UPSSSC PET Admit Card 2023 Download: यहां से निकालें यूपी पीईटी का एडमिट कार्ड

UP PET 2023 Admit Card: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibility Test- PET) 2023 का प्रवेश पत्र आज 19 अक्टूबर को वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इससे पूर्व 17 अक्टूबर 2023 को परीक्षार्थियों के ईमेल आईडी पर आयोग ने एडमिट कार्ड प्रेषित कर दिए थे. अब पीईटी का एडमिट कार्ड यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट- upsssc.gov.in पर अपलोड किया गया है. उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से डाउनलोड कर सकते है. पीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे दे दिया है.

UPSSSC PET Admit Card 2023 Direct Link

उत्तर प्रदेश सबओर्डीनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन द्वारा पीईटी 2023 परीक्षा शनिवार 28 अक्टूबर और रविवार 29 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में ऑफलाइन ली जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होंगी, जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का समय दोपहर 3.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक रखा गया है. इस बार पीईटी एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए 20,07,340 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. राज्य के 35 जिलों में यूपीएसएसएससी द्वारा पीईटी के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

परीक्षा हेतु आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूँ, बाँदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, झाँसी, कानपूर नगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, प्रयागराज, रायबरेली, सहारनपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव एवं वाराणसी में सेंटर में बनाएं गए है.

पीईटी की परीक्षा में सभी उम्मीदवारों को प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न 100 अंक के मिलेंगे. भारतीय इतिहास के 5 प्रश्न, भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के 5 प्रश्न, भूगोल के 5 प्रश्न, भारतीय अर्थव्यवस्था के 5 प्रश्न, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन के 5 प्रश्न, सामान्य विज्ञान के 5 प्रश्न, प्रारंभिक अंक गणित के 5 प्रश्न, सामान्य हिंदी के 5 प्रश्न, सामान्य अंग्रेजी के 5 प्रश्न, तर्क एवं तर्कशक्ति के 5 प्रश्न, सामयिकी के 10 प्रश्न, सामान्य जागरूकता के 10 प्रश्न, 2- अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन और विश्लेषण के 10 प्रश्न, 2- ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण के 10 प्रश्न तथा 2- तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण के 10 प्रश्न पेपर में होंगे.

परीक्षार्थियों को पेपर हल करने हेतु 2 घंटे का समय दिया जाएगा. पेपर में प्रत्येक प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय प्रकार का रहेगा. कैंडिडेट्स के लिए पेपर में 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी रहेंगी.

UP PET 2023 Exam Pattern
Subject No. of Questions No. of Marks
Indian History 05 05
Indian National Movement 05 05
Geography 05 05
Indian Economy 05 05
Indian Constitution & Public Administration 05 05
General Science 05 05
Elementary Arithmetic 05 05
General Hindi 05 05
General English 05 05
Logic & Reasoning 05 05
Current Affairs 10 10
General Awareness 10 10
Analysis of Hindi Unread Passage - 2 Passages 10 10
Graph Interpretation - 2 Graphs 10 10
Table Interpretation & Analysis - 2 Tables 10 10
Total 100 Questions 100 Marks

UP PET Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download UP PET Admit Card 2023)

  1. PET Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिख रहे ‘Important Announcement’ सेक्शन के PET Admit Card पर क्लिक करें.
  3. अब रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर और कैप्चा कोड डालकर Download Admit Card पर क्लिक कर दें.
  4. स्क्रीन पर UP PET Admit Card ओपन हो जाएगा.
  5. Print पर क्लिक करके UP PET Admit Card Download कर लें.

UP PET 2023 Guidelines: परीक्षार्थी को इन नियमों का करना होगा पालन

  1. परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर पहूंच जाना है, ताकि रिपोर्टिंग समय पर की जा सके.
  2. परीक्षा शुरू होने के आधा (1/2) घण्टा पहले परीक्षा केंद्र का मुख्य प्रवेशद्वार बंद कर दिया जाएगा.
  3. परीक्षा शुरू होने के पश्चात किसी भी सूरत में अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा.
  4. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की सुरक्षा जांच होंगी.
  5. अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र और अपनी फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे-आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ मतदाता पहचान पत्र की मूल प्रति तथा एक छाया प्रति अपने साथ ले जानी होगी.
  6. नवीनतम पासपोर्ट साइज की दो फोटो जिसके पीछे अभ्यर्थी का नाम व रोल नंबर लिखा हो, उसे लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना अनिवार्य है.
  7. अभ्यर्थी नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन लेकर ही परीक्षा कक्ष में जा सकता है.
  8. अभ्यर्थी किसी भी तरह का कैलकुलेटर, मोबाईल फोन/ब्लूटूथ डिवाइस, आईपैड, पैन ड्राईव, हार्ड डिस्क, डेटा कार्ड, किसी भी तरह की हाथ की घड़ी, कोई इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या तार परीक्षा कक्ष में नहीं ले जा सकता है. यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वर्जित सामग्री मिलती है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी । 
  9. अभ्यर्थी ओएमआर शीट पर अपना अनुक्रमांक व पंजीयन संख्या, परीक्षा केन्द्र कोड (05 अंकों का), प्रश्न पुस्तिका क्रमांक, परीक्षा तिथि व पाली आदि सभी प्रविष्टियों को सावधानीपूर्वक काले/नीले बॉल पॉइंट पेन से भरेंगे.

UP PET 2023 Validity

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा यानि पीईटी की वैलिडिटी रिजल्ट जारी होने की तिथि से 1 साल तक रहती है. पीईटी 2023 की भी वैलिडिटी रिजल्ट जारी होने के बाद 1 साल तक रहेंगी.

UP PET Admit Card 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01 August 2023
Application Last Date 30 August 2023
Correction Last Date 06 September 2023
Exam Date 28-29 October 2023
Admit Card Release Date 19 October 2023

UP PET Admit Card 2023 Important Links

Important Links
UPSSSC Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Exam Date Notice PDF Download
Admit Card Download Click Here
Telegram Channel Join Now

Question About UP PET Admit Card 2023

Q. UP PET Admit Card 2023 Release Date Kya Hai?

Ans. पीईटी का एडमिट कार्ड 19 अक्टूबर 2023 को यूपीएसएसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिलीज हुआ है.

Q. UP PET Admit Card 2023 Kaise Nikale?

Ans. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड UPSSSC Official Website- upsssc.gov.in से निकाल सकते है.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment