel Join Now

FAQs KVS PRT Result 2023

Q. KVS PRT Result 2023 Kab Aayega?

Ans. केवीएस ने PRT, TGT, PGT, JSA समेत सभी पदों के रिजल्ट रिलीज कर दिए हैं.

Q. KVS Result 2023 Kaise Check Kare?

Ans. केवीएस रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट- kvsangathan.nic.in से चेक कर सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment