Indian Navy Agniveer Admit Card 2023 Download: यहां से डाउनलोड करें इंडियन नेवी का एडमिट कार्ड

Indian Navy Admit Card 2023: इंडियन नेवी ने SSR और MR भर्ती का प्रवेश पत्र (Navy SR MR Admit Card) जारी कर दिया है. नेवी अग्निवीर एडमिट कार्ड (Indian Navy Admit Card) अधिकारिक वेबसाइट- agniveernavy.cdac.in पर अपलोड किया गया है. इंडियन नेवी एसएसआर और एमआर का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड (Navy Agniveer Admit Card) ईमेल आईडी और पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर पाएंगे. कैंडिडेट्स की सुविधा हेतु हमनें नीचे प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक (Indian Navy SR MR Admit Card Link) दे दिया है..

Navy Admit Card 2023 Download Link

इंडियन नेवी द्वारा एसएसआर और एमआर की भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 से 9 जनवरी 2023 तक किया जाएगा. परीक्षा के सफल आयोजन हेतु देशभर में एग्जाम सेंटर का गठन किया गया हैं. वहीं परीक्षा में नकल रोकने हेतु प्रत्येक एग्जाम हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं. उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड ने सख्त निर्देश दिए है कि वह एग्जाम सेंटर पर परीक्षा के निर्धारित समय से ढाई घंटा पूर्व उपस्थित होंगे, क्योकिं परीक्षा से आधा घंटा पूर्व एग्जाम सेंटर का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. एग्जाम हॉल में अभ्यर्थी को कोई भी वस्तु अन्य उम्मीदवार के साथ साझा करने की मनाही रहेगी.

Indian Navy Admit Card 2023 Kaise Download Kare (How To Download Indian Navy Admit Card 2023)

  1. Navy Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले- agniveernavy.cdac.in पर जाएं.
  2. अब Login पर प्रेस करें.
  3. यहां ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Login करें.
  4. फिर Download Hall Ticket पर प्रेस करें.
  5. Navy Admit Card Download हो जाएगा.
Share to Your Friends Also

Leave a Comment