UKPSC Patwari Lekhpal Re-Exam Admit Card 2023: उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड @ukpsc.net.in

Uttarakhand Patwari Lekhpal Admit Card 2023: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) द्वारा रद्द की गई पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र (Uttarakhand Patwari Admit Card 2023) और लेखपाल भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र (Uttarakhand Lekhpal Admit Card 2022) आज 2 फरवरी को जारी कर दिया जा चुका हैं. UKPSC Patwari Lekhpal Admit Card उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट- ukpsc.net.in पर अपलोड किए गए हैं. भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ईमेल आईडी, पासवर्ड या एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या फिर स्वयं का नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ फिल करके अपने Uttarakhand Patwari Admit Card और Uttarakhand Lekhpal Admit Card डाउनलोड कर पाएंगे. UKPSC की तरफ से एडमिट कार्ड रिलीज होने के उपरांत नीचे दिया Uttarakhand Patwari Lekhpal Admit Card Download Link भी एक्टिव हो गया हैं. अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक से अपना एडमिट कार्ड (Patwari Lekhpal Admit Card) सुगमता पूर्वक डाउनलोड कर सकते हैं. आज 20 फरवरी को पटवारी लेखपाल की ऑफिसियल उत्तर कुंजी जारी कर दी गई हैं. जिन अभ्यर्थियों को आंसर की चेक करनी है, वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक करकें अपनी आंसर की देख सकते हैं.

Uttarakhand Patwari Lekhpal Answer Key 2023 Direct Link

Uttarakhand Patwari Lekhpal Admit Card 2023 Direct Link

UKPSC Patwari / Lekhpal Admit Card 2023 Link
Link 1 Name Wise
Link 2 Application No. Wise
Link 3 Login Wise

उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल भर्ती की पुनः परीक्षा यूकेपीएससी 12 फरवरी 2023 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित करवाएगा. उत्तराखंड के 13 जनपदों में पटवारी और लेखपाल भर्ती (Uttarakhand Patwari Lekhpal Recruitment) के सफल आयोजन हेतु एग्जाम सेंटर गठित किए जाएंगे. प्रत्येक एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी की हर गतिविधि पर नजर सीसीटीवी द्वारा रखी जाएगी, चूंकि 8 जनवरी को आयोजित हुआ पटवारी लेखपाल पेपर सुरक्षा कारणों के चलते लीक हो गया था, जिसे अब पुनः आयोजित किया जा रहा हैं. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप 100 प्रश्न 100 अंक के होंगे. पेपर में हिंदी. सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन व उत्तराखंड की विविध जानकारियों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर हल करने हेतु 2 घंटे का अधिकतम समय दिया जाएगा.

UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Pattern 2022-23

  • Total Questions : 100 Q.
  • Total Marks : 100 Marks.
  • Time Duration : 2 Hours.
  • Negative Marking : 0.25 Marks.
  • Topic : Hindi, India GK & GA and Uttarakhand GK.

UKPSC Patwari / Lekhpal Syllabus 2022-23

  • सामान्य हिंदी : 20 प्रश्न.
  • सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन : 40 प्रश्न.
  • उत्तराखंड से संबंधित विविध जानकारियां : 40 प्रश्न.

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन में सामान्य बुद्धि परिक्षण और मानसिक योग्यता, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, राज्य, राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयकि घटनाएं और कंप्यूटर की मुलभूत जानकारी टॉपिक शामिल है.

UKPSC Patwari / Lekhpal Vacancy 2022-23 Detail

उतराखंड पटवारी और लेखपाल भर्ती के जरिए कुल 563 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इसमें Uttarakhand Patwari के 391 और Uttarakhand Lekhpal के 172 पद भरे जाएंगे. उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल के लिए 14 अक्टूबर से 4 नवंबर तक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे. आवेदन फॉर्म सभी वर्ग उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क थे. उत्तराखंड पटवारी के लिए 21 से 28 वर्ष के उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि उत्तराखंड लेखपाल हेतु 21 से 35 वर्ष के कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. ओबीसी, एससी, एसटी और भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट भी दी गई थी. उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल के लिए स्नातक पास देश के सभी राज्यों के युवाओं ने आवेदन किया है.

UKPSC Patwari / Lekhpal Vacancy 2022 District Wise
District Name Patwari Posts Lekhpal Posts
Almora 50 --
Bageshwar 18 --
Chamoli 26 --
Champawat 26 01
Dehradun 09 38
Nainital 27 26
Pauri Garhwal 79 --
Pithoragarh 38 --
Rudra Prayag 13 --
Tehri Garhwal 45 --
Uttar Kashi 60 --
Haridwar -- 51
Udham Singh Nagar -- 56
Total 391 172

Uttarakhand Patwari Admit Card Kaise Nikale (How To Download UKPSC Patwari Admit Card 2023)

  1. UKPSC Patwari Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले- ukpsc.net.in पर विजिट करें.
  2. होम पेज पर आ रहे ‘Admit Card for Revenue Sub Inspector’ पर क्लिक करें.
  3. अब स्क्रीन पर दिखाई दे रहे 3 विकल्प में से एक का चयन करें.
  4. फिर मांगी गई जानकारी भरकर ‘Login’ कर दें.
  5. अगले पेज में ‘Admit Card’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  6. UKPSC Patwari Admit Card स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  7. ‘Print’ पर प्रेस करके UKPSC Patwari Admit Card Download 2023 कर लें.

Uttarakhand Lekhpal Admit Card Kaise Nikale (How To Download UKPSC Lekhpal Admit Card 2023)

  1. Uttarakhand Lekhpal Exam Admit Card Download करने के लिए UKPSC की ऑफिसियल वेबसाइट- ukpsc.net.in पर जाएं.
  2. होम पेज पर ‘Admit Card for Revenue Sub Inspector (Patwari / Lekhpal) Exam- 2022’ पर क्लिक कर दें.
  3. अब 3 विकल्प में से 1 विकल्प का चयन करें.
  4. अगले पेज में मांगी जा रही जानकारी फिल करके लॉग इन करें.
  5. फिर ‘Admit Card’ विकल्प पर प्रेस कर दें.
  6. Uttarakhand Lekhpal Admit Card 2023 स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.
  7. ‘Print’ पर प्रेस करके UKPSC Lekhpal Admit Card Download कर लें.

Uttarakhand Patwari Lekhpal Exam 2023 Guide Line

  • UKPSC Patwari Lekhpal Admit Card आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट- ukpsc.net.in से डाउनलोड कर लेवें. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग डाक या अन्य किसी भी माध्यम से अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड प्रेषित नही करेगा.
  • यदि किसी अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आती है तो वह इन समस्याओं के निवारण हेतु आयोग की ईमेल पर सम्पर्क कर सकते है.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 4 विकल्प (उत्तर) है. अभ्यर्थी द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए 1 गलत उत्तर के लिए संबंधित प्रश्न हेतु निर्धारित अंको का एक चौथाई अंक (0.25 Marks) दंड रूप में काटा जाएगा.
  • यदि किसी भी अभ्यर्थी द्वारा कोई प्रश्न हल नही किया जाता है, तो इस प्रश्न के लिए कोई अंक नही काटा जाएगा.
  • लिखित परीक्षा में कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार के गणना संबंधी उपकरण का प्रयोग वर्जित है.
  • परीक्षा केंद्र परिसर में परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को फोटो कैमरा, मोबाइल फोन, पेजर, स्कैनर पेन अथवा अन्य किसी प्रकार के संचार यंत्र, ब्लूटूथ डिवाइस, किसी भी प्रकार की घडी अथवा अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रयोग की अनुमति नही है.
  • कोई भी अभ्यर्थी किसी भी अन्य अभ्यर्थी के पेपरों से न तो नकल करेगा और न ही अपने पेपरों से नकल कराएगा.
  • सभी अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में अपनी उत्तर पुस्तिका के निर्धारित स्थान पर अपने अंगुठे का निशान (पुरुष अभ्यर्थी बाएं अंगुठे का निशान और महिला अभ्यर्थी दाएं अंगूठे का निशान) अवश्य अंकित करेंगे.
  • अभ्यर्थियों को निर्देशित किया जाता है कि वे परीक्षा से डेढ़ घंटे पहले किसी भी दशा में परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर पहुंच जाए, जहां प्रत्येक अभ्यर्थी की सघन तलाशी ली जाएगी तथा प्रत्येक अभ्यर्थी की उसके प्रवेश-पत्र के साथ वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
  • परीक्षा हॉल में प्रवेश करने हेतु मुद्रित प्रवेश पत्र के साथ आवेदन पत्र में उल्लेखित फोटो पहचान पत्र की प्रति साथ लाएं.
  • प्रत्येक सत्र में परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 20 मिनट पहले परीक्षा हॉल में प्रवेश करें. परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ओएमआर- उत्तर पत्रक / प्रश्न पुस्तिका उपलब्ध करा दी जाएगी.

Uttarakhand Patwari Physical Test Details

पुरुष अभ्यर्थियों को 60 मिनट में 7 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.5 किलोमीटर दौड़ लगानी होगी. वहीं पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 168 सेमी और सीना फुलाव के साथ 84 सेमी होना चाहिए. इसी प्रकार महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम हाइट 152 सेमी और वजन 45 किलोग्राम होना चाहिए. पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को सीने और हाइट में 5 सेंटीमीटर की छूट मिलेगी.

Uttarakhand Patwari Physical Test
Running Male 7 Km in 60 Minutes
Female 3.5 Km in 35 Minutes
Height Male 168 cm
Female 152 cm
Chest Male 79-84 cm
Female --
Weight Male --
Female 45 Kg

Uttarakhand Lekhpal Physical Test Details

लेखपाल फिजिकल में दौड़ होगी. पुरुष अभ्यर्थियों को 7 किलोमीटर रेस 1 घंटे में पूरी करनी होगी, जबकि महिला कैंडिडेट्स को 3.5 किलोमीटर दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी.

Uttarakhand Lekhpal Physical Test
Running Male 7 Km in 60 Minutes
Female 3.5 Km in 35 Minutes

Uttarakhand Patwari Lekhpal 2022-23 Important Dates

Important Dates
Application Start Date 14-10-2022
Application Last Date 04-11-2022
Exam Date 08-01-2023
Admit Card Release Date 29-12-2022
Re-Exam Date 12-02-2023
Re-Exam Admit Card Release Date 02-02-2023
Answer Key Release Date 20-02-2023
Result Release Date Notify Soon

Uttarakhand Patwari Lekhpal 2022-23 Important Links

Important Links
Official Website Click Here
Official Notification Click Here
Syllabus PDF Click Here
Re-Exam Notice PDF Download
Re-Exam Admit Card Download Name Wise
Application No. Wise
Login Wise
Answer Key PDF Download Click Here
Telegram Channel Join Now
Watch Video Click To View

Questions About Uttarakhand Patwari Lekhpal 2022-23

Q. Uttarakhand Patwari Admit Card Kaise Nikale?

Ans. UKPSC Patwari Admit Card Download ऑफिसियल वेबसाइट- ukpsc.net.in से करें.

Q. Uttarakhand Lekhpal Admit Card Kaise Nikale?

Ans. Uttarakhand Lekhpal Admit Card Download यूकेपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट- ukpsc.net.in से करें.

Q. UKPSC Patwari Salary Kya Hai?

Ans. Uttarakhand Patwari Salary लेवल 5 के तहत 29,200-92,300 रुपए प्रति माह देय होगी.

Q. UKPSC Lekhpal Salary Kya Hai?

Ans. Uttarakhand Lekhpal Salary लेवल 5 के जरिए 29,200-92,300 रुपए हर महीने मिलेगी.

Share to Your Friends Also

Leave a Comment