ICAR IARI Assistant Result 2023: यहां से चेक करें आईएआरआई असिस्टेंट का रिजल्ट | IARI Assistant Result Link

ICAR IARI Result 2023 Direct Link: इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टिट्यूट ने असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आज 3 फरवरी को घोषित कर दिया हैं. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा ICAR Assistant Pre Result 2023 अधिकारिक वेबसाइट- iari.res.in पर अपलोड किया गया हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट (IARI Result 2022) यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों की सुविधा हेतु हमनें रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक (ICAR IARI Result Direct Link) नीचे दे दिया हैं.

IARI Assistant Result 2023 Link

ICAR IARI Assistant के लिए उम्मीदवारों ने 7 मई 2022 से 25 जून 2022 तक आवेदन किया था. इसकी सीबीटी मोड में प्रारंभिक परीक्षा 29 जुलाई को आयोजित की गई थी. परीक्षा में नकल रोकने हेतु भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. प्रत्येक एग्जाम हॉल में सीसीटीवी लगाएं गए थे. वहीं एग्जाम सेंटर पर उम्मीदवारों को परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए गए थे, ताकि अभ्यर्थी की गहन तलाशी ली जा सकें और यह सुनिश्चित किया जा सकें कि अभ्यर्थी अपने साथ कोई प्रतिबंधित वस्तु न लाया हो. फिलहाल आज इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया हैं. परीक्षा परिणाम के साथ ही कैंडिडेट्स का इन्तजार खत्म हो चुका हैं.

आईसीएआर और आईएआरआई द्वारा इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट के कुल 567 पदों को भरा जाएगा. इसमें ICAR हेडक्वार्टर Assistant के 52 पद, ICAR Institute Assistant के 479 पद और KVKs Assistant के 36 पद शामिल हैं.

ICAR Headquarter Assistant 52
ICAR Institute Assistant 479
KVKs Assistant 36
Total 567 Posts

ICAR IARI Result 2023 Kaise Dekhe (How To Check ICAR IARI Result 2023)

  1. ICAR IARI Result Check करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट- iari.res.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर आ रहे IARI Result पर क्लिक करें.
  3. अब User ID और Password डालकर Login करें.
  4. फिर Result सेक्शन को सेलेक्ट करें.
  5. स्क्रीन पर ICAR IARI Assistant Result ओपन हो जाएगा.

ICAR IARI Assistant 2022-23 Selection Process

कृषि अनुसंधान की असिस्टेंट भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया 4 चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में प्रीलिम्स परीक्षा, द्वितीय चरण में मेंस एग्जाम, तृतीय चरण में स्किल टेस्ट और चतुर्थ चरण में फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Skill Test- Computer Proficiency Test (CPT)
  • Final Merit List

ICAR IARI Assistant Mains Exam Pattern 2023

  • Exam Mode: Offline
  • Total Paper in Mains Exam: 2

मेंस एग्जाम में 2 पेपर होंगे. दोनों पेपर प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए देने अनिवार्य हैं. पेपर 1 ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, जबकि पेपर 2 डिस्क्रिप्टिव टाइप रहेगा.

Paper 1 Exam Pattern

  • Exam Type: Objective
  • Total Questions: 150
  • Total Marks: 200
  • Time Duration: 2 Hours
  • Negative Marking: 1/3 Marks
  • Topic: Quantitative Abilities (50 Q./100 Marks), English Language & Comprehension (100 Q./100 Marks)

Paper 2 Exam Pattern

  • Exam Type: Descriptive
  • Total Marks: 100
  • Exam Language: Hindi or English
  • Time Duration: 1 Hours
  • Topic: Writing of Essay/ Precis/ Letter/ Application etc.

ICAR IARI Assistant 2022-23 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 07-05-2022
Application Last Date 25-06-2022
Correction Date 29 June to 1 July 2022
Exam Date 29-07-2022
Admit Card Release Date 26-07-2022
Result Release Date 03-02-2023

ICAR IARI Assistant 2022-23 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification PDF Download
Result Link Click Here
Telegram Channel Join Now

Questions About ICAR IARI Assistant Result 2023

Q. ICAR IARI Assistant Result Kab Aayega?

Ans. ICAR IARI Assistant Result आज 3 फरवरी को घोषित कर दिया गया हैं.

Q. ICAR IARI Assistant Result Kaise Check Kare?

Ans. ICAR IARI Result ऑफिसियल वेबसाइट- iari.res.in पर जाकर चेक करें.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment