JSSC CGL Admit Card 2024 Download Link at jssc.nic.in: यहां से जेएसएससी सीजीएल का प्रवेश पत्र डाउनलोड करें

JSSC CGL Admit Card 2024: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) द्वारा जेएसएससी सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 यानि सीजीएल एग्जाम 2023 का एडमिट कार्ड (JSSC CGL Admit Card) 21 जनवरी 2024 को 28 जनवरी की परीक्षा का जारी कर दिया गया था. आज 28 जनवरी 2024 को 4 फरवरी 2024 की परीक्षा का एडमिट कार्ड (JSSC CGL Admit Card) जारी हुआ है. जेएसएससी सीजीएल एग्जाम एडमिट कार्ड (Jharkhand CGL Admit Card 2024) अधिकारिक वेबसाइट (JSSC CGL Admit Card 2024 Official Website)- jssc.nic.in पर अपलोड हुआ है. कैंडिडेट्स की सुविधा के लिए हमारें द्वारा नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करनें का डायरेक्ट लिंक दे दिया गया है.

JSSC CGL Admit Card 2024 Direct Link

झारखंड सीजीएल एग्जाम का एडमिट कार्ड (JSSC CGL Exam 2024 Admit Card) उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की सहायता से डाउनलोड (JSSC CGL 2024 Admit Card Download) कर पाएंगे. रजिस्ट्रेशन नंबर कैंडिडेट को याद नहीं होने पर इसे पुनः प्राप्त कर सकते है. फॉरगॉट रजिस्ट्रेशन नंबर पर क्लिक करकें रजिस्ट्रेशन नंबर दुबारा प्राप्त कर सकते है. फॉरगॉट रजिस्ट्रेशन नंबर (JSSC CGL Registration Number Forgot) दुबारा प्राप्त करनें के लिए फॉर्म में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत होगी.

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के प्रवेश-पत्र (Jharkhand CGL Exam Admit Card 2024) में एग्जामिनेशन डेट, एग्जामिनेशन सिटी, सेंटर कोड, सेंटर नेम और सेंटर एड्रेस लिखा होगा. वहीं एग्जाम टाइम, रिपोर्टिंग टाइम और गेट क्लोजिंग टाइम की जानकारी भी एडमिट कार्ड (CGL Admit Card) में लिखी होगी. इन सबके अलावा रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, कैंडिडेट नेम, फादर नेम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, पोस्ट नेम और एग्जाम गाइड लाइन भी एडमिट कार्ड (JSSC Admit Card 2024) में अंकित रहेगी.

झारखंड सीजीएल एग्जाम का आयोजन राज्य के सभी जिलों में 28 जनवरी और 4 फरवरी 2024 को किया जाएगा. ऑफलाइन मोड में प्रत्येक दिन 3 पाली में परीक्षा होगी. प्रथम पाली का समय सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे का रहेगा. फर्स्ट शिफ्ट में भाषा ज्ञान का पेपर होगा. द्वितीय पाली में चिन्हित जनजातिय एवं क्षेत्रीय भाषा का पेपर होगा, जिसका समय 11.30 बजे से 01.30 बजे तक का रहेगा. तृतीय पाली में सामान्य ज्ञान का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

सेंटर पर रिपोर्टिंग करने का समय प्रातः 7.00 बजे का रहेगा. वहीं सेंटर का मैन गेट क्लोजिंग टाइम 8.00 बजे का रहेगा. 8 बजे के बाद किसी भी उम्मीदवार को सेंटर में प्रवेश नहीं मिलेगा.

Exam Schedule
Paper Shift Exam Time
Paper 1 1st Shift 08:30 AM To 10:30 AM
Paper 2 2nd Shift 11:30 AM To 01:30 PM
Paper 3 3rd Shift 03:00 PM To 05:00 PM

JSSC CGL Admit Card 2024 Kaise Download Kare (How To Download JSSC CGL Admit Card 2024)

  1. JSSC CGL Admit Card 2024 Download करनें के लिए सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट- jssc.nic.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर Important Links सेक्शन के Admit Card विकल्प पर प्रेस करें.
  3. अब Admit Card Link for JGGLCCE-2023 पर प्रेस करें.
  4. यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और कैप्चा कोड भरकर Login करें.
  5. अगले पेज में Admit Card पर प्रेस करें.
  6. स्क्रीन पर JSSC CGL Admit Card 2024 ओपन हो जाएगा.

JSSC CGL Registration Number 2024 Reset Kaise Kare (How To Reset JSSC CGL Registration Number 2024)

  1. JSSC CGL Forgot Registration Number होने पर उसे पुनः प्राप्त करनें के लिए सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट- jssc.nic.in पर जाएं.
  2. अब Apply Online सेक्शन पर क्लिक करकें JSSC CGL 2023 पर क्लिक करें.
  3. यहां Forgot Registration No. पर क्लिक करें.
  4. फिर मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड भरकर Get Registration No. पर क्लिक करें.
  5. Jharkhand CGL Registration No. आपको एसएमएस या ईमेल के जरिए मिल जाएंगे.

JSSC CGL Admit Card 2024 Kab Aayega ? JSSC CGL Admit Card Date

झारखंड सीजीएल एग्जाम के परीक्षार्थी अपने एडमिट कार्ड (JSSC CGL Admit Card) का बेसब्री से इंतजार कर रहें है. जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का प्रवेश-पत्र (JSSC CGL Admit Card 2024) आज 21 जनवरी 2024 को जारी कर दिया गया है. सीजीएल एडमिट कार्ड रिलीज डेट (JSSC CGL Admit Card Release Date) 21 जनवरी है. हालांकि केवल 21 जनवरी 2024 को एडमिट कार्ड (JSSC CGL 2024 Admit Card) उनका जारी हुआ है, जिनकी परीक्षा 28 जनवरी को है. 4 फरवरी की परीक्षा का एडमिट कार्ड (Jharkhand CGL Admit Card) 28 जनवरी 2024 को रिलीज किया गया है.

JSSC CGL Recruitment 2023 Exam Pattern

जेएसएससी सीजीएल एग्जाम में कुल 3 पेपर होंगे. प्रथम पेपर में 120 प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी के रहेंगे. पेपर 1 में हिंदी के 60 और इंग्लिश के भी 60 ही प्रश्न होंगे. द्वितीय पेपर में कैंडिडेट द्वारा चिन्हित जनजातिय एवं क्षेत्रीय भाषा- हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संथाली, बंगला, मुण्डारी (मुण्डा), हो, खड़िया, कुडुख (उरांव), कुरमाली, खोरठा, नागपुरी, पंचपरगनिया, उड़िया, संस्कृत में से एक के 100 प्रश्न होंगे, तृतीय प्रश्न-पत्र में 150 प्रश्न कुल होंगे. इसमें सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न, विज्ञान के 20 प्रश्न, गणित के 20 प्रश्न, मानसिक क्षमता जांच के 20 प्रश्न, कंप्यूटर ज्ञान के 20 प्रश्न और झारखंड सामान्य ज्ञान के 40 प्रश्न होंगे.

तीनों ही पेपर के सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप रहेंगे. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर कैंडिडेट्स को 3 अंक मिलेंगे. नेगेटिव मार्किंग भी एग्जाम (JSSC CGL Negative Marking) पेपर में रहेंगी. किसी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर कैंडिडेट को प्राप्त अंक में से 1 अंक काटा जाएगा.

  • Exam Mode: Offline (OMR Based)
  • Exam Type: Objective (MCQs)
  • Total Paper: 3
  • Total Questions: 120 Questions in Paper 1, 100 Questions in Paper 2 And 150 Questions in Paper 3
  • Total Marks: 360 Marks in Paper 1, 300 Marks in Paper 2 And 450 Marks in Paper 3
  • Time Duration: 2 Hours for Each Paper
  • Negative Marking: 1 Mark
JSSC CGL Exam Pattern 2023
Subject No. of Questions No. of Marks
Paper 1
Hindi Language 60 180
English Language 60 180
Total 120 360
Paper 2
Tribal And Regional Language 100 300
Total 100 300
Paper 3
General Studies 30 90
Science 20 60
Mathematics 20 60
Mental Ability Test 20 60
Computer Knowledge 20 60
Jharkhand General Knowledge 40 120
Total 150 450

JSSC CGL Recruitment 2023 Details

जेएसएससी सीजीएल भर्ती 2023 के जरिए कुल 2025 पदों को भरा जाएगा. इसमें रेगुलर वैकेंसीज 2017 और बैकलॉग वैकेंसीज 8 है. भर्ती में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 863 पद, कनीय सचिवालय सहायक रेगुलर वैकेंसीज के 335 पद, कनीय सचिवालय सहायक बैकलॉग वैकेंसीज के 8 पद, श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के 182 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के 5 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के 195 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के 252 पद और अंचल निरीक्षक सह-कानूनगो के 185 पद है.

JSSC CGL Recruitment 2023
Post Name No. of Post
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 863
कनीय सचिवालय सहायक 335 (रेगुलर वैकेंसीज) + 8 (बैकलॉग वैकेंसीज)
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी 182
प्लानिंग असिस्टेंट 5
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी 252
अंचल निरीक्षक सह-कानूनगो 185
Total 2025

JSSC CGL Recruitment 2023 Selection Process

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 की चयन प्रक्रिया कुल 2 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम फेज में ऑफलाइन मोड में परीक्षा होगी. परीक्षा में कुल 3 पेपर होंगे. द्वितीय फेज में मेरिट लिस्ट जारी कर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया आयोजित होगी. मेरिट लिस्ट पेपर 2 और 3 में मिलें अंको के आधार पर तैयार होगी. मेरिट लिस्ट में पेपर 1 के अंक नहीं जोड़े जाएंगे.

  • Phase 1: Written Exam
  • Phase 2: Document Verification

JSSC CGL Admit Card 2024 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 20-06-2023
Application Last Date 03-08-2023
Correction Date 08-09 August 2023
Exam Date 28 January And 04 February 2024
28 January Exam Admit Card Release Date 21-01-2024
04 February Exam Admit Card Release Date 28-01-2024

JSSC CGL Admit Card 2024 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Regular Vacancies
Backlog Vacancies
Exam Date Notice PDF Download
Rejection List PDF Download
Admit Card Notice PDF Download
Forgot Registration Number Click Here
Admit Card Click Here
Exam Cancelled Notice PDF Download
Telegram Channel Join Now

Questions About JSSC CGL Admit Card 2024

Q. JSSC CGL Admit Card 2024 Kab Aayega?

Ans. JSSC CGL Admit Card 28 जनवरी की परीक्षा का 21 जनवरी 2024 को तथा 4 फरवरी की परीक्षा का 28 जनवरी को जारी हुआ है.

Q. JSSC CGL Admit Card 2024 Download Kaise Kare?

Ans. JSSC CGL Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- jssc.nic.in से करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment