RPSC RAS Pre Score Card 2023 Out: यहां से चेक करें आरपीएससी आरएएस का स्कोर कार्ड

RAS 2023 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आरएएस भर्ती की प्रांरभिक परीक्षा का रिजल्ट (RPSC RAS Result 2023) 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज कर दिया गया था. वहीं आज 23 अक्टूबर 2023 को आरएएस प्रीलिम्स का स्कोर कार्ड रिलीज हो गया है. आरएएस प्रांरभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर अपलोड किया गया है. परीक्षार्थी अपना स्कोर कार्ड (RPSC RAS Score Card) रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से चेक कर सकते है. स्कोर कार्ड चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दे दिया गया है.

RPSC RAS Score Card 2023 Direct Link

RPSC RAS Result 2023 Direct Link

राज्य में आरपीएससी द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा (RAS Pre Exam) का आयोजन 01 अक्टूबर, रविवार को किया गया था. परीक्षा का समय सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक था. वहीं आपको बता दें कि रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की गई है. जिसका भी डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.

RPSC RAS Final Answer Key 2023 Direct Link

प्रदेश में आरएएस की इस भर्ती परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों के लिए कुल 972 पदों पर भर्ती की जाएगी. पूर्व में 905 पदों पर भर्ती की जानी सुनिश्चित की गई थी. इस साल आरएएस की परीक्षा हेतु आरपीएससी को 06 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं. आरएएस की यह चयन परीक्षा तीन चरणों में करवाई गई थी. इस परीक्षा में 4,57,957 अभ्यर्थी शामिल हुए. इस प्रकार 65.71 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई. जो अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) में सफल हुए है, उन्हें मुख्य परीक्षा (Mains Exam) में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. इसके बाद साक्षात्कार (Interview) देना होगा. प्रारंभिक परीक्षा कुल 200 अंकों की थी, जिसमें सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान से जुड़े सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे. वहीं आरएएस की मुख्य परीक्षा में वर्णात्मक प्रश्नों के 4 पेपर होंगे. पहले तीन पेपर में सामान्य अध्ययन के प्रश्न होंगे, जबकि चौथे पेपर में हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के प्रश्न होंगे.

राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) आरएएस भर्ती परीक्षा के तहत राज्य सेवाओं के लिए 491 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पदों पर नियुक्ति देगा. राजस्थान राज्य सेवा परीक्षा 491 पदों हेतु आयोजित होंगी, जिसमें सामान्य वर्ग के 185 पद आरक्षित है. वहीं ओबीसी के 104 पद, एमबीसी के 27, एससी के 72, एसटी के 56 और ईडब्ल्यूएस के 47 पद आरक्षित है. इसी प्रकार राजस्थान अधीनस्थ सेवा के 481 पदों में से सामान्य कैटेगरी के लिए 194 पद, ओबीसी के 85, एमबीसी के 26, एससी के 73, एसटी के 54 और ईडब्ल्यूएस हेतु 49 पद आरक्षित रखे हुए हैं.

RAS Score Card 2023 Kaise Dekhe (How To Check RAS Score Card 2023)

  1. RAS Score Card Check करने हेतु सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर दिख रहे News And Events सेक्शन के RAS Marks ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. अगले पेज में RAS Marks Link पर प्रेस कर दें.
  4. अब रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Submit करें.
  5. स्क्रीन पर RAS Prelims Score Card ओपन हो जाएगा.

RAS Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check RAS Result 2023)

  1. RAS Exam Result Download करने के लिए पहले ऑफिसियल वेबसाइट-rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Important Links’ सेक्शन में ‘Result’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. उसके बाद अगले पेज में ‘Result for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam (PRE) 2023’ के लिंक पर क्लिक करें.
  4. RPSC RAS Pre Exam Result स्क्रीन पर ओपन जाएगा.
  5. RAS Result PDF में अपना रोल नंबर सर्च कर लें.

RPSC RAS Result 2023 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 01-07-2023
Application Last Date 31-07-2023
Exam Date 01-10-2023
Exam City Release Date 24-09-2023
Admit Card Release Date 28-09-2023
Answer Key Release Date 01-10-2023
Result Release Date 20-10-2023
Final Answer Key Release Date 20-10-2023
Mains Exam Date 27-28 January 2023
Score Card Release Date 23-10-2023

RPSC RAS Result 2023 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notifocation PDF Download
Vacancy Increased Notice PDF Download
Prelims Result Click Here
Final Answer Key Click Here
Mains Exam Date Notice Click Here
Score Card Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About RPSC RAS Result 2023

Q. RPSC RAS Prelims Result 2023 Kab Aayega?

Ans. RAS Pre Result 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो गया है.

Q. RPSC RAS Prelims Score Card 2023 Kab Aayega?

Ans. RAS 2023 Score Card आज 23 अक्टूबर 2023 को जारी हो गया है.

Q. RPSC RAS Prelims Result 2023 Kaise Dekhe?

Ans. RAS Pre Result Check अधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in से करें.

Q. RPSC RAS Final Answer Key 2023 Kab Aayegi?

Ans. RAS Pre Final Answer Key आज 20 अक्टूबर को रिलीज हो गई है.

Q. RPSC RAS Mains Exam Date Kya Hai?

Ans. RAS Mains Exam 27 और 28 जनवरी 2023 को होगा.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment